Posts

Showing posts from July, 2020

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*विद्युत विभाग सलेहा की कार्यप्रणाली से तंग आकर सलेहा क्षेत्र के समाजसेवी , पंचायतकर्मी व आमनागरिकों ने कलेक्टर के नाम थाना एवं विद्युत विभाग कार्यालय में सौंपा ज्ञापन*

Image
(सलेहा - रामप्रताप वर्मन ) -    वर्तमान समय में कोरोना महामारी  से आम जनमानस झूझता नजर आ रहा है और ऊपर से आसमान कहर ढा रहा है सावन घटा छा रही है और उमस भरी गर्मी से नन्हे नन्हे बच्चे व इस भीषण गर्मी से कराह रहे हैं पंचायतों में बिजली से होने वाले सभी कार्य ठप पड़े रहते हैं बैंकों में होने वाले कार्य भी अवरुद्ध रहते हैं मगर इस बात की फिक्र विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कहां होती है बिजली का रोना आम जनमानस इस तरह से रो रहे हैं आंसू की जगह अब खून आने लगा है आम नागरिक अपना दुख दर्द करते हुए जगह जगह ज्ञापन देते हुए रोड पर उतरने व धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी बे दया , बे दर्द  हैं कि इन्हें किसी से कोई लेना देना नहीं है सिर्फ व सिर्फ कटौती से मतलब है। दिन में कितनी बार बिजली जाती है जिसकी कोई गिनती नहीं और तो और इन्हें रात को को भी चैन नही रात में भी इतनी विद्युत कटौती की जाती है कि छोटे छोटे बच्चे रात में सो तक नही पाते कभी कभी तो रात में ठिकाना ही नही लगता कि बिजली आएगी भी या नही यह सब अनिशिचत कालीन रहता है। और अगर बिजली आ भी गई...

*खूंटा गाड़ो जमीन जोतो आंदोलन जारी , नौ अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर होगा समापन - केपी सिंह बुन्देला*

Image
                                     केपी सिंह बुन्देला सलेहा/ आदिवासी वनवासी दलित अल्पसंख्यक महासंघ जिला पन्ना के प्रभारी एवं राष्ट्रीय खाद आपूर्ति विभाग मजदूर संघ पन्ना जिले के अध्यक्ष श्री के पी सिंह बुंदेला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वनाधिकार के तहत जो भी आदिवासी बनवासी 6 दिसंबर 2005 से वन भूमि में काबिज है 1 अगस्त से 9 अगस्त तक "खूंटा गाड़ो जमीन जोतो आंदोलन" करेंगे सभी आदिवासी संगठित हो श्री बुन्देला ने बताया कि उक्त आंदोलन आदिवासी बनवासी दलित अल्पसंख्यक महासंघ बुंदेलखंड के बैनर तले होगा। वन भूमि  में कब्जाधारी आदिवासी वनवासी अपनी कब्जे की भूमि में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर बखर में लगाकर जमीन जोतगें एवं शासन प्रशासन को संदेश देंगे कि जब तक हमारे पट्टे नहीं मिल जाते हम इसी तरह से हर वर्ष आंदोलन करते रहेंगे। श्री बुन्देला ने बताया कि उक्त आंदोलन की अवधि में जन जागरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा इस तरह का आंदोलन पन्ना जिले में  प्रत्येक वर्ष चलाया जाएगा और यह आंदोलन तब तक...