RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में समर्पण वार्षिकोत्सव संपन्न,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बाँधा समा*

देवेन्द्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर का वार्षिकोत्सव 24 फरवरी को सम्पन्न हुआ।इसके मुख्य अथिति शिवदयाल बागरी विधायक गुन्नौर,विशिष्ठ अथिति प्रो.टी आर नायक पूर्व प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना,प्रो.एच एस शर्मा प्राध्यापक, आंनद शुक्ला विधायक प्रतिनिधि,रामकरण पाण्डेय ब्लॉक उपाध्यक्ष रहे है। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ। अथितियों का स्वागत करने के उपरांत मुख्य अथिति के रूप में विधायक श्री बागरी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा महाविद्यालय की प्रगति हेतु सतत प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अथिति प्रो. शर्मा द्वारा रामचरित मानस को प्रसंगीत मानकर कहा कि शौर्य और सत्य के आधार पर हम मानव जीवन के लक्ष्य साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि हताशा तथा निराशा को दरकिनार कर जिस तरह मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम ने रक्षा के क्षेत्र में भारत की तस्वीर बदल दिया उसी प्रकार हमें उत्साह के साथ जुड़कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम विकसित करने होंगे।
विशिष्ठ अथिति रामकरण पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय के उन्नयन तथा विकास के लिए जिस प्रकार उच्च शिक्षा मंत्री संकल्पित है उसी प्रकार हम सभी लोग देवेन्द्रनगर महाविद्यालय के विकास के लिए प्रयत्नशील है। प्रो.टी आर नायक ने यह कहते हुए कहा कि वस्तुतः राम चरित मानस के राम आदर्श पुरुष है और छात्रों को इस रूप में उन्हें स्वीकार कर अपने मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। तभी हम अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त कर सकें। विधायक प्रतिनिधि आंनद आंनद शुक्ला ने कहा कि रामायण का पाठ कर लेना ही पर्याप्त नही है बल्कि उसे समाज और अपने जीवन मे उतारना आवश्यक है। छात्र छात्राओं को राम और सीता जैसे आदर्श पात्र को अपने जीवन और समाज में स्थापित करना आवश्यक है। तभी शिक्षा के उद्देश्य साकार हो सकेंगे।
उन्होंने प्राचार्य और छात्रों को अवगत कराया कि विधायक सहित हम सब लोग इस बात के लिये संकल्पित है कि महाविद्यालय ने इस सत्र से स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। छात्र अभिषेक गौतम के प्रतिवेदन पर श्री शुक्ला ने महाविद्यालय के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण, साइकिल स्टैंड तथा बेडमिंटन हॉल जल्द से जल्द शासन की तरफ से स्वीकृत कराये जाने का आश्वासन दिया है। वहीं प्राचार्य अमिताभ पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय का उत्तरोत्तर विकास,उत्तम शिक्षा,नकल विहीन परीक्षा प्रणाली,स्वच्छ प्रदूषण रहित पर्यावरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस सत्र में स्नातकोत्तर कक्षाओं के उपरांत उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से महाविद्यालय में बीएससी की कक्षाएं प्रारम्भ किये जाने पर पुरजोर प्रयास किया जाएगा। जुलाई 2020 से डीसीए,पीजीडीसीए पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया जावेगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. एम के सिन्हा व सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिषेक गौतम ने किया। इस कार्यक्रम में हरदेव सिंह परमार,उमेश शर्मा,डॉ. राजेश गमने,नबाब अली,रहीसा बेगम,राजेश द्विवेदी सहित दोनों महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*