Posts

Showing posts from August, 2019

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*संभाग स्तरीय बैठक 29 अगस्त को सागर में*

Image
सागर -  कार्यालय कमिश्नर सागर संभाग सागर से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में 29 अगस्त 2019 को प्रातः 10.30 बजे से कमिश्नर कार्यालय सागर संभाग सागर के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय बैठक आयोजित की गयी है। कमिश्नर सागर संभाग आनन्द कुमार शर्मा ने समस्त कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि बैठक मेें एजेण्डानुसार जानकारी के साथ नियत एवं समय पर उपस्थित होवें।  बैठक में वर्षा की स्थिति एवं आपदा राहत, कृषि (खाद की उपलब्धता एवं फसल की स्थिति), लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (खाद्य पदार्थो में मिलावट के विरूद्ध की गयी कार्यवाही), मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रेषित किए गए संदर्भो का निराकरण, आदिम जाति कल्याण विभाग (मदद योजना के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही, जाति प्रमाण पत्रों की स्थिति एवं वनाधिकार पट्टे की स्थिति), महिला एवं बाल विकास विभाग (आंगनवाड़ियों की स्थिति), खनिज विभाग (अवैध खनन एवं भण्डारण पर की गयी कार्यवाही), ऊर्जा विभाग (बिजली की उपलब्धता), लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पेयजल की उपलब्धता) तथा लोक निर्माण विभाग (सडकों की स्थिति) एजेण्डानुसार कार्यवाही की ज...

*पन्ना में संजीवनी अभिभावक द्वारा बच्चों से किया जा रहा है लगातार सम्पर्क*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना - एकीकृत बाल विकास परियेाजना पन्ना शहरी के अंतर्गत कलेक्टर की मंशानुसार पोषण संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-07 केन्द्र क्रमांक 15 में संजीवनी अभिभावक आर.के. चैदहा द्वारा अतिकम वजन के बच्चों से संपर्क किया। आवष्यक पोषण आहार में प्रोट्रीन पावडर ,भुने चने, गुड, मौसमी फल, बच्ची को प्रदाय किया गया। प्रतिदिन माता को बच्ची की देखरेख हेतु मुनगे के उपयोग के लिये समझाइश दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी से सेक्टर पर्यवेक्षक अंजली गुप्ता बार्ड की आंगनवाडी कार्यकर्ता अल्पना शर्मा, अन्य महिलाऐ, किशोरी बालिकाएं एवं बच्चे उपस्थित हुऐ। Editor - Sushil Varman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*लापरवाही बरतने वाले शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों के साथ कठोर कार्यवाही करें - कलेक्टर*

Image
👉 एक दिन अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक 7 दिन का वेतन काटें - श्री शर्मा ( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में संकुलवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। एक दिन अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षक का एक सप्ताह का वेतन काटें। अतिथि शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जाए।   बैठक के प्रथम चरण में संकुल प्राचार्यवार बच्चों के प्रवेश पत्र पर चर्चा की गयी। जिन विद्यालयों में शत प्रतिशत बच्चों का प्रवेश नही कराया गया उनके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए संकुल प्राचार्यो के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार साइकिल वितरण में लापरवाही पाए जाने पर अजयगढ एवं पन्ना के बीआरसी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में अजयगढ एवं गुनौर के बीआरसी की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण न करने पर नाराजगी ...

*राजा होटल में लिए गए खाद्य सामग्री के सेंपल*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना -   कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में उपभोक्ता हितों को ध्यान में रखकर खाद्य सामग्री बेंचने वाले होटल, जलपान गृह एवं अन्य खाद्य सामग्री बेंचने वाले संस्थानों से आकस्मिक निरीक्षण कर नमूने लिए जा रहे हैं। इस कार्य के लिए राजस्व अधिकारी, आपूर्ति अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दल गठित किए गए हैं। इन दलों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में स्थानीय राजा होटल में तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सरिता अग्रवाल एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी कविता राठौर के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया गया। होटल से समोसे एवं चासनी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।  Editor - Sushil Varman Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*जनसुनवाई में 169 आवेदनों पर हुई सुनवाई*

Image
( रामप्रताप वर्मन )पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के समस्त जिला प्रमुखों के साथ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आम आदमी के आवेदनों पर जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी एल-1 स्तर पर आने वाले आवेदनों को त्वरित संतुष्टिकारक निदान करें। जिससे आवेदनों की संख्या में कमी लायी जा सके। इसके अलावा अन्य आवेदनों में आपकी सरकार आपके द्वार, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्र एवं जनसुनवाई के प्रकरणों को रूचि लेकर निराकृत किया जाए।   जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह के 169 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागों को मौके पर देकर निराकरण के निर्देश दिए गए। अब लागू की गयी नई व्यवस्था के तहत जनसुनवाई के प्रत्येक प्रकरण को ऑनलाइन पंजीयन करने के उपरांत प्रत्येक आवेदक को पावती दी जा रही है। इसके लिए गठित दलों द्वारा जनसुनवाई के आवेदनों को पंजीकृत करने एवं निराकरण की कार्यवाही को कम्प्यूटर पर दर्ज करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इन आवेदनों के बारे में की जा रही कार्यवाही की जानकारी ऑनलाइन कम्प्यूटर पर देखी जा सकती है।  ...

