RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*दिनांक 31मार्च 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंधन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 04 लोगो पर एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 13 कार्यवाही*





देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - राष्टीय आपदा महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण भारत लाकडाउन किया गया है इसी परिपेक्ष्य मे जिला पन्ना मे भी लाक डाउन होने के साथ ही  जिला दंडाधिकारी पन्ना द्वारा जिले में धारा 144 जा. फौ. लागायी गई है। जिसके तहत जनसामान्य को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वाथ्य एवं जीवन की सुरक्षा हेतु तथा उत्पन्न हुई खतरे की स्थिति से लोगो के बचाव हेतु जनसामान्य द्वारा अनावश्यक रूप से आवागमन कर एवं जान बूझकर संक्रमण नही फैलाने हेतु तथा घर पर ही रहने हेतु समझाईस दी गई है एवं थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्रान्तरगत व्यापक पैमाने पर कोरोना बायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसका उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किये गये है इसी तारतम्य मे दिनांक 30/03/2020 को पुलिस अधीक्षक  पन्ना  मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी के एस परिहार तथा एसडीओपी पन्ना  आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर  डी. के. सिह के नेतृत्व मे कस्वा देवेन्द्रनगर मे धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने बालो पर कार्यवाही करने हेतु टीमे गठित कर डियूटी हेतु तैनात किया गया है। दौरान चेकिग कस्वा देवेन्द्रनगर मे अलग अलग टीमो द्वारा अनावश्यक रूप से आवागमन करते पाये जाने पर 04 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 144 जा. फौ. का उल्लंधन करने पर धारा 188 भादवि सहित अन्य धाराओ मे कार्यवाही कर वाहन जप्त किये गये। थाना देवेन्द्रनगर मे धारा 188 भादवि की अब तक 13 कार्यवाही की जा चुकी है आज की कार्यवाही का विवरण निम्नलिखित है। 

1. लाल बाबू पटेल पिता रामगोपाल पटेल 28 साल निवासी जमीन प्रताप मडैयन का मो.सा क्र MP35MC2260 से पन्ना सतना रोड देवेन्द्रनगर मे अनावश्यक रूप से बिना बैध कारण के घूमते पाये जाने पर धारा 188, 269 भादवि 51(B) आपदा प्रबंधन अधि. के तहत उक्त मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 129/2020 पंजीबद्ध किया गया है। 

2.लल्ल सेन पिता जमुना प्रसाद सेन उम्र 29 साल निवासी कैथा इटवा हाल बजरंग कालोनी नागौद का मोटर सायकिल क्र MP19MS 8016 से सुन्दरा तिराहा थाना देवेन्द्रनगर मे बिना किसी बैध कारण के घूमते पाये जाने पर धारा 188, 269 भादवि 51(B) आपदा प्रबंधन अधि. के तहत उक्त मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 130/2020 पंजीबद्ध किया गया है।

 3. शम्भू दहायत पिता भगवानदास दहायत उम्र 28 साल निवासी भिलसाय का टेम्पो क्र MP19R 0515 से | पन्ना सतना रोड कस्वा देवेन्द्रनगर मे बिना किसी बैध कारण के घूमते पाये जाने पर धारा 188, 269 भादवि 51(B) आपदा प्रबंधन अधि. तथा 130(3)/177 मो. व्ही एक्ट के तहत उक्त टेम्पो को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 131/2020 पंजीबद्ध कियागया है। 

 4. उमेश पटेल पिता केदारनाथ पटेल उम्र 32 साल निवासी सुन्दरा का सुन्दरा तिराहा थाना देवेन्द्रनगर मे मोटर सायकिल क्र MP35ME 6596 से बिना किसी बैध कारण के घूमते पाये जाने तथा मौके पर कोई कागजात पेश नही करने पर धारा 188, 269 भादवि 51(b) आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 130(3) 177 मो. व्ही एक्ट के तहत उक्त मोटर सायकिल को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 132/2020 पंजीबद्ध किया गया है। 
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर श्री डी. के. सिह एवं सउनि. राकेश सिह बघेल, सउनि. लाल बिहारी पयासी, प्र. आर नाथूराम पाण्डेय, प्र. आर कमलेश सिह, आर पुष्पराज सिह, सत्यबीर सिह, संजय बघेल, आदित्य कुशवाहा, भरत पाण्डेय, राजकुमार, महेश सिह, दीपक सोनकिया चालक आर प्रमोद प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा।
Editor - Sushil Barman
Contect - 700060653
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*