RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

पन्ना जिले के नागरिकों को चिंतित होने की आवश्यकता नही - कलेक्टर , जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा
       

पन्ना /  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी कोबिड केयर सेंटर बनौली छात्रावास के लिए रवाना हुए। यह छात्रावास बनौली बस्ती से बाहर स्थित है। जहां लोगों का आना-जाना नही होता। कोबिड केयर सेंटर रहवासी क्षेत्र से बाहर होने के कारण क्षेत्र के लोग सम्पर्क में नही आए। संबंधित कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले समस्त लोगों की पहचान कर ली गयी है। उन सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर आइसोलेट कर दिया गया है। देर रात तक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ संबंधित अमले ने संक्रमण को रोकने संबंधी चाकचौबंध सुरक्षा सुनिश्चित की गयी। यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उपरांत कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले के लोगों को घबराने एवं चिंतित होने की आवश्यकता नही है।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल.के. तिवारी, हास्पिटल अधीक्षक एवं सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. त्रिपाठी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी पूरी टीम के साथ मौके पर उपस्थित रहे। इनके द्वारा रोगी के उपचार एवं प्रथम सम्पर्क में आए लोगों का सेम्पल लिया गया। पूरे कोबिड केयर भवन एवं परिसर को सेनेटाइज्य कराया गया। प्रथम सम्पर्क एवं द्वितीय सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान कर अन्य स्थान पर रखा गया।    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि सांताक्रूज बम्बई से विभिन्न साधनों के माध्यम से एवं पैदल चलकर यह लोग नासिक, मालेगांव, एव्ही रोड, देवास, आष्टा, सिहोर, हटा, दमोह होते हुए पन्ना जिले के सिमरिया चेकपोस्ट पर 30 अप्रैल को पहुंचे। इन लोगों को पवई विकासखण्ड के पूर्व से तैयार कोबिड केयर सेंटर बनौली छात्रावास में रखा गया। यहां पर इन सभी की स्क्रीनिंग करने के साथ 10 लोगों के सेम्पल लेकर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए थे। प्रयोगशाला से 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव होना पायी गयी। इस पर कार्यवाही करते हुए जिले की आरआरटी टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर स्क्रीनिंग, कान्ट्रेक्ट एवं सेम्पलिंग की कार्यवाही की गयी।    बनौली के कोबिड केयर सेंटर में आरआरटी टीम द्वारा पॉजिटिव मरीज की ट्रबल हिस्ट्री एवं कांट्रेक्ट हिस्ट्री की जानकारी प्राप्त कर कुल 24 प्रायमरी कान्ट्रेक्ट एवं 16 सेकण्डरी कान्ट्रेक्ट की जानकारी प्राप्त कर 10 प्रायमरी कान्ट्रेक्ट व्यक्तियों के सेम्पल लेकर परीक्षण के लिए प्रयोगशाला सागर भेज दिए गए हैं। शेष सभी व्यक्तियों को क्वारेन्टाइन करने के लिए पूरे क्षेत्र को क्वारेन्टाइन जोन घोषित कर आवश्यकता कार्यवाही की गयी।Editor - Sushil BarmanContact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*