किसानों को बढ़ते उत्पादन की खपत और उसका पूरा मूल्य दिलाने मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही बनाने जा रही योजना - मुख्यमंत्री

Image
भोपाल - मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि किसानों को बढ़ते उत्पादन की खपत और उसका पूरा मूल्य दिलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार शीघ्र ही योजना बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री ने इस योजना में नाबार्ड से सहयोग करने को कहा है। कमल नाथ ने आज मंत्रालय में नाबार्ड के प्रतिनिधि-मंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कुमार बंसल ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सहकारी बैंकों और संबंधित संस्थाओं को 3000 करोड़ रूपए की अंशपूँजी देने की घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि देश में सहकारिता को मजबूत करने के संबंध में किसी भी प्रदेश का यह पहला प्रयास है। मुख्यमंत्री ने नाबार्ड द्वारा सहकारिता क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने नाबार्ड को किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में उद्यानिकी, विशेषकर फूलों की खेती के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएँ हैं। नाबार्ड इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों को बढ़ावा दे। मुख्यमंत्री ने...

*आखिर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी क्यों है छात्रावास अधीक्षकों के ऊपर मेहरबान ?*

Image
👉  छात्रावास की अनियमितता उजागर होने के बाद भी नही हुई कोई जांच 👉  जिलाप्रशासन की कार्यप्रणाली सन्देह के घेरे में (रामप्रताप वर्मन )  सलेहा -  कल्दा पठार क्षेत्र एवं उसके आसपास के बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था हेतु उनके रहने , खाने , पीने एवं देखभाल के लिए बीते कई वर्षों से बालक छात्रावास संचालित है विभागीय उदासीनता एवं स्थानीय कर्मचारियों विशेषकर छात्रावास अधीक्षक की मनमानी के कारण यहां अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार का आलम है इसका संचालन कागजी तौर पर तो विधिवत दिखाई देता है परन्तु सच्चाई कुछ और है छात्रावास में लगभग 70 बच्चों के रहने , खाने - पीने व पढ़ाई की  सम्पूर्ण व्यवस्था का निर्धारण शासन के द्वारा किया गया है परन्तु यहां के अधीक्षक की लापरवाही मनमानी पूर्ण रवैया व कर्त्तव्य हीनता के कारण अव्यवस्था और भ्रष्टाचार जोरों पर है छात्रावास में लगभग रोजाना पन्द्रह से बीस बच्चे ही उपस्थित रहते है जबकि खर्च पूरे सत्तर बच्चों का रिकार्ड में डाला जाता है विभागीय उदासीनता व जिला प्रशासन की निष्क्रियता के कारण आज तक इस छात्रावास में कोई भी जिले का आलाअधिकारी जां...

*जिला कांग्रेस सेवादल ने मनाई डॉ. एन एस हार्डेकर की 45वीं पुण्यतिथि व किया गया ध्वजवन्दन*

Image
                    ( रामप्रताप वर्मन ) सलेहा - अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालाजी देशाई , प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतेंद्र यादव , महिला बिग्रेड की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी रघुवंशी व यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र भदौरिया के निर्देशन पर जिला कांग्रेस सेवादल ने सलेहा के सेंट मदर टेरेसा हाई स्कूल में डॉ. एन एस हारडेकर की 45वीं पुण्यतिथि मनाई गई व उनके छायाचित्र पर पुष्प माला अर्पित किया। एवं सभी ने उनके जीवन व कांग्रेस सेवादल के लिए समर्पित रहे उस सभी ने प्रकाश डाला व वक्तव्य दिए। साथ ही ध्वजवन्दन भी किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी , जिला संगठनमंत्री गिरवर चौरसिया , जिला मीडिया प्रभारी आर पी वर्मन , अशोक मिश्रा कांग्रेस झुझोप्र प्रदेश महामंत्री , परमानन्द शर्मा झुझोप्र जिला अध्यक्ष  , अरविंद चौरसिया मंडलम अध्यक्ष , जयवीर चौरसिया नचने सेक्टर अध्यक्ष , जयनारायण द्विवेदी , राजू खान , कामता नगायच , गोलू मिश्रा , श्रीराम लोधी , महेंद्र सिंह , रामकृष्ण चौरसिया...

