Posts

Showing posts from March, 2020

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*ककरहटी आज सातवे दिन भी पूरी तरह लॉक डाउन*

Image
पन्ना / ककरहटी चौकी प्रभारी  घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व साथ मे पुलिस टीम द्वारा आज पुलिस चौकी के सामने ककरहटी ,गुनौर मार्ग मे निकलने वाले लोगो को रोक पुछताछ की गई साथ ही तफरी करने वाले लोगो को हिदायत दी  की वे किसी भी हालत मे विना किसी काम के घरो से नही निकलेगे  साथ ही बृद्ध माताओ को श्री मिश्रा ने खुद ही अपने हाथो से मास्क पहनाया और कई लोग जो विना मास्क के निकले उन लोगो को मास्क वितरित किये और विना मास्क लगाकर नही चलने को भी कहा आज सातवे दिन कष्वा सहित पूरा क्षेत्र पूरी तरह लांक डाउन रहा। बस स्टेड़ सहित गलियो मोहल्ले की सड़को पर सन्नाटा पसरा हुआ है।कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए चौकी प्रभारी  घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस स्टाफ द्वारा ककरहटी के सम्पूर्ण  ब्यापारियो ,किराना सब्जी,और मेडिकल  ब्यापारीयो को निर्देशित किया है। , सोसल डिस्टेंनशिंग का पूरी तरह  पालन कर उचित दूरी बना कर ही ग्राहक खड़े करने के वाद ह साम्रग्री खरीदने बेचने के निर्देश दिए है।साथ ही लगातार क्षेत्र नगर भ्रमण कर लोगो से घरो  से नही निकलने की अपील की बहुत आवश्यक क...

*धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं बिना किसी कारण के घूमते पाये जाने पर थाना सलेहा मे 03 प्रकरण दर्ज*

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - पुलिस थाना सलेहा में दिनांक 30.03.20 को धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं बिना किसी कारण के घूमते पाये जाने पर थाना सलेहा मे 03 प्रकरण दर्ज हुये। जिसमे 03 मो.सा. जप्त की गयी। कोरोना महामारी को देखते हुये  जिला दण्डा अधिकारी पन्ना द्वारा पन्ना जिला मे धारा 144 लागू की गयी है साथ ही सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन भी घोसित है इस स्थिति मे पन्ना जिले के थाना सलेहा क्षेत्र के ग्रामों में निवासरत सभी व्यक्तियों को इस वैश्विक महामारी से बचाने हेतु धारा 144 एवं लॉक डाउन का पालन कराने हेतु समझाइस दिये जाने के बाद भी कुछ व्यक्तियों के द्वारा इसका उल्लंघन करते पाये गये है जो बिना कारण के घर के बाहर घूमते पाये गये एवं कोई विशेष कारण नहीं होने पर भी धारा 144 एवं लॉक डाउन का पालन नही कर रहे जिनके विरुद्ध दिनांक 30.03.20 को पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी ,अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना बी.के. एस. परिहार के मार्गदर्शन एवं अभिमन्यु मिश्रा के निर्देशन में धारा 144 एवं लॉक डाउन का पालन न करने पर 03 वाहनों के मालिको उमाशंकर यादव निवासी घटेडी सीन मोहम्मद निवासी भठिया, ज्ञान ...

*कोरोना से बचने पन्ना के आदिवासी पहन रहे पत्ता मास्क*

Image
मौजूदा संकट से उबरने पारंपरिक ज्ञान का कर रहे उपयोग सामाजिक दूरी बनाते हुए पत्ता मास्क पहनकर करते हैं कृषि कार्य पन्ना / कोरोना वायरस के प्रकोप ने बेहद शक्तिशाली और साधन संपन्न कहे जाने वाले राष्ट्रों सहित समूची दुनिया को हिला कर रख दिया है। हर कोई इस जानलेवा अदृश्य वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए उपाय कर रहा है। जरूरी काम होने पर जब किसी को घर से बाहर निकलना होता है तो वह बाजार में मिलने वाला तीन परतों वाला मास्क या छ 95 मास्क चेहरे के ऊपर चढ़ा कर निकलता है तथा अपने हाथ सेनेटाइज करता है। यही वजह है कि मॉस्क और सैनिटाइजर की दुकानों में भारी किल्लत हो गई है। आपसी संपर्क से फैलने वाली इस संक्रामक बीमारी के प्रति शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण इलाकों यहां तक कि जंगल के आसपास रहने वाले आदिवासी वनवासी भी सजग व सतर्क हो गये हैं। संकट के इस दौर में शहरी इलाकों में रहने वाले लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए जहां दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर ढूंढते फिर रहे हैं, वहीं वन क्षेत्रों के रहवासी हमेशा की तरह इस आपदा के समय भी प्रकृति का ही सहारा ले रहे हैं। इस लिहाज से वे साधन विहीन और...

