RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

पुलिस थाना देवेंद्रनगर में दिनांक 04 मई 2020 को लॉकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 57 कार्यवाही


पन्ना / देवेंद्रनगर (संवाददाता - कैलाश कुमार पाण्डेय) :- पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी द्वारा जिले में नोबेल कोरोना संक्रमण वायरस बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये गये है। लोगों को घरों में रहने तथा अति आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर  बाहर निकलना अनिवार्य किया गया है।  संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन तथा मास्क लगाने का अमल जनता से कराने के निर्देश संपूर्ण जिले के थाना प्रभारियों को दिए हैं यदि कोई व्यक्ति बिना कारण के या बिना मास्क लगाये रोड पर घूमता पाया जाता है तो वह धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन है दिनांक 04.05.2020 को थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशों का पालन करते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में कस्वा देवेन्द्रनगर मे ऐसे व्यक्ति जो बिना वजह के पैदल या मोटर सायकिल से बिना मास्क लगाये घूमते मिले जिसके विरूद्ध धारा 188 सहित अन्य धाराओ मे कार्यवाही की गई है। थाना देवेन्द्रनगर मे धारा 188 भादवि की अब तक 56 कार्यवाही की जा चुकी है आज की कार्यवाही का विवरण निम्नलिखित है।
01.इंद्रा जीत कोरी पिता रामसिया कोरी उम्र 28 वर्ष निवासी कस्वा देवेन्द्रनगर  वार्ड क्रमांक 14 का बजाज कंपनी का बिना नम्बरी मोटर सायकिल से बमुरी तिराहा देवेन्द्रनगर मे बिना मास्क लगाये एवं बिना कारण के रोड पर घूमते धारा 144 का उल्लंघन करते पाए जाने तथा मौके पर बाहन के कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 188, 269 भादवि 51(B) आपदा प्रबंधन अधि. 2005 130(3)/177 मो. ब्ही एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त मोटर सायकिल जप्त कर थाना देवेन्द्रनगर मे अपराध क्र 211/20 पंजीबद्ध किया गया है।
      उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर धर्मेन्द्र कुमार सिह, सउनि. राकेश सिह बघेल, प्र. आर विक्रम सिह, प्र. आर कमलेश सिह, प्र. आर 282 नाथूराम पाण्डेय, आर, सत्यबीर सिह, दीपक सोनकिया, आदित्य कुशवाहा, भरत पाण्डेय, दिलीप शर्मा, सैनिक राजेश नायक व चालक आर प्रमोद प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा ।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*