*संजीवनी अभिभावक ने कुपोषित बच्चो से किया सम्पर्क*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना - एकीकृत बाल विकास परियेाजना पन्ना शहरी के अंतर्गत कलेक्टर की मंशानुसार पोषण संजीवनी कार्यक्रम के अंतर्गत संजीवनी अभिभावक डी.पी.सी शिक्षा अधिकारी, शिक्षक रमाकांत खरे एवं कृषि उपसंचालक ए.पी. सुमन द्वारा अतिकम वजन के बच्चों से संपर्क किया आवश्यक पोषण आहार में प्रोट्रीन पावडर, भुने चने, गुड, मौसमी फल, बच्चों के लिय प्रदाय किया। बच्चों के वजन में वृद्धि क्रमशः आरोही के वजन में 200 ग्राम की वृद्धि, अंश चैधरी के वजन में 700 ग्राम की वृद्धि, अतिल के वजन में 500 ग्राम की वृद्धि एवं हिमांशी रैकवार के वजन में 500 ग्राम की वृद्धि हुई है। बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिये माताओं को विशेष समझाइस दी गई। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना शहरी से प्रभारी परियोजना अधिकारी किरण खरे एवं बी.पी.ए. नीलेश शुक्ला एवं वार्ड की आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, किशोरी बालिकाएं एवं बच्चे उपस्थित हुऐ। Editor - Sushil Varman  Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*सभी तरह के पात्रों का निराकरण समय सीमा में करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर*

Image
आपकी सरकार आपके द्वार एवं सीएम हेल्पलाईन के पात्रों पर समन्वय बनाकर निराकरण करें - श्री शर्मा (रामप्रताप वर्मन ) पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिला पंचायत सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए गए कि विभिन्न प्रकार के पत्रों का निराकरण समयसीमा में किया जाना चाहिए। जिन जिला प्रमुखों द्वारा यह कार्य नही किया जा रहा उसे घोर लापरवाही मानते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, जनाधिकार आदि के पत्रों का निराकरण तेजी से किया जाए।   उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने मैदानी कर्मचारियों को आवेदनों के निराकरण के लिए निर्देशित करे। वे क्षेत्र में भ्रमण कर प्रत्येक आवेदक/शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर उनके आवेदनों/शिकायतों का संतुष्टिकारक निराकरण करें। जिस योजना से संबंधित आवेदन एवं शिकायत का निराकरण हो जाता है संबंधित एप पर निराकरण की जानकारी दर्ज कराई जाए। विभिन्न योजनाओं के तहत अपात्र पाए गए हितग्राहियों को उनकी अपात्रता का कारण बताकर संबंधी शिका...

*जिला एवं जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का प्रथम प्रकाशन सम्पन्न*

Image
दावे-आपत्तियां कलेक्टर कार्यालय में 31 अगस्त स्वीकार होंगे (रामप्रताप वर्मन ) पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जिला एवं जनपद पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों का प्रथम प्रकाशन 22 अगस्त को कर दिया गया है। निर्वाचन क्षेत्रों का प्रकाशन प्रत्येक ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत भवन, जनपद पंचायतों के सूचना पटल तथा तहसील कार्यालयों के सूचना पटल पर किया गया है। इन स्थानों पर देखकर कोई भी व्यक्ति अपने दावे-आपत्ति 31 अगस्त 2019 तक कलेक्टर कार्यालय की स्थानीय निर्वाचन शाखा में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्वाचन पर्यवेक्षक स्थानीय निर्वाचन जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित अवधि तक दावे-आपत्ति प्राप्त कर विधिवत पंजी में संधारित किए जाएं।  Editor - Sushil Varman  Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*लक्ष्य निर्धारित कर मनरेगा के कार्यों को पूर्ण करें - कमिश्नर*

Image
कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस सम्पन्न सागर - कमिश्नर आनन्द कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन कमिष्नर कार्यालय सभाकक्ष में शनिवार को हुआ। बैठक में स्वच्छ भारत मिषन, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम हेल्पलाईन, मनरेगा, खाद्य विभाग द्वारा डेटाबेस में आधार नंबर की सीडिंग, सतर्कता समिति का गठन व बैठकों की मॉनीटरिंग की समीक्षा की गई।  कमिष्नर श्री शर्मा ने 100 दिवस से अधिक लंबित षिकायतों की स्थिति में सागर जिले के लगातार प्रथम स्थान आने पर बधाई प्रेषित की ।  उन्होंने अन्य जिलों से अपेक्षा की है कि षिकायतों का वर्गीकरण कर अपात्र षिकायतों को फोर्स क्लोज करें। स्वच्छ भारत मिषन में सागर जिला शत-प्रतिषत प्रगति कर चुका है। जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्रषेखर शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जनपदों की बैठक आयोजित कराकर ग्राम पंचायतों को एक्टिवेट कर ‘‘एक घर एक शौचालय‘‘ की बात को प्रमुखता से रखा इससे यह स्थिति निर्मित हुई है।  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में आवासों के लिए स्वीकृत राषि की किष्तें एक माह के भीतर हितग्...

