RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*जीरो मॉडल स्कूल में विदाई समारोह आयोजित,विदाई की वेला में भावुक हुए छात्र*



देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) -  देवेन्द्रनगर में जीरो सेवा समिति द्वारा संचालित नगर के प्रतिष्टित विद्यालय जीरो मॉडल हाईस्कूल देवेन्द्रनगर में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षा नोवीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर दसवीं के भैया बहिनों को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीरो सेवा समिति के व्यवस्थापक सतीश जैन,विशिष्ठ अथिति सुरेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष व अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य रामटेक पाण्डेय ने की।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त रमेश अग्रवाल वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अथिति द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। ततपश्चात कक्षा नोवीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उपस्थित अथितियों का स्वागत शिक्षक अशोक जैन द्वारा किया गया। एवं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
ततपश्चात वहीं छात्रा पावनी शर्मा,सेजल वर्मा,ईशा सोनी,कंचन सिंह,महक परवीन,ज्योति वर्मा द्वारा एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा नोवीं के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा दसवीं,अपने गुरुजनों एवं अथितियों के लिए भेंट स्वरूप टाइटल प्रदान किये गए। कार्यक्रम में बेस्ट स्टूडेंट एवार्ड नेहा कुशवाहा व रिचा तिवारी को दिया गया। व वेस्ट टीचर्स एवार्ड शिक्षिका अलका सिंघल व शिक्षक नीलेन्द्र निगम को मिला।
विदाई समारोह में छात्रों को आगामी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सतीश जैन,सारिका जैन,प्रेमलता मिश्रा,अशोक जैन,प्राचार्य रामटेक पाण्डेय व रमेश अग्रवाल द्वारा सम्बोधित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्राचार्य रामटेक पाण्डेय द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए आशीष वचन स्वरूप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं बोर्ड परीक्षा में सर्वात्तम अंक लाने के लिए प्रेरित किया। एवं उन्होंने कहा चरित्र और आचरण से ही छात्र की पहचान है। मुख्य अथिति ने कहा कि आप सभी जहाँ भी रहे उत्तरोतर उन्नति करें। और अपने विद्यालय,परिवार एवं समाज का नाम रोशन करें।
संचालन व आभार व्यक्त वरिष्ठ शिक्षक रमेश अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य रामटेक पाण्डेय,शिवकुमार चौरसिया,रामनिवास गर्ग, रमेश अग्रवाल,अशोक जैन,नरेंद्र शर्मा,मुकेश पटेल,विनोद तिवारी,प्रेमलता मिश्रा, प्रीती तिवारी,मणिका गुप्ता,दीक्षा गुप्ता,अंचल जैन,संयोगिता शर्मा,रश्मि शुक्ला,शिरीन सिद्दकी,शाहीन बेगम,पूनम जैन,दीपा शुक्ला,प्रांशु गुप्ता,पारस जैन,नीलेन्द्र निगम,सतेंद्र नामदेव,संतोष खरे सहित छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।
Editor - Sushil Barman
Contect - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*