Posts

Showing posts from January, 2020

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*ग्राम पंचायत छिजौरा में भी मनाया गया बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व*

Image
सलेहा (सुशील वर्मन)  /     जिलेभर में 71वीं गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें जिले की जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छिजौरा में भी 26 जनवरी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सभी सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं पंचायत के पंच , सरपंच , सचिव सभी पदाधिकारी गण एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्राम के युवा बुजुर्ग महिलाएं बेटी भी शामिल रही और   ग्राम सभा भी की गई जिसमें लोगों की जोरदार उपस्थिति रही एवं मध्य प्रदेश कांग्रेश सेवादल के पदाधिकारी भी शामिल रहे व अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के जिला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी आरपी वर्मन के द्वारा ध्वजा वंदन किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम को गति देते हुए प्रसाद वितरण किया गया एवं ग्राम सभा के दौरान जनता के समक्ष कमलनाथ सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई जिससे कमलनाथ सरकार को लोगों ने बधाई देते हुए बड़ी प्रसन्नता जाहिर की और जो भी क्षेत्र की कमियां है उनके बारे में जनता के द्वारा बात रखी गई जि...

*सलेहा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस*

Image
*👉 मानव अधिकार संस्थान नई दिल्ली इकाई पन्ना कार्यक्रम कार्यालय सलेहा में भी फहराया तिरंगा*  *👉 आन - बान - शान से फहराया तिरंगा* *👉 छात्र - छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां* सलेहा ( रामप्रताप वर्मन ) / पन्ना जिले के  जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत सलेहा क्षेत्र के सभी शासकीय ,अशासकीय विद्यालयों व विभागों में भी गणतंत्र दिवस की 71 वी वर्षगांठ  हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ  मनाई गई वहीं सलेहा पंचायत में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उसी उत्साह व उमंगी के साथ गणतन्त्र दिवस मनाया गया। सभी शासकीय , अशासकीय विद्यालयों की झांकियों के साथ छात्र - छात्राएं व सम्पूर्ण विद्यालय परिवार , जनप्रतिनिधियों , गणमान्य नागरिक ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित हुए इसके बाद ग्राम पंचायत सरपंच राजेश्वरी शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत से सभी विद्यालयों के छात्र - छात्राएं एवं शिक्षक गण पुराना बस स्टैंड *सलेहा में मानव अधिकार एसोसिएशन संस्थान इकाई पन्ना  कार्यालय सलेहा में ध्वजारोहण अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया* एवं  उपाध्यक्ष ...

*मौनी अमावस्या को चौमुखनाथ एवं सिद्धनाथ धाम में रही भक्तों की अपार भीड़*

Image
* मोनी अमावस्या पर्व के चलते श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था डुबकी              संवाददाता - रामप्रताप वर्मन  सलेहा न्यूज / सलेहा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नचने में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान भोलेनाथ कि तपो  स्थली चौमुखनाथ धाम में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी एवं आने वाले यात्रियों ने किया जलाअभिषेक जैसे विदित है कि हर अमावस्या की भांति इस मोनी अमावस्या पर्व  को देखते हुए सलेहा क्षेत्र के संपूर्ण सैकड़ों गांवों के श्रद्धालुओं नें प्रातः काल सुबह 4:00 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगने लगता है जिसमें बहुचर्चित तीर्थ स्थल सिद्धनाथ धाम अगस्त मुनि जी के आश्रम में भी भक्तों  की भीड़ अपार देखी गई इसी प्रकार  चौमुखनाथ सरकार के धाम में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई एवं भक्तों में भोलेनाथ की एक झलक पाने के लिए बड़ी मशक्कत व समस्याओं को ना देखते हुए दर्शन लाभ पाने की आस्था को लगाए हुए श्रद्धालुओं में अपार खुशियां देखी गई और सिद्धनाथ आश्रम एवं भोले की नगरी चौमुखनाथ सरकार की डियूढ़ी में जगह-जगह लगी मिष्ठान व मनिहारी एवं खेल ख...

*विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा सामुदायिक भवन एवं पुलिया निर्माण के लिए किया गया भूमि पूजन*

Image
*ग्राम पंचायत नचने में मंगलम भवन का विधायक द्वारा किया गया भूमि पूजन*                                                 संवाददाता - रामप्रताप वर्मन   सलेहा न्यूज / जनपद पंचायत गुनौर की ग्राम पंचायत नचने के बहुचर्चित श्री चौमुखनाथ सरकार की नगरी में दिनांक 23 जनवरी 2020 को समुदायिक भवन का भूमि पूजन विधानसभा गुनौर के लाड़ले विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा वैदिक मन्त्रोच्चारण पंडित रामगोपाल गौतम द्वारा शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा सरपंच गणेश कुशवाहा सचिव बाल्मीकि राठौर द्वारा रखा गया व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शिवदयाल बागरी , विधायक प्रतिनिधि आनंद शुक्ला , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य ममता शर्मा रहीं। विधायक प्रतिनिधि आनन्द शुक्ला ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्राम पंचायत नचने से सेल्हा मुख्य मार्ग जोड़ा जाएगा। आदिवासियों के पट्टे फीडिंग का कार्य करवाया जाएगा विधायक द्वारा यह आश्वासन दिया गया। विधायक...