*21वीं सदी का भारत-इस गाँव मे आज भी दर्जनों लोग रहते हैं कच्चे घरो में*

Image
सहारनपुर -   गंगोह विधानसभा का गांव हंगावली एक ऐसा गांव है जिसमें आज भी दर्जनों से भी ज्यादा लोग कच्चे घरों में रहने के लिए मजबूर हैं।सरकारें गरीबों के लिए हर वर्ष कोई ना कोई योजना चलाती रहती हैं लेकिन सिस्टम में खोट की वजह से पात्र लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ आज भी नहीं मिल पाता है। आज जहां नगर पालिका और नगर पंचायतों में अपात्र लोगो को आवासीय योजना का लाभ दिए जाने पर हंगामा है वहीं गंगोह विधानसभा के गांव हंगावली के दर्जनों ग्रामीण भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता या राजनीति का शिकार हैं।गंगोह विधानसभा में कई विकास पुरुषों ने जन्म लिया है-उन्हें जनता का प्रतिनिधित्व करने का भी मौका मिला है लेकिन गांव हंगावली के इन गरीबों का विकास उनकी नजरों से भी दूर ही रहा है।गांव के संदीप पुत्र भूप सिंह,सुशील पुत्र प्रताप, राकेश पुत्र तेलू राम,सुमित्रा पत्नी तेजपाल,अमरीश पुत्र धर्मपाल, बदलू पुत्र कलीराम,रतिराम पुत्र अंतू राम,सुनील पुत्र स्वराज, बबलू पुत्र जयपाल,श्यामू पुत्र साधु राम,बिरम पाल पुत्र नकली राम,रोशन पुत्र कालिया आदि सहित और भी दर्जनों ऐसे लोग हैं जिन्हें सरकार की आवास योजना का आज...

*सात दिवस के अन्दर उज्जवला योजना के हितग्राहियों को मिलेंगे कनेक्शन*

Image
(रामप्रताप वर्मन ) पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले में आम आदमी की बुनियादी समस्याओं, शिकायतों एवं योजनाओं का लाभ उनके ही गांव में दिलाए जाने लिए अभ्युदल योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना के तहत प्रत्येक मंगलवार अथवा शुक्रवार को होने वाली ग्राम अभ्युदल दल की बैठक में हितग्राहियों का चयन कर उन्हें लाभ दिलाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। जिले में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देना प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में उज्जवला योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को घरेलु गैस कनेक्शन के तहत गैस चूल्हा, सिलेण्डर उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया गया है। आगामी एक सप्ताह में जिले के इस योजना अन्तर्गत प्राप्त शत प्रतिशत हितग्राहियों को घरेलु गैस कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे।    Editor - Sushil Varman   Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*विधानसभा गुनौर में कांग्रेस सेवादल की हुई बैठक*

Image
                  (रामप्रताप वर्मन ) सलेहा - अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देशाई , प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतेन्द्र यादव , महिला बिग्रेड की प्रदेश अध्यक्ष राजकुमारी यदुवंशी व यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र भदोरिया के निर्देशन पर कांग्रेस सेवादल पन्ना में गठन कार्य का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जो कि पूर्व में पन्ना , पवई विधानसभा में अलग - अलग तारीखों में गठन करके वहां का गठन कार्य किया गया। एवं दिनांक 21 अगस्त को पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा में कांग्रेस सेवा दल की गुनौर में कांग्रेस कार्यालय में बैठक की गई। गुनौर विधानसभा के तीनों ब्लॉकों में गुनौर , अमानगंज , देवेंद्रनगर की सामूहिक बैठक की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं सेवादल में शामिल होने के लिए भरे गए। फार्म सभी लोगों ने अपनी अपनी इच्छाअनुसार पद लेने के लिए दावेदारी किया व फार्म भरे। जिसमें जिला , ब्लॉक , मंडलम , सेक्टर के  पदों के लिए फार्म भरे गए। कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष राम...