*दिनांक 31मार्च 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंधन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 04 लोगो पर एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 13 कार्यवाही*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - राष्टीय आपदा महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण भारत लाकडाउन किया गया है इसी परिपेक्ष्य मे जिला पन्ना मे भी लाक डाउन होने के साथ ही  जिला दंडाधिकारी पन्ना द्वारा जिले में धारा 144 जा. फौ. लागायी गई है। जिसके तहत जनसामान्य को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वाथ्य एवं जीवन की सुरक्षा हेतु तथा उत्पन्न हुई खतरे की स्थिति से लोगो के बचाव हेतु जनसामान्य द्वारा अनावश्यक रूप से आवागमन कर एवं जान बूझकर संक्रमण नही फैलाने हेतु तथा घर पर ही रहने हेतु समझाईस दी गई है एवं थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्रान्तरगत व्यापक पैमाने पर कोरोना बायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसका उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किये गये है इसी तारतम्य मे दिनांक 30/03/2020 को पुलिस अधीक्षक  पन्ना  मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी के एस परिहार तथा एसडीओपी पन्ना  आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर  डी. के. सिह के नेतृत्व मे कस्वा देवेन्द्र...

*लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 05 लोगो पर एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 9 कार्यवाही*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 05 लोगो पर एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 9 कार्यवाही राष्ट्रीय आपदा महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण भारत लाकडाउन किया गया है इसी परिपेक्ष्य में जिला पन्ना में भी लाक डाउन होने के साथ ही  जिला दंडाधिकारी महोदय पन्ना द्वारा जिले में धारा 144 जा. फौ. लागायी गई है। जिसके तहत जनसामान्य को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वाथ्य एवं जीवन की सुरक्षा हेतु तथा उत्पन्न हुई खतरे की स्थिति से लोगो के बचाव हेतु जनसामान्य द्वारा अनावश्यक रूप से आवागमन कर एवं जान बूझकर संक्रमण नही फैलाने हेतु तथा घर पर ही रहने हेतु समझाईस दी गई है एवं थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्रान्तरगत व्यापक पैमाने पर कोरोना बायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसका उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किये गये है इसी तारतम्य मे दिनाँक 29/03/2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री ब...

*पन्ना रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल ने किया जरूरतमंदों एवं गरीबो को भोजन वितरण*

Image
पन्ना / कोरोना के इस विकट संकट में भी हमारे बीच मे कुछ ऐसी मिसाल है जो अपने कर्तव्य के प्रति तो निष्ठा रखते ही है साथ ही मानवता को सर्वोपरि मानते है। इसका जीता जागता उदाहरण पन्ना की रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल है। जिन्होंने दो दिन से भूखे बाहर से आये यात्रियों की जानकारी लगते हुए विलंब किये बिना खाना देने पहुची। इसके साथ ही किशोर जी मंदिर के बाहर, एवम बड़ी देवन मंदिर के पास भी स्वयं जाकर जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया। देविका सिंह ने कहा कि सबसे पहले हम एक मानव है और हमारा कर्तव्य बनता है कि इस मुश्किल समय मे असहाय, गरीब, भूखे लोगो को मदद करे। उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन ऐसे लोगो के भोजन की व्यवस्था करने में जुटे हुए है। और जितना बन सकता है जी जान से सहयोग करेंगे। और मेरे साथ जो मेरा पुलिस अमला मेरे परिवार की तरह मेरे साथ लगा हुआ है मैं उन सभी का सह्रदय धन्यवाद करती हूं। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*सराहनीय पहल - सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्र नगर के 1999 बैच के छात्रों मैं लॉक डाउन के दौरान निराश्रित मदद करने का एक अनोखा तरीका अपनाया*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्र नगर के 1999 बैच के छात्रों मैं लॉक डाउन के दौरान निराश्रित मदद करने का एक अनोखा तरीका अपनाया। इस बैच के लगभग सभी छात्र बड़े शहरों में कार्यरत हैं और उनके द्वारा इस विपदा में अपने क्षेत्र वासियों का सहयोग करने हेतु रीतेंद्र निगम के माध्यम से धन एकत्र कर निराश्रित परिवारों को 1 महीने का राशन उपलब्ध कराया गया। जिसमें  प्रत्येक  निराश्रित परिवार को 5 किलो आटा 5 किलो चावल 1 किलो दाल नमक हल्दी आलू टोस्ट बिस्किट के पैकेट वितरित किए गए। मदद करने का जज्बा हो तो दूर रहकर भी लोगों की कैसे मदद की जा सकती है इसकी एक मिसाल सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 1999 के बैच के छात्रों द्वारा पेश की गई है। राशन सामग्री प्राप्त करने वाले निराश्रित परिवार के सदस्यों द्वारा इस बैच के छात्रों का कोटि सह धन्यवाद किया गया और उन्होंने इस विपदा की घड़ी में छात्रों द्वारा किए गए इस प्रयास के लिए उन्हें खूब आशीर्वाद प्रेषित किया  कोरोना महामारी के चलते देवेंद्र नगर और उसके आसपास के क्षेत्र के बहुत से निराश्रित। Editor - ...

