Posts

Showing posts from August, 2022

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*हुई सत्य की जीत, जिला प्रशासन गिरा उल्टे मुंह माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश अनुसार परमानन्द शर्मा को जनपद उपाध्यक्ष पद की दिलाई गई शपथ*

Image
हुई सत्य की जीत, जिला प्रशासन गिरा उल्टे मुंह माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश अनुसार परमानन्द शर्मा को जनपद उपाध्यक्ष पद की दिलाई गई शपथ* (आर पी बर्मन) न्यूज पन्ना / सलेहा :-   मध्य प्रदेश सहित पन्ना जिले की जनपद गुनौर निर्वाचन आयोग के तहत त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव संपन्न होने पर जिला, जनपद, पंच, सरपंच, के चुनाव करवाए गए थे जिसमें संघर्ष करते हुए जनपद सदस्य का चुनाव जनता जनार्दन के आशीर्वाद से परमानंद शर्मा ने जीत हासिल की तदुपरांत जनपद पंचायत गुनौर के उपाध्यक्ष पद पर नवनियुक्त कर प्रमाण पत्र दिया गया बाद इसके किन्ही कारण बस समस्याएं उत्पन्न  हुई और 1 दिन बाद दूसरे प्रत्याशी को भी जीत का प्रमाण पत्र दिया गया, जिस कारण मामला तूल पकड़ते हुए माननीय उच्च न्यायालय हाई कोर्ट जबलपुर पहुंच गया, जहां कानून ही कानून के कटघरे में जा खड़ा हुआ, यह बड़े अफसोस और चिंताजनक बात है, परंतु कहीं ना कहीं सत्य की विजय होती है और वह जीता जागता उदाहरण सामने आ गया, जहां दिनांक 24 अगस्त 2022 को परमानंद शर्मा निवासी कृषि उपज मंडी के सामने ग्राम सलेहा जिला पन्ना मध्य प्रदेश मैं विश्वास के तहत जीत हासि...