*पोस्टमार्टम घर में जमे बरसाती घास से जहरीले जानवरों से खतरा स्वास्थ्य विभाग मौन*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) सलेहा -   स्वास्थ्य विभाग में उठ रहे सवाल की बड़ी तादाद में लगी घास एवं बंजर में तब्दील हो रहे। पोस्टमार्टम घर के सामने व पोस्टमार्टम घर भी जर्जर हो चुका है। मगर कोई जवाबदार अधिकारी की नजर पोस्टमार्टम घर में नहीं जा रही है। क्योंकि जिस वक्त क्षेत्र में कोई घटना दुर्घटना से किसी की मौत हो जाती है तभी लोगों की मन में कई सवाल आते हैं जिसमें पुलिस प्रशासन व डॉक्टर अजय चौधरी ने भी इस सवाल को समर्थन करते हुए कहा कि यहां कभी-कभी रात - बिरात  व टाइम बेटाइम आना पड़ता है जिससे मौसमी जानवरों का खतरा हर वक्त बना रहता है। मगर यहां पर किसी की नजर नही जाती या फिर नजरअंदाज करते हैं। सफाई होना यह बड़ा महत्वपूर्ण काम है। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग में उठ रहे कई सवाल आखिर क्यों नहीं देता कोई ध्यान जो कि सार्वजनिक एवं छोटे - बड़े लोगों के उपयोग में आने वाली जगह है। अब देखना यह है कि इस बात को कितनी गंभीरता से लिया जाता है या फिर नजरअंदाज कर दिया जाएगा।      Editor - Sushil Varman Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी - कलेक्टर*

Image
* चिन्हित परिवारों से जीवंत सम्पर्क बनाए रखें - श्री शर्मा * एक माह में लगभग 150 बच्चे कुपोषण से बाहर ( रामप्रताप वर्मन )  पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उन्होंने बच्चोें को कुपोषण से मुक्ति दिलाने एवं संस्थागत प्रसव कराए जाने पर बल देते हुए कहा कि यह सब तभी संभव है जब चिन्हित परिवारों से महिला बाल विकास के मैदानी कर्मचारी जीवंत सम्पर्क बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।  उन्होंने संजीवनी अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि अभियान प्रारंभ होने से लेकर अब तक जिले में 2900 कुपोषित बच्चों की पहचान की गयी है। इनमें 2314 से अधिक बच्चों को गोद लिया जा चुका है। गोद लेने के लिए शेष रहे बच्चों को 10 दिवस के अन्दर लोगों को प्रोत्साहित कर शत प्रतिशत बच्चों को गोद दिलाएं। इसी प्रकार अतिकुपोषित बच्चों में रक्त की कमी वाले शत प्रतिशत बच...

*जनसुनवाई में 180 आवेदनों पर हुई सुनवाई जनसुनवाई के साथ विभिन्न योजनाओं के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें - कलेक्टर*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना  -  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के समस्त जिला प्रमुखों के साथ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आम आदमी के आवेदनों पर जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। प्रत्येक अधिकारी एल-1 स्तर पर आने वाले आवेदनों को त्वरित संतुष्टिकारक निदान करें। जिससे आवेदनों की संख्या में कमी लायी जा सके। इसके अलावा अन्य आवेदनों में आपकी सरकार आपके द्वार, जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित पत्र एवं जनसुनवाई के प्रकरणों को रूचि लेकर निराकृत किया जाए।   जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह के 180 आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें संबंधित विभागों को मौके पर देकर निराकरण के निर्देश दिए गए। अब लागू की गयी नई व्यवस्था के तहत जनसुनवाई के प्रत्येक प्रकरण को ऑनलाईन पंजीयन करने के उपरांत प्रत्येक आवेदक को पावती दी जा रही है। इसके लिए गठित दलों द्वारा जनसुनवाई के आवेदनों को पंजीकृत करने एवं निराकरण की कार्यवाही को कम्प्यूटर पर द...

*कलेक्टर की संवेदनशीलता से आकाश को मिला नया , जीवन बच्चा हुआ स्वस्थ , और परिवार को मिला आर्थिक संबल*

