Posts

Showing posts from September, 2019

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*रिलायंस फाउंडेशन द्वारा मनाया गया स्वच्छता ही सेवा जागरूकता कार्यक्रम*

Image
                                                                                  (रामप्रताप वर्मन ) सलेहा -  स्वच्छता ही सेवा जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत रिलायंस फाउंडेशन पन्ना के तत्वाधान में जिले के ग्रामों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में जिले के गुनौर ब्लॉक के ग्राम साहूपुरा  सेल्हा पन्ना ब्लॉक के डडवरिया एवं अमसिल शाहनगर ब्लॉक के ग्राम नयागांव एवं पवई ब्लाक के ग्राम जुड़ा मडैयन एवं गोवर्दा मे ग्रामीणों एवं स्कूल के बच्चों के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सार्वजनिक स्थलों में ग्राम वासियों द्वारा साफ सफाई की गई इसके साथ ही स्कूलों में स्वच्छता से संबंधित चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया इसके पश्चात ग्रामों में स्कूली बच...

*कैसियर की मनमानी व अभद्रता पूर्ण रवैया से ग्राहक परेशान*

Image
                     शिकायतकर्ता - ग्राम पंचायत छिजौरा सचिव कौशलेंद्र चौरसिया 👉 ग्राम पंचायत सचिव ने शिकायती आवेदन देकर कैशियर अमित सौरव पर अभद्रता पूर्ण बात करने का लगाए आरोप 👉 भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा की सुर्खियों में रहने की आदत सी है (रामप्रताप वर्मन ) सलेहा -  भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा में कर्मचारियों के द्वारा ग्राहक से अभद्रता पूर्ण व्यवहार रखने व समय  पर कार्य न करना , ग्राहकों के 5 मिनट के कार्य में महीनों भटकाना , कई बार दस्तावेज मंगाना और सुर्खियों में रहने की तो जैसे इन्हें आदत सी पड़ गई है ऐसा ही एक मामला सामने आया है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा में पदस्थ कैसियर अमित सौरव के ऊपर अभद्रता पूर्वक बातें करने का आरोप ग्राम पंचायत छिजौरा सचिव कौशलेंद्र चौरसिया द्वारा लगाया गया है। ग्राम पंचायत छिजौरा सचिव कौशलेंद्र चौरसिया निवासी कटरा द्वारा बताया गया कि  मेरा भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा में 12 वर्षों से खाता संचालित है जिसका खाता क्रमांक 3038 1056 466 है वर्तमान में मेरा एटीएम कार्ड ...

*पिता ने अपनी पहली पत्नी की बच्ची को अपने ही खेत में दफनाया* ( सलेहा से रामप्रताप वर्मन )

Image
👉 मोहिनी आदिवासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत जांच के बाद खुलेगा राज 👉 पिता द्वारा 13 वर्षीय बच्ची को दफनाया       👉 बच्ची के मामा ने  बच्ची के पिता पर लगाए हत्या के आरोप 👉 15 सितंबर को बच्ची के मामा ने पुलिस से की शिकायत        👉 नायब तहसीलदार गुन्नौर तथा  एफेशियल टीम छतरपुर द्वारा 3 फुट गड्ढे से निकलवाया मासूम बच्ची का शव        👉 घटना से पूरे क्षेत्र में फैली दहशत 👉 मासूम बच्ची की मां का  8 साल पहले हुआ था निधन 👉 सलेहा समीपस्थ ग्राम पंचायत नचने के आदिवासी परिवार का मामला ( रामप्रताप वर्मन की खास रिपोर्ट ) सलेहा -    जनपद पंचायत गुनौर अंर्तगत ग्राम पंचायत नचने में मोहिनी आदिवासी पिता शिवचरण आदिवासी उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत नचने की संदिग्ध परिस्थितियों में दिनांक 14 सितम्बर को मौत हो गई।  जिसके शव को दफना दिया गया था जिसकी जानकारी उसके मामा मुन्ना आदिवासी पिता लल्ली आदिवासी उम्र 33 वर्ष निवासी झिंगोदर ने थाना सलेहा में आकर रिपोर्ट किया कि मेरी भांजी मोहन...

