RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*पन्ना SP की तीसरी आंख और तिरछी निगाह , होगी Fi r , तीसरी आंख , पुलिस ने शहर में तैनात किए ड्रोन*




लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

घरों में रहकर देश हित में सहयोग करें

पन्ना - देश में महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है कोरोना का यह प्रकार अब विकराल रूप धारण कर रहा है ऐसे में पन्ना को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पुलिस ने तीसरी आंख से डंडा चलाने की तैयारी कर ली है और आज पुलिस के पास यह तीसरी आंख मौजूद भी हो गई
पन्ना एसपी मयंक अवस्थी जो स्वयं ड्रोन के माध्यम से पन्ना शहर में लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पुलिस अमले को शक्ति वरतने के आदेश दिए हैं क्योंकि लाक डाउन के बावजूद अनावश्यक लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं और जब पुलिस वहां पहुंचती है तो भाग जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस इस ड्रोन यानी तीसरी आंख के माध्यम से डंडा फटकारे गी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ f.i.r. की जाएगी
आज दोपहर में गांधी चौक में अपने दल बल के साथ एसपी मयंक अवस्थी पहुंचे और पूरे शहर में डॉन उड़ाकर वीडियो और फोटोग्राफ्स के माध्यम से पूरी जानकारी इकट्ठी की पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पन्ना जिले को कोरोना जस्सी महामारी से बचाने का एकमात्र उपाय है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और कहीं भी एक साथ लोग इकट्ठे ना हो और जो भी पीड़ित आता है तत्काल उसका इलाज कराया जाए और उसको आइसोल्लोएड किया जाए पर जिस तरह से शहर की पुलिस सख्ती के बावजूद हालात बन रहे हैं वह चिंताजनक है इस कारण से हमने उनके माध्यम से निगरानी शुरू की है
पन्ना में अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला यह एक अच्छे संकेत हैं पर जिस तरीके से काम की तलाश में गए लोग पन्ना लौट रहे हैं और सरकार के आदेशों का उल्लंघन कर लाक डाउन तोड़ रहे हैं ऐसे में कब यह बीमारी लोगों तक पहुंच जाए कहा नहीं जा सकता जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के साथ एसपी ने अब अपनी तीसरी आंख खोल दी है जिसकी अब तिरछी नजर पड़ेगी
इस दौरान रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल टी आई हरि सिंह ठाकुर यातायात प्रभारी नीतू सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौजूद रहे।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*