RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा के विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा सार्वजनिक रसोई के माध्यम से देवेंद्रनगर में बांटा गया लोगों को भोजन*



देवेंद्रनगर (रिपोर्टर - कैलाश कुमार पाण्डेय) - नॉवेल करोना वायरस की महामारी से समूचे भारत देश में गरीब तबके के लोग और दूरदराज से आए बाहर से फंसे हुए लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे  हैं जिनकी मदद के लिए देवेंद्रनगर क्षेत्र के सभी धर्म के समाज सेवी आगे आ रहे है वहीं देवेंद्रनगर में निरंतर गरीबों के भरण-पोषण के लिए चल रही  रसोई  में प्रतिदिन लगभग 300 लोगों का भोजन सुबह और शाम के लिए तैयार किया जाता है। जिसमें क्वॉरेंटाइन में जो लोग रुके हैं एवं बाहर से आने जाने वाले गरीब मजदूरों राहगीरों को आदिवासी बस्ती व देवेंद्रनगर में रह रहे लोगों को भोजन रसोई से ही कराया जा रहा है अभी तक शासन का इसमें कोई आर्थिक सहयोग नहीं नहीं लिया जा रहा है क्षेत्र के ही सर्वसमाज की ओर से यह नेक कार्य जनता को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोज 100 से 200 पैकेट रोज तैयार करवाए जाते हैं इसी कड़ी में दिनांक 9 अप्रैल 2020 को गुनौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवदयाल बागरी के साथ देवेन्द्रनगर शा.हाई स्कूल में ठहरे हुए प्रवासी मजदूरो एवं देवेन्द्रनगर के आदवासी मौहल्ले एवं निर्धन गरीब असहाय ब्यक्तियों  को भोजन वितरण कर उनका हाल चाल जाना साथ ही गुनौर बिधायक  शिवदयाल बागरी कहा कि मै अपने क्षेत्र कि जनता कि हर बिषम परिस्थितियों मैं साथ हूं आज हम आप के सामने कोरोना नामक संकट है जिसमे हम आप मिलकर इस संकट कि लडाई लड़ रहे और पूर्ण विश्वास है कि हम इस संकट से विजय प्राप्त करेंगे  साथ ही अपने अपने घरो मैं रहने के लिए अनुरोध किया  शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए भी लोगों को कहा  इस दौरान ब्लाक कांग्रेस  कमेंटी के कार्यकर्ता ,समाजसेवी एवं पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*