*थाना सलेहा ने किया अलग अलग अपराधों के पांच आरोपियों को गिरफ्तार*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) सलेहा  -  थाना सलेहा ने दो लोगों को बका लिए एवं तीन उपद्रियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिह परिहार को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति स्कूल आने जाने वाले बच्चो को आते जाते समय डरवाते धमकाते रहते है एवं छीटाकासी करते है । जो सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए निर्देशन पर टीम गठित कर दबिश देकर रेड कार्यवाही की गई जो सत्यम मिश्रा पिता रामकरण मिश्रा उम्र 19 साल निवासी भुलगवा एवं बृजेश कुमार मिश्रा पिता कृष्ण कुमार मिश्रा उम्र 24 साल निवासी भुलगवा के अवैध लोहे के एक एक बका लिए राहगीरो एवं बच्चो को डरवाते हुए पकड़े गए जिन्हे गिरफ्तार कर थाना में अपराध क्र 236/19, 237/19 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट की कायमी कर न्यायालय पन्ना भेजने की कार्यवाही की गई ।           एवं थाना सलेहा द्वारा असामाजिक तत्व फैलाने वाले एवं गाँव मे अशान्ति फैलाने वाले, शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है । आरोपीगण बाबू गौसाई पिता श्रीकेशन गौसाई उम्र 42 साल निवासी सथनिया, राजक...

*जनपद पंचायत गुनौर से लेकर ग्राम पंचायत छपरवारा तक भ्रष्टाचार की दुर्गंध*

Image
    *जिला के जवाबदार अधिकारियों की लचर व्यवस्था दबंगई से चल रहा कमीशन का दौर *जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत छपरवारा की अजीब कहानी                      *मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामवासी *ग्राम पंचायत छपरवारा के वासी भगवान भरोसे                 सलेहा -  सरपंच एवं सचिव की कार्यशैली संदेह के घेरे में ग्राम पंचायत छपरवारा  के पदाधिकारियों द्वारा जनता के साथ किया जा रहा छलावा ग्राम पंचायत के भ्रष्ट पदाधिकारी गरीब जनता का शोषण करने में जरा भी तरस नहीं खाते  जैसे पीएम आवास व शौचालय का जोरदार चल रही कमीशन खोरी हर गरीब से कमीशन खोरी का आलम जारी है ग्राम छपरवारा के सैकड़ों किसान भाई एवं मजदूर गरीबों ने जोर लगाते हुए भ्रष्ट सरपंच मुन्नी बाई चौधरी सचिव संदीप द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए यह कहा गया है कि सरपंच सचिव के द्वारा जोरदार कमीशन खाई जा रही है जो इंसान 10000 कमीशन सरपंच एवं सचिव को देता है उसी का आवास आता है एवं उसका काम होता है जो 10000 की कमीशन न...

*पति की दीर्घायु की कामना के लिए महिलाओं ने रखा व्रत*

Image
सलेहा -    हरितालिका व्रत को हरितालिका तीज या तीजा भी कहा  जाता है यह व्रत श्रवण मास के शुक्लपक्ष की तृतीय को हस्त नक्षत्र के दिन होता है इस दिन कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां गौरी शंकर की पूजा करती हैं विशेषकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में मनाया जाता है इसी तरह हमारे धार्मिक नगरी तीर्थ स्थल जैसे हीरा की नगरी कहे जाने वाले समूचे पन्ना जिले में मनाया जाने वाला यह त्यौहार करवा चौथ से भी कठिन माना जाता है क्योंकि जहां करवा चौथ में चांद दिखने के बाद ब्रिक तोड़ दिया जाता है वही इस व्रत में पूरे दिन  निर्जल व्रत किया जाता है और अगले दिन पूजन के पश्चात ही व्रत तोड़ा जाता है इस व्रत से जुड़ी एक मान्यता यह है कि इस व्रत को करने वाली स्त्रियां पार्वती जी के  समान  ही सुख पूर्वक पति रमण करके शिवलोक को जाती हैं सौभाग्यवती स्त्रियां अपने सुहाग को अखंड बनाए रखने और अविवाहित युवतियां मन मुताबिक वर पाने के लिए हरितालिका तीज का व्रत करती हैं सर्वप्रथम इस व्रत को माता पार्वती ने भगवान शिव शंकर के लिए रखा था इस दिन विशेष रूप से गौरी शंकर का ही पूजन किया जात...