RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को सलेहा पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार




(ब्यूरो - आरपी  वर्मन ) सलेहा  -  थाना सलेहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुआडोल  में दिनांक 18 मई 2021 को फरियादी लव प्रताप सिंह पिता वीर विक्रम सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी वन परिक्षेत्र अधिकारी कल्दा दक्षिण वन मंण्डल पन्ना द्वारा अपने स्टाफ केपी अग्निहोत्री वनपाल कल्दा , बीरेन्द्र पटेल वन रक्षक को  मुखविर की सूचना दूरभाष से प्राप्त हुई की अमानगंज के व्यापारी ग्राम  संसद भवन महुआडोल के सामने  पिकप बाहन क्र  एमपी 19 जी ए 2062 मे  अबैध रूप से महुआ की सप्लाई के लिये महुआ लोड कर रहे है । सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के  मुखविर के बताये स्थान महुआडोल संसद भवन के पास करीब 4 : 30 बजे पहुँच कर बीट गार्ड राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को बुला कर साथ लेकर तस्दीक किया तो ग्राम संसद भवन महुआडोल के सामने  पिकप बाहन क्र  एमपी 19 जी ए 2062 व दो ब्यक्ति खडे मिले जिनके  पिकप बाहन को चैक किया तो पिकप बाहन के अन्दर कुछ खुला महुआ एवं कुछ बोरियो मे भरा महुआ करीब 10 क्विंटल मिला जो फरियादी द्वारा  मौके पर पिकप बाहन मे वन उपज महुआ से संबन्धित  दस्तावेज चालक एवं मालिक से पेश करने को कहा तो दस्तावेज नही होना बताये तब फरियादी  पंचनामा तैयार करने लगा उसी समय गांव के लोग  उक्त व्यापारियों के उकसाने पर लाठी डण्डा लेकर एक राय होकर आ गये फरियादी व स्टाफ को  माँ की बुरी बुरी गालियां देकर बोले की यह महुआ पिकप बाहन जप्त नही होगा ना इसे ले जा सकते हो गालियां देने से मना किया तो शासकीय कार्य मे बांधा पहुँचा कर उक्त सभी लोगो ने लाठी डण्डो व हांथ घूसा फरियादी व  स्टाफ के लोगो की मारपीट किये थे जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 142/2021  धारा 147 ,148 ,149 , 189 , 353 , 332 , 294 , 506 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया  गया। 

 पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज  मीना , अति पुलिस अधीक्षक बी.के. सिंह परिहार एवं एसडीओपी गुनौर पीयूष  मिश्रा द्वारा घटना को गंभीरता से देखते हुए थाना प्रभारी सलेहा अभिषेक पाण्डेय  को तत्काल टीम गठित कर आरोपियो  की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया । 

           थाना प्रभारी सलेहा   अभिषेक पाण्डेय  द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए जगह जगह पर मुखबिर तैनात किए गए जो दिनांक 19 मई 21 को उक्त घटना के सात आरोपियों को  पकड़कर दस्तयाब किया गया एवं मौके पर पूँछताछ की गई व  आरोपियो से प्रथक प्रथक  मुताबिक मेमोरेण्डम लेख किये जाकर  आरोपियो  को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपियों को न्यायालय जेआर पर पेश करने की कार्यवाही की जा  रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा  अभिषेक पाण्डेय ,  सुयश पाण्डेय चौकी प्रभारी कल्दा  , बीके शुक्ला , शिवमणि शुक्ला , कार्यवाहक  शिवेन्द्र सिंह परिहार , साइबर सेल पन्ना  बुध्द सिंह यादव ,  भूपेन्द्र त्रिपाठी , शिवेन्द्र मिश्रा ,  सुजीत पटेल ,  अंकित त्रिपाठी , मृगेन्द्र तिवारी , जीतेन्द्र सिंह ,  पुष्पेन्द्र जाट , रश्मी त्रिपाठी   की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने पर टीम को इनाम देने की घोषणा की है।


EDITOR - SUSHIL BARMAN 

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*