RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*कोरोना वायरस संक्रमण रोकने जिला प्रशासन का सहयोग करें - कलेक्टर*

पन्ना / कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। जिला प्रशासन द्वारा मानव जीवन की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों में आम नागरिक आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों को जीवन निर्वाह संबंधी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए आवश्यक वस्तुओें की दुकानें खुलने का समय एवं दिन निर्धारित किया गया है।
उसी अवधि में आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए परिवार का कोई भी एक व्यक्ति निकलकर आवश्यक सामग्रियां खरीदें। जिन स्थानों पर सामग्री खरीदने अथवा अन्य किसी कार्य बैंक, पोस्ट आफिस, विद्युत आदि से संबंधित कार्यो के लिए जाते हैं तो कम से कम प्रत्येक व्यक्ति के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर रखें।
उन्होंने बेव मीडिया, सोशल मीडिया, वाट्सएप गु्रप, फेसबुक, ट्वीटर, इन्ट्राग्राम के गु्रप एडमिनों से अपेक्षा करने के साथ उपयोग कर्ताओं से अपेक्षा की है कि किसी भी तरह की अफवाह न तो डालें न ही लाइक करें।
यदि भ्रामक सूचनाएं आती है तो जिला प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करें। जिससे अफवाह एवं भ्रामक सूचनाएं प्रचारित प्रसारित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।
जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। जिले की सभी सीमाओं को सील करने के साथ साथ उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे शत प्रतिशत गांव को सील कर दिया गया है।
सीमा में जिले के निवासी व्यक्ति के प्रवेश पर उसकी स्क्रीनिंग कराने के उपरांत ही जिले की सीमा में आने दियाजारहा है। स्क्रीनिंग में स्वास्थ्य संबंधी गडबडी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति को क्वारेन्टाइन सेंटरों में रखने के अलावा होम क्वारेन्टाइन किया जा रहा है।

जिले में आने वाले ऐसे लोगों के लिए रूकने एवं खाने की व्यवस्था की गयी है जो जिले के बाहर अथवा अन्य राज्य से आए हैं। इनके ठहरने के लिए जिले के विभिन्न शासकीय भवनों में व्यवस्था की गयी है। इन्हें चाय, नाश्ता, भोजन के साथ बच्चों को दूध और बिस्किट प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाता है। केन्द्र में ठहरे व्यक्तियों को मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन उपलब्ध कराया गया है।
प्रत्येक व्यक्ति को ठहरने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग रखी गयी है।
जिले के कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे कार्य करता है। कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जिले एवं राज्य से बाहर रह रहे व्यक्तियों की सहायता करने के साथ जिले के लोगों की समस्या का निराकरण किया जा रहा है।
जिला स्तर पर दूरभाष क्रमांक 07732-253362 के साथ दो मोबाइल नम्बर स्थापित किए गए हैं। मोबाइल नम्बर 9425962024 इस पर वाट्सएप की सुविधा उपलब्ध है तथा 9425383782 स्थापित है। इसके अलावा कोरोना फ्री हेल्पलाईन 104 कोरोना हेल्पलाईन 1075 तथा 91-11-23978046 का उपयोग किया जा सकता है।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*