RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

देश की जनता की जान बचाने से ज्यादा जानलेवा शराब की जरूरत नहीं - सन्तोष मिश्रा , रामप्रताप वर्मन

                   रामप्रताप वर्मन जिला मीडिया प्रभारी
            संतोष मिश्रा  कांग्रेस जिला प्रवक्ता

सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - आज हमारे देश व दुनिया में महामारी का बहुत बड़ा संकट है।सारी दुनिया की स्थित बेहद खराब है।हमारा देश भी भारी मुसीबतों का सामना कर रहा है।महामारी के साथ साथ करोड़ों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।यह बात मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले की गुनौर विधानसभा के कांग्रेस प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्रा व दैनिक संवाददाता रामप्रताप वर्मन ने कही उन्होंने यह भी कहा की वैसे भी हमारे देश में गरीबी और बेरोज़गारी बहुत अधिक है।लगभग डेढ़ माह से पूरा देश बंद था ।जिसके कारण करोड़ों लोगो का रोजगार छिन गया है। गरीबों व मजदूर वर्ग के लोगों के पास दो वक्त के भोजन की समस्या खड़ी हो गई है,हमारे देश की सरकार एवम् राज्य की सरकारों को पहले लोगो के भोजन व भरण पोषण की चिंता करनी चाहिए। लोगो को कैसे काम मिले यह सोचना चाहिए ।वैसे ही अभी महामारी का खतरा टला नहीं है अभी बढ़ रहा है रोज दो से तीन हजार नये मरीज मिल रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जान जा रही है।लाखो गरीब मजदूर भूखे प्यासे सड़कों पर नजर आ रहे हैं ।सरकारों को पहले इन्हें उनके घर व्यवस्थित तरीके से भेजने का उचित प्रबंध करना चाहिए।भारत सरकार व राज्य सरकारों ने जहां जहां बाजार खोलने की व आवागमन की अनुमति दी है बहुत हद तक ठीक भी है क्यों की लोगो का घर से आवश्यक कार्यों को जाना व आर्थिक जरूरतों के लिए धीरे धीरे काम करना भी आवश्यक है।परन्तु इस दौरान सरकारों के द्वारा शराब की दुकानें खोलने का जहां जहां निर्णय लिया गया है वह मानवीय व वर्तमान भारी संकट के नजरिए से बिल्कुल उचित नहीं है। शराब की बिक्री इस समय एक और मुसीबत का कारण बन सकती है। क्यों की देश बंदी के दौरान बहुत से शराब पीने वालों की आदत लगभग छूट सी गई है। अनेकों लोगों के स्वास्थ में भी बहुत सुधार हो गया है।उनकी सोच व समझ में भी बदलाव आ गया है।उनके घरों में भी सुकून और शांति का वातावरण निर्मित हो गया है,आर्थिक बचत भी हुई है। गावों व शहरों में कहीं भी अभी शराब की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। अभी देश में प्रत्येक जगह आपसी सामंजस्य भाइचारा व समन्वय का होना बहुत आवश्यक है।अगर नशा करने वाले फिर से शराब पीने लगेगें तो सरकार के नियमो का जो महामारी से बचाव के लिए बनाए गए है उनके उल्लंघन का खतरा उत्पन्न हो सकता है,जिससे महामारी का खतरा और अधिक बढ़ सकता है।इसलिए भारत सरकार के द्वारा सभी राज्यों में शराब बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।यही देश की जनता व देशहित में है। आज देशहित से बड़ा न कोई धर्म है न कोई कर्म है।इस समय देश की रक्षा करना व देशवासियों को बचाना ही हम सभी देशवासियों का परम कर्तव्य व सबसे बड़ा राष्ट्रधर्म है।।सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना हम सभी की होनी चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*