RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*महाशिवरात्रि पर्व पर रामेश्वर धाम में होगा मेले का आयोजन*

                        
सलेहा ( रामप्रताप वर्मन )  / जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेहा में बड़े तालाब के पास रामेश्वर धाम का प्राचीन मंदिर है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर दर्शन करने आते हैं। जिसको देखते हुए इस वर्ष सभी ग्रामवासियों द्वारा सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है कि रामेश्वर धाम सलेहा में महाशिवरात्रि पर्व से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाना है। ग्राम वासियों द्वारा एक समिति बनाई जिसका नाम रामेश्वर धाम मेला समिति रखा गया। मेले के आयोजन के लिए जोर - शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मेले में किसी प्रकार की बाधाएं उत्पन्न न हों इसके लिए सलेहा ग्राम पंचायत सरपंच राजेश्वरी शर्मा द्वारा थाना प्रभारी सलेहा व अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुनौर से अनुमति ले ली गई है। सलेहा में मेले का आयोजन हो रहा है यह जानकर लोगों के मन काफी उत्साह भरा हुआ है। मेले का शुभारंभ गुनौर विधानसभा के विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा किया जाएगा। मेले में कार्यक्रम की अध्यक्ष कविता रानी सिंह , मुख्य अतिथि शिवदयाल बागरी , विशिष्ट अतिथि यादवेंद्र सिंह पूर्व विधायक नागौद , संरक्षक निरंकार सिंह परिहार थाना प्रभारी सलेहा , स्थानीय अतिथि जिला पंचायत सदस्य ममता शर्मा , जनपद अध्यक्ष रेखा चौरसिया , ग्राम पंचायत सरपंच राजेश्वरी शर्मा , शँखपाणि गर्ग ( शास्त्री जी ) , सुखदेव सिंह लमकुश , डॉ अजय चौधरी , रामाधार बिदुआ , चन्द्रपाल सिंह , नागेन्द्र सिंह ( टोनी राजा ) , डॉ ब्रजराज सिंह परमार , सत्येंद्र जैन   , डॉ अरुण कुमार जैन , बसन्त सोनी , ईश्वरदीन सोनी , रामनिवास सोनी , रामचरण लोधी , रामस्वरूप पाण्डेय , सौखी लोधी , संजय जैन ( हरिबोल ) आदि हैं। रामेश्वर धाम मेला समिति के युवा सक्रिय कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह , जयनारायण द्विवेदी , कामता नगायच , सुनील सोनी , नीरज बड़गइयाँ , अंकू पाठक , रामकृष्ण चौरसिया , अरविन्द जैन , सोनू राजा , धीरेन्द्र सिंह , देवेन्द्र सिंह , आनन्द सिंह , गोलू मिश्रा , सीताशरण सोनी , भुवन बढ़ई , पंकज चौरसिया एवं समस्त ग्रामवासी हैं। मेले में लोकगीत , भजन का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों को स्थान दिया जाएगा ताकि अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं को सामने लाया जा सके। मेले में लोकगीत गायक गफ्फूर खान ( गुमसुम ) द्वारा लोकगीत का गायन किया जाएगा। इस वर्ष हो रहे मेले के आयोजन की बात सुनकर आसपास के लोग काफी उत्साहित हैं। युवाओं में भी काफी हर्ष देखा जा रहा है।
 Editor - Sushil Barman 
 Contect -  7000606753
 Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*