*गरीबों को नहीं मिल रहा है शासन की योजनाओं का लाभ*

Image
👉 ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक स्थिति खराब सचिव सरपंच व अन्य कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान* 👉 स्थिति जानने के लिए अधिकारी कभी नहीं करते गांव का दौरा                         रामप्रताप वर्मन -  पन्ना ब्यूरो /   जागरूकता के अभाव में जिले की गरीब निर्धन मजदूर एवं कृषक शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में ओके योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सरपंच सचिव से लेकर अन्य अधिकारी व कर्मचारी लगाए गए है लेकिन उनकी बेरुखी की वजह से गरीब निर्धन शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में वंचित होता जा रहा है यहां तक कि कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास दो वक्त का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है उनकी गरीबी रेखा के राशन कार्ड तक नहीं  बनाए गए गरीब एवं निर्धन परिवार के लोग शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए सभी जगह चक्कर काटते रहते हैं इसका नजारा आए दिन जिला मुख्यालय पन्ना के ऑफिस दफ्तरों में देखा जा सकता है अपना काम कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के जो...

*पांच दिन से लापता बालक का नही लगा कोई सुराग*

Image
      संवाददाता - रामप्रताप वर्मन  सलेहा न्यूज / सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इटवां करहिया का 13 वर्षीय बालक का पांच दिन गुजर जाने के बाद भी आज दिनांक तक कोई सुराग नही लगा। बालक का नाम आदित्य व्यास उर्फ (छोटू )पिता प्रेम शंकर व्यास  उम्र 13 वर्ष  निवासी इटवां करहिया थाना सलेहा का  दिनांक 16 1/2020 को शाम को लगभग 7 बजे से घर से लापता है जिसकी तलाश परिजनों ने आसपास सभी जगह रिश्तेदारियों में ढूढा जब  कही पता नही चला जिसकी दिनांक 17 जनवरी को सलेहा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई वही लड़के के परिजनों द्वारा लगातार ढूढने की कोशिश की जा रही है और कुछ लोगो द्वारा दिनांक 17 जनवरी को  बताया जा रहा है कि बच्चे को सलेहा में शाम को परिहार बस में सतना की ओर जाते देखा गया थाअगर जिस किसी को मिले व दिखे तो उक्त नंबरों में थाना प्रभारी निरंकार सिंह  - 99814 85655, पिता प्रेम शंकर व्यास सूचना देने की कृपा करें 9753348121,6264284678,9669807959 को सूचना देने का कष्ट करें। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517...

*जिंदगी की दो बूंद पल्स पोलियो की दवा पिलाने का दौर शुरू*

Image
  सलेहा से रामप्रताप वर्मन की रिपोर्ट -  दिनांक 19 जनवरी देश भर में 2020 के पल्स पोलियो टीकाकरण की शुरुवात हो गयी है।  ग्राम क्षेत्र नयागांवय सलेहा के लिए गर्व का एक और क्षण तब आया जब देश के सर्वोच्च नागरिक माननीय राष्ट्रपति महोदय ने राष्ट्रपति भवन में नयागांव के राम सजीवन कुशवाहा की नातिन और राम भगत कुशवाहा की सुपुत्री अमायरा दीपम को दिनांक 18 जनवरी 2020 को अन्य बच्चों के साथ पल्स पोलियो की ड्रॉप्स पिलाकर देश भर में इस वर्ष के पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुवात की। क्षेत्र के निवासी इस खबर से अति उत्साहित एवं सहयोगी भाइयों का प्रयास इस तरह जिसमें सलेहा क्षेत्र के नागरिकों के सहयोगी जन जैसे  अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी , समाजसेवी संतोष चौरसिया  गंज ,  मंडलम अध्यक्ष सलेहा अरविंद चौरसिया , सेक्टर अध्यक्ष नचने जयवीर चौरसिया , जिला मीडिया प्रभारी आरपी वर्मन , गिरवर चौरसिया नयागांव , रामभगत चौरसिया गंज , सोखीलाल जायसवाल नयागांव , गोविंद सेन , राकेश सेन सलेहा इस प्रकार हमारे सलेहा क्षेत्र के नागरिकों का सराहनीय योगदान रहा। ...

*कमलनाथ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम संपन्न*

Image
सलेहा से रामप्रताप वर्मन की रिपोर्ट -    मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री  माननीय कमलनाथ जी की सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक  19 जनवरी  2020  को  दोपहर 12:00 बजे  स्थानीय मोहन राजविलास  होटल के  मीटिंग हॉल  में किया गया है साथ ही नव वर्ष में कांग्रेस का वार्षिक मिलन समारोह भी रखा गया था  जिसमें समस्त  कांग्रेस एवं अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी  एवं कांग्रेस के पक्ष के समस्त जनप्रतिनिधि समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण वर्तमान व पूर्व  विधायक विधानसभा में  कांग्रेश प्रत्याशी कांग्रेस कार्यकर्ता समस्त ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष , मंडलम , सेक्टर अध्यक्ष कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के  कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित रहे कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति अनिवार्य रूप से प्रार्थनीय रही जिसमें सभी संगठन के कांग्रेस पदाधिकारियों की  उपस्थिति रही व बढ़ - चढ़कर भाग लिया गया एवं स...