Image
( रामप्रताप वर्मन )  पन्ना  -   कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में संजीवनी अभियान शुरू करने के साथ ही उदाहरण प्रस्तुत करते हुए ककरहटी निवासी प्रकाश आदिवासी के अतिकुपोषित बच्चे को गोद लिया। इस अतिकुपोषित बच्चे को उन्होंने पोषण पुर्नवास केन्द्र के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गोद लिया था। उस समय इस बच्चे का वजन मात्र 4 किलो ग्राम था इसे रक्त की कमी थी। कलेक्टर ने गोद लेने के साथ ही बच्चे को रक्त चढवाने के साथ बच्चे के लिए आवश्यक पोषण आहार स्वयं के द्वारा डाॅक्टर की सलाह अनुसार उपलब्ध कराया। उन्होंने आकाश के माता-पिता से निरंतर जीवंत सम्पर्क बनाए रखा। समय पर आवश्यकतानुसार पोषण आहार उपलब्ध कराते रहे। बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद 27 जुलाई को इसे पोषण पुर्नवास केन्द्र से डिस्चार्ज किया गया। उस समय इसका वजन बढकर 6 किलो 500 ग्राम हो चुका था।  बच्चे के माता-पिता बच्चे को साथ लेकर अपने ग्राम ककरहटी ले गए। कलेक्टर की सलाह अनुसार बच्चे को आंगनबाडी केन्द्र नियमित रूप से भेजा गया। कलेक्टर द्वारा समय पर सम्पर्क एवं अन्य माध्यमों से जानकारी प्राप्त कर टीएचआर उपलब्ध...

*मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर व्यक्त किया गहरा दुख*

Image
भोपाल - मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि  बाबूलाल गौर का निधन मध्यप्रदेश की राजनीति से एक ऐसे व्यक्ति का चले जाना है जो दली राजनीति से ऊपर प्रदेश के एक सर्वमान्य नेता थे। प्रदेश के विकास विशेषकर भोपाल के विकास के लिए वो हमेशा चिंतित रहते थे।  वो एक जुझारू, संघर्षशील और स्पष्टवादी नेता थे। कई बार वो पार्टी लाइन से हटकर अपने विचार व्यक्त करते थे। जनहित के मुद्दों पर वे कोई समझौता नहीं करते थे। हमने एक लोकप्रिय और राजनीति के एक ऐसे व्यक्तित्व को खो दिया, जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।   Editor - Sushil Varman  Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847   

*खनिज संसाधन से प्रदेश के साथ जिले का विकास होगा - सचिव श्री परमार*

Image
* इस प्रोजेक्ट से जिले के विकास के लिए नवीन मार्ग प्रशस्त होंगे - कलेक्टर ( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना -  प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में खनिज की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन द्वारा 05 जुलाई 2019 केा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित 13 खनिज खण्डों को खनि पट्टा/समेकित अनुज्ञप्ति के रूप में चिन्हित कर नीलामी विज्ञप्ति (एनआईटी) जारी की गयी। जिसमें छतरपुर जिले के बक्स्वाहा क्षेत्र में स्थित बंदर हीरा खण्ड भी शामिल है। इस खनिज खण्ड की नीलामी की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गयी है। यह परियोजना प्रारंभ होने से छतरपुर एवं पन्ना जिले के लिए विकास के नये द्वार खुलेंगे।  इस अवसर पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पडोसी जिले में प्रारंभ होने वाले प्रोजेक्ट से शासन को जो राजस्व मिलेगा उससे क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के प्रारंभ होने से पन्ना जिले के विकास के नये मार्ग प्रशस्त होंगे। इससे पर्यटन बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले में डायमण्ड पार्क की स्थापना होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलने के साथ-साथ व्यवसायियों को आना...

*कांग्रेस मंडलम सलेहा ने भी मनाई भारत रत्न राजीव की 75वीं जयंती*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) सलेहा :- कांग्रेस मंडलम सलेहा के तत्वाधान में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं जयंती संकल्प पर्व के रूप में कांग्रेस मंडलम सलेहा सेंट मदर टेरेसा हाई स्कूल में शाम 4 बजे कांग्रेस मंडलम सलेहा अध्यक्ष अरविंद चौरसिया की अध्यक्षता में मनाई गई सर्वप्रथम उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने राजीव जी के कार्यों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही देश के अंदर भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक साथ संकल्प लिया कार्यक्रम में जयवीर चौरसिया नचना सेक्टर अध्यक्ष , गिरवर चौरसिया कांग्रेस सेवादल जिला संगठन मंत्री , रामप्रताप वर्मन जिला मीडिया प्रभारी , जयनरेश द्विवेदी , रज्जू पाण्डेय , राकेश शर्मा , रामपुरी चौरसिया , सौखी लाल जायसवाल , गोविंद सेन , राकेश सेन कांग्रेस जन उपस्थित रहे।   Editor - Sushil Varman   Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*पुलिस थाना सलेहा ने अवैध तलवार एवं बका लिए 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) सलेहा :-   पुलिस अधीक्षक  मयंक अवस्थी द्वारा अवैध हथियार धरपकड़ कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा के निर्देशन में दिनांक 20.08.2019 को मुखबिर की सूचना पर नैगवा मोड़ में आरोपी रविशंकर चौधरी पिता पंचम लाल चौधरी उम्र 22 साल निवासी भिटारी थाना सलेहा को अवैध बका लिए एवं मड़ौसा तिराहा में आरोपी कालू चौधरी उर्फ रामनिवास पिता लखन चौधरी उम्र 34 साल निवासी भिटारी थाना सलेहा द्वारा अवैध लोहे की नंगी तलवार लहराते पाए जाने पर धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाकर जेआर पर  न्यायालय पन्ना पेश किया गया है ।  आरोपियो को गिरफ्तार करने एवं आरोपियो के कब्जे से अबैध बका एवं तलवार जप्त करने मे थाना प्रभारी  निरंकार सिह परिहार , प्रआर 110 रामरूप पाठक, प्रआर 459 पर्वत सिह, आर 478 वीरनारायण सिह एवं आर 635 शिवेन्द्र मिश्रा, आर 501 भरत पाण्डेय, आर 342 सेवकलाल ,आर 480 आनन्द बागरी का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा स्टाप को प...

