RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*हिन्दू नव वर्ष एवं रामनवमीं की तैयारियों को लेकर सलेहा में रामनवमीं उत्सव समिति की बैठक संपन्न*

 हिन्दू नव वर्ष एवं रामनवमीं की तैयारियों को लेकर सलेहा में रामनवमीं उत्सव समिति की बैठक संपन्न




सलेहा न्यूज़ :-  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमीं उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा को लेकर सलेहा बस स्टैंड के हनुमान मंदिर में  बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समस्त वरिष्ठ जनों से चर्चा करते हुए सभी की सहमति से हरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि सभी प्रबुद्व जनों की सहमति से यह निश्चित किया गया है कि 6 अप्रैल 2022 को विशाल वाहन रैली व 11 अप्रैल 2022 को प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की गई है। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ जन एवं रामनवमीं उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं को हरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा यह शपथ दिलाई गई कि धर्म के प्रति रक्षा के लिए हम सब तन - मन - धन से समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत मे श्री हनुमान जी मन्दिर प्रांगण से तिराहा तक सभी लोग श्रीराम नाम संकीर्तन व जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वापस हनुमान जी मन्दिर में विराम किया गया। बैठक में सलेहा क्षेत्र के वरिष्ठ जन व रामनवमीं उत्सव समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे सलेहा क्षेत्र से बैठक में उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

*ग्राम पंचायतों में चल रहे जनसुनवाई व अभ्युदय कार्यक्रम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां*

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*