RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

कांग्रसी नेता के भाई द्वारा कोरोना योद्धा पुलिस वालंटियर को दी गई जान से मारने की धमकी


मुड़वारी (रिपोर्टर सुरजीत नामदेव) - वर्तमान में पूरा विश्व एवं भारत देश कोरोना संकट से जूझ रहा है जिससे निपटने के लिए शासन एवं प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है वहीं कुछ लोग आए दिन कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, पुलिस, नर्स आदि पर हमला कर रहे हैं एवं उनके साथ बदसलूकी की जा रही है ऐसा ही एक मामला मुड़वारी मैं देखने को मिला। विगत रात्रि करीब 9:00 बजे कांग्रेसी नेता सरफराज मोहम्मद का भाई कमर मोहम्मद पुलिस वॉलिंटियर बालमुकुंद नामदेव के घर में आकर धमकाया गया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई तथा कई प्रकार के अपमानजनक अपशब्द भद्दी गालियां दी गई पूर्व में भी सरफराज मोहम्मद अपने आपको कांग्रेसी नेता बताकर कई लोगों के साथ गाली-गलौज कर चुका है और शासकीय माध्यमिक शाला मुड़वारी के कोराइन टाइनसेंटर में तैनात रमेश चौकीदार के साथ भी अभद्रता की जा चुकी है जिसकी सूचना पहले ही थाना पवई में दर्ज कराई जा चुकी है आरोपी के भाई सरफराज द्वारा सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट आए दिन डाली जाती हैं जिससे कभी भी समाज में अशांति भड़क सकती है जिसकी सूचना भी पवई थाना मैं दी जा चुकी है अतः उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पवई थाना में बालमुकुंद नाम नामदेव के द्वारा सूचना दर्ज कराई जा चुकी है अब देखना यह होगा कि इन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज क्या कार्यवाही की जाती है।
Editor - Sushil Barman
Contact - 7000606753
Whatsapp - 8517866847

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*