शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी
2654535793393381
(ब्यूरो - आरपी वर्मन ) सलेहा --- पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी तेजी से अवैध तस्करों एवं पशु क्रूरता अधिनियम व अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु काफी हद तक प्रयास किए जा रहे हैं परंतु अवैध कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे इसी के चलते सलेहा पुलिस ने दिखाई वीरता और पशुओं से भरे एक ट्रक को धर दबोचा जो पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा चलायी जा रही अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के एस परिहार , अनुविभागीय अधिकारी पियूष मिश्रा गुनौर के मार्गदर्शन मे मुखविर द्वारा दिनांक 20 मई 2021 को सूचना मिली की गिरवारा कटन रोड से सलेहा होकर इन्दौर तरफ अबैध रूप से गोवंश ट्रक मे परिवहन करके कुछ देर से ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय , चौकी प्रभारी कल्दा सुयश पाण्डेय , शिवमणि शुक्ला , बीके शुक्ला , कार्यवाहक शिवेन्द्र सिंह परिहार , कार्यवाहक बुध्द सिंह यादव , सुजीत पटेल , अंकित त्रिपाठी , सुशील कुमार , मृगेन्द्र तिवारी , आनंद बागरी , राममूर्ति व तलविदा साक्षी को हमराह लेकर भिटारी मोड पहुँच कर वाहन चैक करना प्रारम्भ किया बाहन चैकिंग के दौरान कटन तरफ से ट्रक क्र. एमपी 04 एच ई 1890 आया जिसे चैक किया व चालक से पूंछतांछ किया व ट्रक मे लोड माल के संबंध मे पूंछतांछ किया तो बताये की बछड़ा , बैल कुल 53 नग लोड है तब तलविदा साक्षी उपरोक्तो के समक्ष ट्रक क्र. एमपी 04 एच ई 1890 के त्रिपाल खुलवाकर चैक किया तो ट्रक मे अंन्दर दो मंजिल मे कुल 53 नग बछडा बैल क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये गिनती पर जिनमे से 04 बैल मृत हालत मे पाये गये जो सभी गोवंश को पवई गौशाला मे उतरवाये गये सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा मृत बैलो का शव परीक्षण कराया गया तथा आरोपीगणो का यह कृत्य धारा 429 ताहि पशु क्रूरता अधिनियम 11(घ) , मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4 , एवं मप्र गोवंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6/9 , कृषि उपयोगी संरक्षण की धारा 7, 1988 की धारा 3/181 , 5/180 , 66/192(1) मो ब्ही एक्ट के तहत अपराध क्र 145/2021 कायम कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा ट्रक का राजसात हेतु जिला मजिस्ट्रेट पन्ना को पत्र लिखा गया है उक्त कार्यवाही मे पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूषकृत करने की घोषणा की गई।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय , चौकी प्रभारी कल्दा सुयश पाण्डेय , शिवमणि शुक्ला , बी.के. शुक्ला , कार्यवाहक बुध्द सिंह यादव , कार्यवाहक सेवकलाल , राकेश पटेल , सुजीत , अंकित त्रिपाठी , सुशील कुमार , मृगेन्द्र तिवारी , आनंद बागरी , भूपेन्द्र त्रिपाठी , राममूर्ति , अंकित , चालक पुष्पेन्द्र जाट का सराहनीय योगदान रहा।
EDITOR - SUSHIL BARMAN
Comments
Post a Comment