RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज , पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत घाट सिमरिया में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज


* संक्रमित मरीज प्राइवेट वाहन कर दिल्ली से अपने साथियों के साथ पहुंचा था घर


* जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या पहुंची दो

*  कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से गुनौर के स्थानीय प्रशासन के हाँथ पैर फूले

*   पन्ना जिले के हरदी के संक्रमित मरीज के ठीक होने पर अस्पताल से मिली छुट्टी

पन्ना -   दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस पन्ना जिले में भी अपनी तेजी से आमद दर्ज कराने में लगा हुआ है। पहले से कोरोना संक्रमित जिला का खिताब पा चुके पन्ना जिले के लिए 16 मई को एक बेहद परेशान करने वाली खबर आई है जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत घाट सिमरिया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है जानकारी मिली है कि कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना हॉट स्पॉट शहर दिल्ली से पिछले दिनों आया हुआ था जिसकी तबियत खराब होने पर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जहां जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त मरीज को घाट सिमरिया क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। पन्ना जिले में यह दूसरा संक्रमित मरीज मिला है इसकी मिलने के साथ ही जिले के लोगों में हड़कंप मच गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज अपने आठ , नौ साथियों के साथ पिछले दिनों दिल्ली से प्राइवेट बस बुक करके आए हुए थे सभी अपने घर पहुंच गए थे जिसको लेकर गांव के लोगों ने शिकायत किया था जिस पर 14 मई को मेडिकल टीम गांव पहुंची सभी को लेकर घाट सिमरिया क्वॉरेंटाइन सेंटर गई जहां जांच की गई जांच के बाद इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है यह भी बताया कि दिल्ली से यह सभी व्यक्ति घर पहुंचे जिसको लेकर घर के अन्य सदस्यों व परिवार कि लोगों में भी खतरा बना हुआ है लॉक डाउन 4 18 मई से प्रारंभ होने वाला था इसमें पन्ना जिले में और भी छूट मिलने की लोगों को आशा थी लेकिन 1 दिन पूर्व दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से लोगों की इन उम्मीदों को धक्का लगा है पहला केस लॉक डाउन 3 के 1 दिन पूर्व मिला था।
   घाट सिमरिया में कोरोना का संक्रमित मरीज मिलने की जानकारी लगते ही गुनौर के स्थानीय प्रशासन के जहां हाथ पांव फूल गए है वहीं पन्ना जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है जिले के सभी बड़े अधिकारी घाट सिमरिया पहुंचे जहां कोरोना संक्रमित मरीज रुका हुआ था उसके चारों तरफ 2 किलोमीटर के एरिया को सील कर कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही कुरौना संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है पता किया जा रहा है कि उसके संपर्क में अभी तक कितने लोग आ चुके हैं जानकारी लेने के बाद उन सभी के सैंपल लिए जाएंगे साथ ही उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा यह भी जानकारी मिली है कोरोना पॉजिटिव मरीज का विशेष सतर्कता के साथ प्राथमिक उपचार प्रारंभ कर दिया गया है।

  कोरोना हॉट स्पॉट शहरों से लगातार जिले में पहुंच रहे लोगों ने बढ़ाई चिन्ता

 लगातार बाहर से आने वाले प्रवासियों को लेकर डर व दहशत का वातावरण निर्मित होता जा रहा है क्योंकि अभी तक बाहर से आने वाले लोगों की संख्या 36000 के पार पहुंच गई है बड़ी संख्या में लोग कोरोना हॉटस्पॉट शहरों से भी आए हुए हैं जो गांव-गांव में आज की तारीख में फैल गए हैं भले ही उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया हो लेकिन संक्रमित शहरों से आने को लेकर लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है बाहर से आने वाले लोग कई लोगों के संपर्क में आते हुए जले में पहुंचते हैं जिले में भी इनको  लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त बंदोबस्त नहीं किए गए बाहर से आने वाले यह लोग बड़ी संख्या में पैदल ही अपने गांव की तरफ पहुंचते हैं प्रातः सुबह से लेकर दिन भर यह तस्वीर देखी जा सकती है गांव में भले ही उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया जाए लेकिन अपने गांव पहुंचते-पहुंचते यह सैकड़ों लोगों की संपर्क में आती हैं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी कहीं नजर नहीं आती जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है ज्ञात हो कि पन्ना जिले में पहला मामला अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम हरदी से आया था हरदी निवासी जिस युवक को कोरोना निकला था वह भी मुंबई से आया हुआ था।

   हरदी के संक्रमित मरीज के ठीक होने पर अस्पताल से मिली छुट्टी

   जिला जनसंपर्क कार्यालय पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम हरदी निवासी जिस व्यक्ति की 2 मई को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी मैं अब ठीक हो गया है उसकी तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसको लेकर उसे जिला अस्पताल पन्ना से 16 मई को छुट्टी देने की तैयारी की जा रही थी देर रात्रि उसे यहां से उसके घर भेजा जाएगा जहां वह होम आइसोलेशन में रहेगा पहले कोरोना संक्रमित मरीज के ठीक होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
Editor - Sushil Barman

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*