RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*बच्चों ने भी कोरोना को हराने का लिया संकल्प , कटरा हनुमान मोहल्ला की चार वर्षीय रौनक वर्मन ने भी किया समर्थन*


सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -  कोरोना जैसी महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है वही हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम का पूरा देश पुरजोर समर्थन कर रहा है प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की सारी लाइट बंद कर दिए , फ्लैशलाइट , टॉर्च , मोमबत्ती आदि जलाने के लिए मुहिम चलाई गई थी। इसका समर्थन नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा भी किया गया अपने छोटे छोटे हाथों से दीपक जलाकर इस महामारी से लड़ने का संकल्प लिया। पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सलेहा में एक चार वर्षीय बच्ची रौनक वर्मन ने रात्रि में दीपक जलाकर कोरोना महामारी से लड़ने का संकल्प लिया व प्रधानमंत्री के मुहिम का पुरजोर समर्थन किया व यह भी अपील की है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें , बेवजह घर से न जाएं , हाथों को सेनेटाइज करें , आप सावधानी बरतें और दूसरों को भी समझाएं।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*