*पुलिस थाना सलेहा ने एक साल से अपह्रता बालिका को किया दस्तयाब*

Image
( रामप्रताप वर्मन )  सलेहा :-    पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अपह्रत एवं गुमशुदा व्यक्तियो को दस्तयाब करने का अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी सलेहा द्वारा टीम गठित की जाकर अपह्रत एवं गुमशुदा व्यक्तियो की तलाश पतारसी हेतु सतत प्रयास किए गए जो अप क्र 272/18 धारा 363 भा.द.वि. की अपह्रता सीता रैकवार पिता बिटवा रैकवार उम्र 18 साल निवासी लखूरेबाग को दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया । परिजनो द्वारा खुशी व्यक्त की गई है । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरंकार सिह परिहार , प्रआर 357 भूपेन्द्र सिह, म.प्रआर 290 जमुना गुप्ता, म.आर. 597 रश्मि त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा स्टाप को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है ।   Editor - Sushil Varman  Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*पुलिस थाना सलेहा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घण्टे में किया गिरफ्तार*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) सलेहा - पुलिस थाना सलेहा में दिनांक 18.08.2019 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया था कि में रक्षाबंधन में अपने मायके बंधूर आई थी दिनांक 18.8.2019 को चाचा के ससुराल का महेबा वाला हजारी लुहार 12 बजे दिन घर आया । हजारी लोहार को खाना खिलाया खाना खाने के बाद हजारी लुहार पौर में बिछी चारपाई में पर रहा व टीवी देखने लगा मै काम मे लग गई लडकी उम्र 5 साल की वहीं खेल रही थी लड़की ने शाम 4 बजे बताया कि जो आदमी चारपाई मे पड़ा है वह मुझे अपने साथ चारपाई में परा लिया था व कम्बल ओढाकर गलत काम किया है रिपोर्ट पर थाना सलेहा में अप क्र 215/19 धारा 376 AB भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।                   प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के सिह के मार्गदर्शन में एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरंकार सिह द्वारा टीम गठित कर विवेचना कर कार्यवाही की गई । आरोपी की दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर जगह जगह पर मुखबिर तैनात किए गए थ...

*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई भारत रत्न राजीव की जयंती*

Image
    *   गोष्टी कर दी श्रद्धांजलि ( रामप्रताप वर्मन )पन्ना :-   पन्ना ब्लॉक कांग्रेस  कमेटी के तत्वाधान में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती संकल्प पर्व के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पन्ना कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनीश खान की अध्यक्षता में मनाई गई सर्वप्रथम उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने राजीव जी के कार्यों को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही देश के अंदर भाईचारा, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एक साथ संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीष मिश्रा, मुरारि लाल थापक, बृजमोहन सिंह यादव ,शशिकांत दीक्षित ,दीपक तिवारी, राजा राम जड़िया, मानसिंह, अब्दुल हमीद, रामदेव सेन, रामगोपाल शिवहरे, मनोज सेन, विजय शंकर गर्ग,रामदास जाटव, सरदार सिंह यादव ,लक्ष्मी नारायण चिरोलिया,केदार प्रसाद त्रिपाठी ,सतेंद्र मिश्रा, राजेंद्र यादव ,मनमोहन सेन, राजा बाबू पटेल, कदीर खान ,अक्षय जैन, सौरभ पटेरिया, ,रेवतीरमण दीक्षित, स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी,आलोक शर्मा, सत्यम महाराज, रियासत मोहम्मद ,मुन्नी ल...

