RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*ग्राम पंचायत छिजौरा में भी मनाया गया बड़े धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व*

सलेहा (सुशील वर्मन)  /  जिलेभर में 71वीं गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें जिले की जनपद पंचायत गुनौर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत छिजौरा में भी 26 जनवरी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सभी सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं पंचायत के पंच , सरपंच , सचिव सभी पदाधिकारी गण एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्राम के युवा बुजुर्ग महिलाएं बेटी भी शामिल रही और   ग्राम सभा भी की गई जिसमें लोगों की जोरदार उपस्थिति रही एवं मध्य प्रदेश कांग्रेश सेवादल के पदाधिकारी भी शामिल रहे व अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के जिला संयोजक एवं मीडिया प्रभारी आरपी वर्मन के द्वारा ध्वजा वंदन किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम को गति देते हुए प्रसाद वितरण किया गया एवं ग्राम सभा के दौरान जनता के समक्ष कमलनाथ सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई जिससे कमलनाथ सरकार को लोगों ने बधाई देते हुए बड़ी प्रसन्नता जाहिर की और जो भी क्षेत्र की कमियां है उनके बारे में जनता के द्वारा बात रखी गई जिसमें सरपंच लालबहादुर सिंह परिहार के द्वारा अपने कार्यकाल के बारे में बात रखते हुए जनता से रूबरू हुए और जनता जनार्दन द्वारा भी श्री सिंह को बधाई दी गई एवं पंचायत सचिव कौशलेन्द्र चौरसिया द्वारा भी पंचायत के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए अपने कार्य पुजारियों के बारे में बात रखते हुए संबोधित किया गया और युवा बुजुर्गों से आशीर्वाद मांगते हुए अपने कार्यों को गति देते हुए बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और यह भी आश्वासन दिया कि जितना भी मुझसे बन पड़ेगा मैं आप लोगों को शासन के नियमानुसार अच्छी से अच्छी सुविधाओं से जोड़ता रहूं  इसी आशा और विश्वास के साथ मैं कार्य करूंगा ऐसी मेरी आकांक्षा है  इसी प्रकार पंचायत के नागरिकों का आशीर्वाद बना रहे इसके बाद सहायक सचिव रावेंद्र सिंह परमार ने भी अपना उद्बोधन देते हुए पंचायत के पदाधिकारी एवं जनता जनार्दन से आशीर्वाद लिया और ग्राम पंचायत के सभी ग्राम जैसे छिजौरा , रूंध , जूड़ी , नई बस्ती के सभी गणमान्य नागरिकों की सराहनीय भूमिका रही।

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*