RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*देवेंद्रनगर थाना में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा की हुई विदाई , नवागत थाना प्रभारी डी के सिंह ने कार्यभार सँभाला*

                 घनश्याम मिश्रा का  विदाई समारोह
                  नवागत थाना प्रभारी डीके सिंह
देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा का देवेन्द्रनगर से कोतवाली पन्ना तबादला होने के बाद उनके स्थान पर महिला प्रकोष्ठ से स्थानान्तरित होकर देवेन्द्रनगर आए धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डीके सिंह निरीक्षक ने थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। डीके सिंह ने देवेन्द्रनगर थाने का प्रभार सँभालते ही सबसे पहले स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबन्धन व ट्राफिक व्यवस्था पर लोगों के आपसी तालमेल के साथ सुलझाया जाएगा।
क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दास्त नहीं की जाएगी।अवैध जुआं सट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देवेन्द्रनगर के नवागत थाना प्रभारी की अगुआई में स्थानांतरित एसआई घनश्याम मिश्रा ने उनका तिलक व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने थाना की व्यवस्थाओं को देखा।

*घनश्याम मिश्रा को दी विदाई* 

देवेन्द्रनगर थाना में पदस्थ रहे थाना प्रभारी घनश्याम प्रसाद मिश्रा को गणमान्य नागरिकों,पत्रकार बन्धुओं सहित समस्त थाना स्टॉफ ने उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।विदाई समारोह में उनके मातहतों व समाजसेवियों ने तिलक व पुष्माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया।
कार्यक्रम का संचालन रमेश अग्रवाल पत्रकार द्वारा किया गया। विदाई समारोह में सुश्री दिव्या जैन तहसीलदार, हरदेव सिंह परमार वरिष्ठ भाजपा नेता,डॉ. सुरेन्द्र पिम्पिले वरिष्ठ समाजसेवी,आर के बागरी पूर्व एसडीएम,डॉ. संतोष जैन जिला कांग्रेस महामंत्री,उमेश शर्मा,शम्भू सोनी,इमरान खान,विनोद तिवारी,ध्रुव चौबे,रजनीश गर्ग,रमेश अग्रवाल,आमिर वारसी,रामरूप शुक्ला,कैलाश पाण्डेय, मुकेश पटेल,बबलू खान,रामधनी अहिरवार पटवारी,प्रियंका पटेल महिला एसआई, राकेश सिंह सहायक उपनिरीक्षक,एम एल कोल,लाल बिहारी प्यासी सहित समस्त प्रधान आरक्षक,आरक्षक व नगर सैनिक उपस्थित रहे।
Editor - Sushil Barman
Contect - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*