RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा के फील्ड ऑफिसर पर कमीशन मांगने के आरोप*

👉 बैंक प्रबंधन की लचर रवैया से  स्टेट बैंक सलेहा की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में*
                   फील्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार

             हितग्राही - अभिषेक कुमार मिश्रा

सलेहा (रामप्रताप वर्मन )  - भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा आजकल सुर्ख़ियों में बना रहता है क्योंकि ग्राहकों को परेशान करने का तरीका बैंक कर्मचारियों कि आदत सी पड़ गई है क्योंकि आए दिन कर्मचारियों का रवैया ठीक दिखाई नहीं दे रहा है ग्राहक बेहद परेशान नजर आ रहे हैं और अब तो कर्मचारी लेन देन की भी बात करने लगे हैं जैसे ग्राहकों को कोई लोन सेंशन , प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा करवाया जाता है तो बैंक कर्मचारियों को उसका कमीशन चाहिए तभी ग्राहकों के काम किए जाते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है हितग्राही अभिषेक कुमार मिश्रा पिता कामता प्रसाद मिश्रा ग्राम बछरवारा ने फील्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार स्टेट बैंक सलेहा के ऊपर आरोप लगाते हुए यह शिकायत दर्ज करवाई है की मैंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पन्ना से लोन सेंशन करवाया था जिससे मेरा लोन पास हो चुका है मगर बैंक के फील्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार महीनों से भटका रहे हैं और हीला हवाला देकर मुझको चलता कर देते हैं और जब मैंने प्रवीण कुमार जी से कहा की सर इतने दिनों से मुझको क्यों भटका रहे हैं तो उनसे जवाब मिलता है कि जब 10000 रुपये कमीशन जमा करोगे तभी आपका काम होगा अन्यथा आपको जो करना हो कर लो मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता और धमकी भरे शब्दों से यह कहा गया कि ज्यादा करोगे तो मैं तुमको पुलिस के हवाले करवा दूंगा इस तरह से मुझको धमकी देते हुए प्रवीण कुमार फील्ड ऑफिसर ने भगा दिया तब मैंने थाने में जाकर फील्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार की रिपोर्ट दर्ज करवाई और मैं चाहता हूं कि मेरी समस्या का समाधान हो और मेरा जो लोन सेंशन हुआ है मुझे वह राशि दिलवाई जाए ऐसी मेरी पुलिस प्रशासन एवं बैंक के जवाबदार अधिकारियों से आग्रह है की मैं गरीब किसान पुत्र  जिले के जवाबदार बैंक कर्मचारियों से गुहार लगाते हुए मांग करता हूं  की ऐसे कर्मचारियों के ऊपर लगाम लगाई जाए और नियम अनुसार कार्यवाही की जाए जिससे ग्राहकों के सभी प्रकार के काम सावधानी पूर्वक हो सके एवं ग्राहकों से सही तरीके से बात की जाए जिससे ग्राहकों में संतुष्टि हो सके ऐसी जिले में  बैठे हुए जवाबदार अधिकारियों से क्षेत्र की जनता ने मांग की है।
Editor - Sushil Barman
Contect - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*