RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

फूलों की बारिश कर सलेहा के जैन बंधुओं नें कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित दी बधाई



सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -  पन्ना जिले के थाना सलेहा में जैन समाज के व्यापारी एवं समाजसेवी व युवा वर्ग के द्वारा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत के कर्मवीर कोरोना वायरस में कार्यरत एवं रात दिन ड्यूटी में तैनात कर्मवीरों का पुष्प वर्षा फूल माला एवं मिठाई खिला कर  स्वागत वंदन किया गया और जैन समाज के समाजसेवी पवन जैन द्वारा यह भी कहा गया कि हमारे सलेहा  क्षेत्र के हर कोने कोने में पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है आज उसी का नतीजा सामने है कि हमारा क्षेत्र सुरक्षित है ऐसे संघर्षशील योद्धाओं को  बारंबार सलाम  पुलिस वा स्वास्थ विभाग के कर्मवीरों ने कहा की कोरोना के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे यह तो हमारा कर्तव्य है और आप लोगों का भी सराहनीय योगदान रहा है। इसी बीच सलेहा के सभी जैन समाज के  सम्मानीय बुजुर्गों द्वारा ग्राम पंचायत सलेहा सचिव प्रीतम सिंह , थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार , सुयश पांडे  एवं समस्त पुलिस स्टाफ , पटवारी संजय शुक्ला , डॉ अजय कुमार चौधरी , इंद्रकुमार पाण्डेय एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग स्टाफ , पत्रकार आरपी  वर्मन , राजमणि पटेल , सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों का फूलों की वर्षा एवं मिठाई खिला कर किया गया सम्मान दी गई बधाई।
कोरोना वायरस के कहर से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। ज्यादातर लोग घरों में बंद हैं पर कुछ लोग कोरोना के खिलाफ जंग में सामने से लड़ाई लड़ रहे हैं उन्हें देश कोरोना योद्धा पुकार रहा है कोरोना योद्धाओं को पूरा देश सलाम कर रहा है। इस कड़ी में दिनांक 4 मई शाम 5:00 बजे सलेहा के पुराना बस स्टैंड में सभी व्यापारी जैन समाज के कोमल जैन , पवन जैन , विजय जैन , बृजकिशोर बिज्जू जैन , राकेश जैन , संजय जैन , सतेंद्र  जैन , सतीश जैन , महेंद्र सिंह ठाकुर , कामता नगायच इस प्रकार लगभग दर्जनों की संख्या में उपस्थिति में कोरोना कर्मवीरों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को भगाने की जंग में खुद और परिवार की परवाह किए बिना दायित्व निर्वहन कर रहे ग्राम पंचायत प्रतिनिधि एवं डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों तथा सुरक्षा में लगे पुलिसजनों एवं संघर्षशील पत्रकारों का फूलों की वर्षा कर सम्मान किया  जिससे कर्मचारियों ने भी खुशी जाहिर करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*