RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*खनिज संसाधन से प्रदेश के साथ जिले का विकास होगा - सचिव श्री परमार*


* इस प्रोजेक्ट से जिले के विकास के लिए नवीन मार्ग प्रशस्त होंगे - कलेक्टर

( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना -  प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा 05 जुलाई 2019 केा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 13 खनिज खण्डों को खनि पट्टा/समेकित अनुज्ञप्ति के रूप में चिन्हित कर नीलामी विज्ञप्ति (एनआईटी) जारी की गयी। जिसमें छतरपुर जिले के बक्स्वाहा क्षेत्र में स्थित बंदर हीरा खण्ड भी शामिल है। इस खनिज खण्ड की नीलामी की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। यह परियोजना प्रारंभ होने से छतरपुर एवं पन्ना जिले के लिए विकास के नये द्वार खुलेंगे।

 इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पडोसी जिले में प्रारंभ होने वाले प्रोजेक्ट से शासन को जो राजस्व मिलेगा उससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के प्रारंभ होने से पन्ना जिले के विकास के नये मार्ग प्रशस्त होंगे। इससे पर्यटन बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में डायमण्ड पार्क की स्थापना होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ व्यवसायियों को आना जाना प्रारंभ हो जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ जिले का विकास होगा। इसके लिए मेरे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले के ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं आकर्षक प्राकृतिक स्थलों का चयन कर उनकी जानकारी एवं छायाचित्र सहित पुस्तिका का प्रकाशन किया जा रहा है। इसे प्रदेश के साथ-साथ प्रदेश से बाहर के पर्यटन स्थलों मेें भेजकर पर्यटकों को आकर्षित किया जाएगा। 

 प्रदेश शासन के खनिज सचिव नरेन्द्र सिंह परमार ने कहा कि यह छतरपुर ही नही पन्ना जिले के विकास के लिए भी प्रभावी पहल है। जिले में डायमण्ड पार्क की स्थापना किए जाने के लिए मेरे द्वारा पूरे प्रयास किए जाएंगे। अभी तक हीरों के आभूषणों को खरीदने के लिए जयपुर आदि शहरों में जाते हैं। डायमण्ड पार्क बन जाने पर दुनियाभर के लोग हीरे के आभूषण खरीदने के लिए पन्ना आएंगे। 

 नीलामी की प्रक्रिया के तहत 05 अगस्त 2019 को प्रीबिड सम्मेलन का आयोजन भोपाल में किया गया। इसमें नीलामी के इच्छुक निवेशकों द्वारा उक्त हीरा खनिज खण्ड के अंवेषण/खोज के दौरान निकाले गए कच्चे हीरे के अवलोकन एवं अध्ययन हेतु अनुरोध किया गया। जिसके तहत में अंवेषण एवं खोज के दौरान एकत्र कच्चे हीरे को जिला कोषालय पन्ना में जमा कराए गए थे, का महेन्द्र भवन पन्ना में आज दिनांक 20 अगस्त 2019 को अवलोकन एवं अध्ययन हेतु रखा गया। साथ ही पन्ना जिले में उथली खदानों से खनन द्वारा प्राप्त किए गए हीरे को भी अवलोकन एवं अध्ययन हेतु प्रदर्शित किया गया। इस बंदर हीरा खनिज खण्ड का खोज एवं अंवेषण का कार्य मेसर्स रियो टिंटो एक्सप्लोरेशन लिमिटेड द्वारा किया गया। 

 रियो टिंटो द्वारा व्यापारिक कारणों से परियोजना बंद कर दी गयी। इस राज्य शासन द्वारा उक्त हीरा खण्ड को नये अधिनियम एवं नियमों के प्रावधानों के तहत नीलामी के माध्यम के द्वारा निवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बंदर हीरा खनिज खण्ड का रकवा 364.00 हेक्टेयर है। इस खनिज खण्ड में 34.20 मिलियन कैरेट हीरा खनिज का भण्डार आकलित किया गया है। जिनका अनुमानित खनिज संसाधन मूल्य लगभग रूपये 55 हजार करोड है। विभिन्न प्रदेशों से आए निवेशकों द्वारा जिले के हीरा के संबंध में अतिरूचि एवं उत्साह देखा गया तथा स्थानीय हीरा पाराखियों द्वारा भी इस सम्मेलन मंे उपस्थित होकर आए गए निवेशकों को हीरे की गुणवत्ता एवं उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गयी। हीरों के अवलोकन एवं अध्ययन के उपरांत बंदर हीरा खनिज खण्ड क्षेत्र का अवलोकन कराया जाएगा। 
 महेन्द्र भवन पन्ना में आज दिनांक 20 अगस्त 2019 को अवलोकन एवं अध्ययन हेतु हीरों के 11 बाक्स रखे गए थे। जिसमें बाक्स क्रमांक 01 से 08 तक में 1604 पीस वजन 832.84 कैरेट बाक्स क्रमांक 09 में पालिस किए हुए 59 पीस वजन 9.01 कैरेट तथा बाक्स नम्बर 10 एवं 11 में कुल 1670 नग वजन 866.17 कैरेट हीरे रखे गए थे। इस अवसर पर उथली खदानों के 07 नग वजन 24.32 कैरेट प्रदर्शित किए गए। उक्त आयोजन में मुख्यतः एंसल ग्रुप, रूंगटा, आडानी, फ्यूरा, वेदांता समूह तथा एनएमडीसी शामिल हुए। इन व्यापारिक समूहों द्वारा इस हीरा खण्ड में निवेश हेतु गहरी रूचि दिखाई गयी। 
इस हीरा प्रदर्शन एवं अध्ययन कार्यक्रम के प्रथम चरण में स्थानीय पत्रकारों को हीरों का अवलोकन कराया गया। अवलोकन के दौरान हीरा विभाग के अधिकारियों द्वारा हीरे संबंधित जानकारी दी गयी। इसके अलावा कलेक्टर श्री शर्मा एवं खनिज सचिव श्री परमार ने स्वयं उपस्थित रहकर पत्रकारों को हीरों का अवलोकन कराने के साथ साथ प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गयी। 

Editor - Sushil Varman 
Contect - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*