RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

अतिक्रमण की चपेट में शिक्षा का मंदिर , जिले के जवाबदार अधिकारियों पर खड़े हो रहे सवालिया निशान , प्रशासन बेखबर





सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत दबंगों का कहर इन दिनों खूब फलता फूलता नजर आ रहा है और तहसील से लेकर जिले तक जवाबदार अधिकारी आंख मिचोली का खेल खेलते नजर आ रहे हैं क्योंकि कोई किसी प्रकार की आम आदमियों द्वारा जिले के अधिकारियों तक शिकायती आवेदन दिया जाता है मंगर उस पर किसी प्रकार का अमल नहीं किया जाता  ना ही उस पर किसी प्रकार का ध्यान दिया जाता है बल्कि सीधे तौर पर ठंडे बस्ते पर डाल दिया जाता है इससे जवाबदार अधिकारियों के लिए चुनौती भरी बात है क्योंकि ऐसा ही एक मामला निकलकर प्रेस में आया है की  ग्राम पंचायत भिटारी की ग्राम मंगरेला के शासकीय प्राथमिक शाला मझयारी जन शिक्षा केंद्र कठवरिया संकुल सलेहा के शासकीय विद्यालय की जमीन एवं अधूरी पड़ी किचन सेट व बोर एवं विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर कुछ यादव समाज के दबंगों द्वारा कई वर्षों से कब्जा किया गया है जिससे ग्राम वासियों एवं विद्यालय मैं पदस्थ  कर्मचारियों द्वारा हमारे स्थानीय दैनिक संवाददाता से जानकारी देते हुए बताया गया की हम सभी ग्राम वासियों के द्वारा कई बार ऐसडियम कार्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय मैं लगभग दसों बार शिकायती आवेदन दे चुके हैं मगर आज दिनांक तक जिले में बैठे जबाबदार अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया अब सवाल खड़ा होता है जिले में बैठे जवाबदार अधिकारियों पर की कहीं ऐसा तो नहीं की अधिकारी वर्ग राजनैतिक दबाव के शिकंजे में कसे हौं या फिर जानकारी से दूरी हों यह सवाल इसलिए खड़ा होता है की शिक्षा  के क्षेत्र में कोई हस्तक्षेप करें और शासन प्रशासन मौन साधे बैठी हो  या फिर जानने के बाद भी कार्यवाही नहीं करना चाहते यह तो समझ से परे है गौरतलब है कि एक तरफ प्रदेश सरकार नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं शिक्षा का स्तर बढ़ाने व अन्य जगह पड़ी शासकीय जमीनों पर विद्यालय की बिल्डिंग बनवाने एवं खेलकूद के लिए बाउंड्री वॉल करवाने व अन्य प्रकार की शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ने की कई प्रकार की योजनाएं एवं बच्चों के लिए सुविधा करवाने बाबत लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करने में जुटी हुई है परंतु स्थानीय कर्मचारियों के द्वारा शासन प्रशासन के नियमों पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं यह तो सोचनीय  विषय है चिंता तो तब होती है की विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के खेलने कूदने की जगह पर दबंगों द्वारा अपने कब्जे में लेकर मवेशियों का जमावड़ा हो और जिले के जवाबदार अधिकारी हाथ पर हाथ धर कर बैठे हो यह आश्चर्यजनक बात है की शासन प्रशासन के करे कराए पर पानी फिरता नजर आ रहा है और दबंगों के दिन पर दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं अब देखना यह है की प्रेस  में खबर आने के बाद अधिकारी कर्मचारी इस जानकारी को  कितनी सरगर्मी से  लेते हैं  या फिर दरकिनार  कर देते हैं शिक्षक वर्मा , शिक्षिका अंजली पाठक , ग्रामीण संतोष कुमार पाठक ,  राजेंद्र कुमार तिवारी , गंगा लोधी , प्रहलाद लोधी इस तरह से लगभग दर्जनों ग्रामवासियों ने अतिक्रमणकारियों से विद्यालय की जमीन मुक्त कराने की शासन प्रशासन से गुहार लगाई है।

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*