*हीरों का अवलोकन एवं अध्ययन आज एवं कल*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य शासन खनिज विभाग द्वारा छतरपुर स्थित हीरा खनिज खण्ड बंदर डायमंड प्रोजेक्ट तहसील बक्स्वाहा के अंवेषण के दौरान एकत्र किए गए हीरों को दिखाने के लिए 16 अगस्त तक आवेदन जमा कराने वाले निवेशकों को एकत्रित कच्चे हीरों का अवलोकन एवं अध्ययन कराया जाएगा। इस कार्य का सम्पूर्ण दायित्व सचिव खनिज साधन विभाग का होगा। इसके लिए सचिव खनिज साधन विभाग अन्य विभागों समन्वय स्थापित कर कठिनाईयों का निराकरण करेंगे। इच्छुक निवेशकगणों को 20 अगस्त एवं 21 अगस्त को अवलोकन एवं अध्ययन हेतु कच्चे हीरे जिला कोषालय पन्ना से निकाले जाएंगे। यह हीरे पैकटों में रखे गए हैं। इन हीरों का अवलोकन पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जाएगा। इसके उपरांत हीरों को पूरी सुरक्षा के साथ जिला कोषालय पन्ना में रखा जाएगा।     Editor - Sushil Varman  Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*मिलावट रहित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने जारी रहेगा "शुद्ध के लिए युद्ध" अभियान*

Image
    *  मंत्री-मंडल की बैठक में अभियान की रिपोर्ट प्रस्तुत  * मुख्यमंत्री कमल नाथ को मिलावटखोरों के प्रति सख्ती के लिए मंत्रियों ने दी बधाई भोपाल - मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा है कि मध्यप्रदेश की जनता को स्वास्थ्यवर्धक मिलावट रहित खाद्य-सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान शुरू किया है। आज मंत्रालय में मंत्री-मंडल की बैठक में सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी कि उन्होंने जनहित में एक ऐतिहासिक कदम उठाकर मिलावटखोरों के विरूद्ध सख्ती की। इससे आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर रोक लगेगी और प्रदेश में लोगों को शुद्ध सामग्री उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश को मिलावट मुक्त प्रदेश बनाने के लिए सरकार का अभियान निरंतर जारी रहेगा। मंत्री-मंडल की बैठक में जुलाई माह से मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान की विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि  सरकार मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने और विक्रय करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 विनियम...

*कांग्रेस सेवादल के संगठन एवं गठन की बैठक आयोजित*

Image
( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना -    विधानसभा गुनौर एवं तहसील अमानगंज , गुनौर ,  देवेंद्रनगर की तीनों ब्लाकों  व  जिला पन्ना के कांग्रेस सेवादल  के सभी पदाधिकारीगण पूर्व एवं वर्तमान व महिला ब्रिगेड , पुरुष ब्रिगेड के  सभी  पदाधिकारीगण अपने अपने  पदों के लिए  आवेदन  फार्म  भर सकेंगे  इससे  यह  महत्वपूर्ण कार्यक्रम  रखा गया है जिसमें दिनांक  21 अगस्त  दिन बुधवार  समय 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक  किया गया है। जिसमें  सभी पदाधिकारीगण  बैठक में  ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे एवं  समय का ध्यान देते हुए  कांग्रेस कार्यालय गुनौर कुलदीप सिंह के  निज निवास में  समय से पहुंचने का  प्रयास करें। कुमारी पूजा द्विवेदी महिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष , युवा कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष महेंद्र रजक  एवं कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी , गिरवर चौरसिया जिला संगठन मंत्री ,  रामप्रताप बर्मन  जिला मीडिया प्रभारी के मार्गदर्शन अनुसार अप...

*थाना प्रभारी सलेहा द्वारा जप्त किये 36 क्वार्टर अवैध शराब*

Image
(रामप्रताप वर्मन ) सलेहा :-  पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब बिक्री रोकने की कार्यवाही के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के सिंह परिहार के निर्देशन एवं एसडीपीओ गुनौर  के कुशल नेतृत्व में थाना सलेहा के थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार द्वारा लगातार कस्बा एवं देहात का भ्रमण किया गया एवं जगह जगह पर मुखबिर तैनात किए गए जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक पर आरोपी गुड्डन लोधी पिता बेटालाल लोधी निवासी हरीरा द्वारा अवैध 36 क्वार्टर कीमत 2140 रुपये की देशी मदिरा प्लेन बिक्री के लिए रखे पाए जाने पर धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सलेहा निरंकार सिंह परिहार , भरत पाण्डेय , आनन्द , रामरूप पाठक की सराहनीय भूमिका रही। प्रधान संपादक - सुशील वर्मन  सम्पर्क सूत्र - 7000606753 व्हाट्सएप - 8517866847