RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

ट्रक व बस चालक लूट रहे प्रवासी मजदूरों को , गांव , शहर तक छोड़ने के एवज में किराया के नाम पर वसूल रहे मोटी रकम , सेल्हा चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस आरक्षक जितेन्द्र सिंह व उनके साथियों ने प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन


सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -  इस वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है। वहीं प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने गांवों के लिए आ रहे हैं। मजदूरों को अपने गांव , शहर तक पहुंचाने के लिये बड़े बड़े वायदे कर रही है कि सरकार मजदूरों को उनके घर तक अपने किराया से पहुंचाया जाएगा लेकिन ऐसा वास्तविक दृष्टि में नही हो रहा है। जब मजदूर अपने लिए स्वयं ट्रकों के माध्यम से एक आदमी का लगभग 2500 से 3000 रुपये देकर ट्रकों में आ रहें है। वह भी उनको बीच में छोड़ दिया जाता है 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में छोड़ दिया जाता है और वहां से भूखे प्यासे पैदल  चलकर वह अपने गांव तक पहुंचते हैं। मजदूरों से जब पूंछा गया कि सरकार बसें व ट्रेन चला रही है और आपको घर फ्री में पहुँचा रही है तो फिर आप लोग इतना किराया देकर क्यों आ रहे हैं। तो इस बात पर मजदूरों ने बताया कि ट्रक वाले तो एक आदमी का 2500 से 3000 रुपये तक लेते हैं लेकिन बस वाले तो 3500 से 4000 रुपये लेते हैं। मजदूरों ने कहा कि यह सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और है।

सेल्हा चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस आरक्षक जितेन्द्र सिंह व उनके साथियों ने प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात से सतना तक ट्रक के माध्यम से पन्ना जिले के कल्दा पठार क्षेत्र के तीन मजदूर 7500 रुपये किराया लगाकर सतना तक आए व सतना से पैदल चलकर आ रहे थे सलेहा थाना अंतर्गत सेल्हा चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस आरक्षक जितेन्द्र सिंह ने बुलाकर पूंछतांछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मजदूर हैं गुजरात से सतना तक ट्रक से आये हैं और सतना से पैदल अपने गांव जा रहें। मजदूरों ने अपना नाम गजेन्द्र सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी सर्रा , ज्ञान सिंह उम्र 24 वर्ष , संजो सिंह पति ज्ञान सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी बिरवाही जनपद पंचायत पवई बताया। आरक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि हम दो दिन से भूखे हैं कुछ नही मिला। तो आरक्षक के साथ वनरक्षक अरविंद गुप्ता व प्रकाश दाहिया ने तुरन्त खाना कि व्यवस्था की व उन्हें भरपेट खाना खिलाया। और यह भी कहा कि आप लोग पहले अपनी जांच करवा लेना इसके बाद घर जाना। ऐसे लोगों को ही असली योद्धा कहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*