RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

खरीदी केन्द्र सलेहा में किसान खरीद कर ला रहे चना छानने का छन्ना फिर भी नही हो रही चना की खरीदी , किसान भारी परेशान





* उपार्जन केंद्र सलेहा में हो रही घोर लापरवाही , अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान किसान हो रहे हैरान

सलेहा / पन्ना (रामप्रताप वर्मन ) - जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत खरीदी केंद्र सलेहा मंडी में लापरवाहियों का सिलसिला जारी है किसानों का आरोप है की समन्यवक किशन लाल चौधरी की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि हम लोग दो  चार दिनों से पड़े हुए हैं यहां पर ना किसी प्रकार की कोई व्यवस्था है और ना ही यहां कोई सुरक्षा गार्ड व पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था है क्योंकि यहां मंडी के अंदर से ट्रैक्टरों की बैटरी भी चोरी हो गई है मंगर यहां पर कोई देखने और सुनने वाला नहीं है ना ही किसी प्रकार की किसानों के लिए कोई व्यवस्था है हम लोग काफी परेशानी से गुजर रहे हैं और हमारा गल्ला समय पर नहीं तोला जा रहा है नाही यहां बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था है हम लोगों का चना नहीं तोला जा रहा है सर्वेयर लोकेश यादव का कहना है की जरा भी कचड़ा एवं बटरा वा छोटा दाना होगा तो आपका चना नहीं लिया जाएगा इस तरह से हम गरीब किसान भाइयों को परेशान किया जा रहा है और जिले के जवाबदार अधिकारी भी किसी प्रकार से किसानों की समस्या को सुनने वाले नहीं है जिला कलेक्टर महोदय से हम किसान भाइयों ने फोन पर बात किया तो जिला कलेक्टर महोदय का कहना है की चना के लिए शासन जो भी निर्णय लेगी उस पर अभी हम कुछ नहीं कर सकते ना ही हमारे पास कोई ऐसी जवाबदारी एवं भूमिका है इसलिए चना के लिए अभी हम कुछ भी कहने एवं करने के लिए असमर्थ हैं गेहूं उपार्जन में जो भी समस्या हो किसान भाइयों को उस पर हम आपके साथ हैं और अधिकारी कर्मचारियों की जो भी कमी एवं लापरवाही पाई जाएगी उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी लापरवाही जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसान भाइयों की जो भी समस्या होगी हर समस्या का समाधान किया जाएगा परंतु हम किसान भाइयों का शासन प्रशासन से अनुरोध है की हम किसान भाइयों का सभी प्रकार का अनाज मंडी में खरीदा जाए क्योंकि हम किसान भाइयों ने बड़ी मेहनत एवं खून पसीने से उगाया  हुआ एक-एक दाना लाए हैं और थोड़े से कचड़े एवं छोटे दाना के चक्कर में हमारे अनाज को नहीं लिया जा रहा है इससे हम किसान भाई बहुत आहत हो रहे हैं इसलिए जिला एवं प्रदेश सरकार से हम किसान भाइयों की तरफ से गुहार लगाते हुए यह अनुरोध किया जा रहा है कि स्थानीय कर्मचारियों को कड़ी से कड़ी हिदायत देते हुए हमारे अनाज को खरीदा जाए वृंदावन मिश्रा अंकुर पाठक शिव गोपाल मिश्रा राम सुफल मिश्रा महेश चौरसिया भागीरथ सिंगरौल देव प्रकाश मिश्रा राम भगत सिंगरौल सुरेंद्र सिंह ठाकुर शिव कुमार सिंगरौल इस तरह से लगभग दर्जनों किसानों ने अधिकारियों पर कमी जताते हुए शासन से अपना दर्द बयां करते हुए   शासन प्रशासन से लगाई गुहार है।
Editor - Sushil Barman

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*