RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*प्रधानमंत्री के आवाहन पर किया गया जनता कर्फ्यू का पालन , डॉ. अजय चौधरी ने बताया कोरोना वायरस से बचने के सुझाव*



* बाजार  में तीसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा

* सब्जी , किराना दुकान के अलावा नहीं खुली  किसी प्रकार की दुकाने

* थमे रहे बसों के पहिए

  सलेहा ( रामप्रताप वर्मन ) - दिनांक   22 मार्च  2020 रविवार से  24 मार्च  मंगलवार तक जिले के कोने कोने में प्रधानमंत्री के आह्वान पर किया गया जनता कर्फ्यू का पालन  इसी प्रकार जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम  सलेहा में भी जनता कर्फ्यू का रहा  असर पूर्णरूप से  क्षेत्र में देखा गया है असर इस दौरान कल रविवार से मंगलवार तक के दिन भी लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे बाहर नही निकले।ओर लोगों द्वारा जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया गया। इस बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले की जनता से जनता कर्फ्यू का पालन करने का सूचना के तहत आग्रह किया था जिससे जिला कलेक्टर की सूचना का भी बड़ी गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों ने पालन किया है जिसमें प्रातः सात वजे से रात्रि 9:00 बजे तक जारी रखने का आग्रह किया था इस संबंध में उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू जितना लंबा होगा उतना अच्छा रहेगा।श्री शर्मा ने जिले की जनता से  प्रातः काल से जारी रखने का आह्वान किया था इस बीच कल पूरे दिन  जिले से लेकर कस्बाई क्षेत्रों तक जनता कर्फ्यू का  असर देखने मैं आया इसी प्रकार स्वास्थ्य अमला भी कोरोना से निपटने के लिए सक्रिय रहा और बाहर से अपने जिले एवं ग्राम में पहुच रहे हर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाने की भी जानकारी दी गई थी और सलेहा पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त एवं अपने कर्तव्यों का पालन करता हुआ नजर आया वहीं जिला प्रशासन ने बाहार से आये यात्रियों की सूची बनाकर गावँ गावँ उनके घर पहुच कर जांच करने की योजना भी बनाई है।उधर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी दुकान संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे मगर सलेहा क्षेत्र के नागरिकों की माने तो मिली जानकारी के आधार पर सलेहा शराब दुकान में आबकारी विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए देखने वा सुनने में आया है क्योंकि सलेहा शराब दुकान मैं हर वक्त अनियमितताएं एवं लापरवाही सुनने में आती रहती है कभी भी नियमों का पालन करता हुआ शराब अमला दिखाई नहीं देता सिर्फ व सिर्फ जब देखो तब लापरवाही का आलम बना रहता है।


*कोरोना संक्रमण से बचने के बताए गुण


                     डॉ. अजय चौधरी

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ. अजय चौधरी द्वारा सुझाव दिया गया कि इस जनता कर्फ्यू में सभी लोग घर से बाहर न जाएं , यदि सर्दी जुखाम खांसी बुखार है तो तुरंत चेकअप करवाएं , भीड़ वाली जगह में न जाएं ज्यादा जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर में ही रहें। बार बार हाथ मुंह धुलते रहे कहीं भी निकलें तो मुंह में मास्क या तौलिया , रुमाल बांध कर निकलें , कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही है सिर्फ सावधानी बरतें यदि कोई बाहर से आएं है तो अपने गांव की आशा कार्यकर्ता के पास जाकर अपना नाम पता दर्ज करवाएं व सही समय पर अपनी जांच करवाएं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि भीड़ इकट्ठी न करें व भीड़ वाली जगह में न जाएं  नमी एवं बगैर नमी वाले कपड़े  उन्हें धूप में सुखा लें। और महत्वपूर्ण बात यह है  की मास्क केवल मरीज को लगाना है या जो लोग मरीज के आस पास रहते हैं एवं उनकी देखरेख करते हे और जो डॉक्टर नर्स कंपाउंडर आदि लोग जो मरीज की हवा एवं इलाज कर रहे हो या फिर नहीं  कर रहे हो फिर भी हॉस्पिटल में रहने पर मस्क का इस्तेमाल जरुर करें गौरतलब बात तो यह है मास्क का इस्तेमाल भीड़ भाड़ बाली जगह पर जाएं व बाहर किसी जगह पर काम करने के लिए या सब्जी भाजी खरीदने मार्केट और कोई सरकारी संस्था पर जाने से पहले मास्क का उपयोग जरुर करें अदर वाइज मास्क सभी को उपयोग नहीं करना है जो स्वास्थ्य आदमी है उसे मास्क नहीं लगाना है और स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण उपाय सैनेटाइजर कैसे बनाना है तो इसके लिए 50 प्रतिशत बिस्लेरी का पानी या डिस्टन वा एसिड ले उसको सेंनेंटाइजर बना लेना हैं और इसका उपयोग जरुर करना  यही मेरी सभी क्षेत्रवासियों से अपील है।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*