RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*शिक्षक की हत्या के आरोपियों को सलेहा पुलिस ने किया गिरफ्तार*


*सलेहा पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा*

सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -  पुलिस थाना सलेहा अंतर्गत बड़े तालाब के पास एक शव पड़े होने की सूचना  दिनांक 16 जुलाई 2019 को सूचनाकर्ता राजेश उपाध्याय निवासी रीछुल ने  नंदलाल लोधी के मोटे वाले मुड़वार खेत हार सलेहा में एक अज्ञात पुरुष के शव पड़े होने की सूचना दिया था सूचना पर देहाती नालसी लेख कर मर्ग कायम 29/19 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच की गई मर्ग सदर की जांच की गई  जांच के दौरान मृतक की शव की शिनाख्त अमृतलाल कोल निवासी अकौरी थाना जवा जिला रीवा हाल पदस्थ शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती  रीछुल के रूप में हुई।मर्ग सदर की सम्पूर्ण जांच पर प्रथम दृष्टया आरोपी रामकिशुन पिता काशीप्रसाद ढीमर उम्र 41वर्ष निवासी छिजौरा थाना सलेहा एवं महेश विश्वकर्मा पिता नोनेलाल उम्र 41 वर्ष निवासी रीछुल थाना जसो जिला सतना के द्वारा अपराध धारा 302 , 328 , 201 , 34 ताहि , 3 ( 2 ) (va) एससी एसटी एक्ट घटित करना पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। मृतक अमृतलाल कोल अनुसूचित जनजाति होने से एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया गया विवेचना पर आरोपी उपरोक्तों  के द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से अवैध संबंधों के संदेह पर दिनांक 12 जुलाई 2019 को दोनों आरोपी हत्या करने के इरादे से मृतक को गुमराह कर सलेहा लाकर शराब पिलाई व तालाब के रास्ते सुनसान खेत में ले जाकर सल्फास की गोलियां जबरदस्ती खिलाकर ऊपर से शराब पिला दी जिससे शिक्षक अमृतलाल कोल की मृत्यु हो गई आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के आदेश अनुसार टीम गठित की गई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को दिनांक 19 फरवरी 2020 को गिरफ्तार किया है आरोपी गणों की गिरफ्तारी एवं अपराध के खुलासे में एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा , थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिंह परिहार , ओपी दुबे , बीके शुक्ला , शिवमणि शुक्ला , कृष्ण कुमार , कमलेश द्विवेदी , रामरूप पाठक , शिवम शर्मा , शिवेंद्र मिश्रा ,महेंद्र सिंह , मनोज त्रिपाठी , सेवकलाल , शारदा कुशवाहा , धरम सिंह , सुशील कुमार , आनंद बागरी , अमित बागरी , भूपेंद्र त्रिपाठी ,वीरनारायण सिंह की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*