*जिले में गरीबों के सहयोग को उठे हाथ , खबर के नीचे दिए नाम और नंबरों पर करें संपर्क*

Image
पन्ना / कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है लॉक डाउन से हर जगह हाहाकार मचा हुआ है भगवान की कृपा है कि पन्ना में एक भी को रोने का कोई मरीज नहीं मिला फिर भी सभी सीमाएं बंद हो जाने और 21 दिन लॉक डाउन के कारण बाहरी मजदूरों सहित तमाम परेशान लोग भोजन के लिए भटक रहे हैं ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन के अलावा स्थानीय लोग भी मदद के लिए सामने आए हैं जो व्यक्तिगत रूप से लोगों की मदद कर रहे जिन्हें भी भोजन अन्य जरूरत की आवश्यकता हो उन नंबरों पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं जिले की सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर भोजन की व्यवस्था तो करा ही रहे हैं लेकिन जिन्हें शासकीय मदद नहीं पहुंच पा रही उन्हें स्थानीय लोग खुद अपने भोजन कराने में लगे हुए हैं। कोरोना की इस माहमारी मे कोई भूखा न सोये,अगर किसी को भी कोई ज़रुरतमन्द भूखा व्यक्ती मिले तो कृपया नरेंद्र शुक्ला उर्फ सेलू कि नंबर पर कॉल करके 9630765144 इस मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करे ज़िससे हम ज़रुरतमन्द व्यक्ती तक भोजन पहुचा सके ! वही प्राणनाथ मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से प्रशासनिक अधिकारी भोजन की व्यवस्था करने में लगे...

*पन्ना SP की तीसरी आंख और तिरछी निगाह , होगी Fi r , तीसरी आंख , पुलिस ने शहर में तैनात किए ड्रोन*

Image
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं घरों में रहकर देश हित में सहयोग करें पन्ना - देश में महामारी तेजी से बढ़ती जा रही है कोरोना का यह प्रकार अब विकराल रूप धारण कर रहा है ऐसे में पन्ना को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए पुलिस ने तीसरी आंख से डंडा चलाने की तैयारी कर ली है और आज पुलिस के पास यह तीसरी आंख मौजूद भी हो गई पन्ना एसपी मयंक अवस्थी जो स्वयं ड्रोन के माध्यम से पन्ना शहर में लाकडाउन के उल्लंघन करने वाले लोगों की निगरानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पुलिस अमले को शक्ति वरतने के आदेश दिए हैं क्योंकि लाक डाउन के बावजूद अनावश्यक लोग भीड़ इकट्ठा कर रहे हैं और जब पुलिस वहां पहुंचती है तो भाग जाते हैं ऐसी स्थिति में पुलिस इस ड्रोन यानी तीसरी आंख के माध्यम से डंडा फटकारे गी एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जो भी लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ f.i.r. की जाएगी आज दोपहर में गांधी चौक में अपने दल बल के साथ एसपी मयंक अवस्थी पहुंचे और पूरे शहर में डॉन उड़ाकर वीडियो और फोटोग्राफ्स के माध्यम से पूरी जानकारी इकट्ठी की पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पन्ना जिले को कोर...

*लाकडाउन एवं धारा 144 का उल्लंधन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 04 एफआईआर हुई दर्ज*

Image
थाना प्रभारी डीके सिंह की बड़ी कार्यवाही लोगों से की बाहर न निकलने की अपील देवेन्द्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - राष्ट्रीय आपदा महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण भारत को दिनांक 14 अप्रैल तक लाकडाउन किया गया है इसी परिपेक्ष्य मे जिला पन्ना मे भी लाक डाउन होने के साथ ही  जिला दंडाधिकारी महोदय पन्ना द्वारा जिले में धारा 144 जा. फौ. लागायी गई है। जिसके तहत जनसामान्य को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वाथ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की स्थिति उत्पन्न हुई स्थिति से बचाव हेतु जनसामान्य द्वारा अनावश्यक रूप से आवागमन कर जान बूझकर संक्रमण नही फैलाने हेतु तथा घर पर ही रहने हेतु समझाईस दी गई है। तथा थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्रान्तरगत व्यापक पैमाने पर कोरोना बायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है। तथा उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किये गये है इसी तारतम्य मे  दिनाँक 28 मार्च को पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी के एस परिहार के निर्देशन, तथा एसडीओपी पन्ना आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में...

*देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी डीके सिंह व कोरोना वालेंटियर देवेन्द्रनगर की पहल*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) लॉक डाउन से होटल,ढाबा बन्द होने की वजह से गरीब,असहाय व बेसहारा परिवार  एवं दूरदराज से ठहरे हुए लोगों को सुरक्षा व स्वास्थ्य मानकों को ध्यान में रखते हुए भोजन पैकेट व पानी पाउच देने की आज से व्यवस्था की गई। चेक पोस्ट सुंदरा में लगे समस्त स्टॉफ को भोजन पैकेट दिए गए। यह पुनीत कार्य निरन्तर जारी रहेगा। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*पुलिस चौकी ककरहटी में दिखा लॉक डाउन का असर चौकी प्रभारी के प्रयासों से रहा लॉक डाउन सफल*

Image
देवेंद्रनगर ( कैलाश पाण्डेय) - पन्ना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार संम्पूर्ण भारत लॉक डाउन के तहत चौकी ककरहटी के चौकी प्रभारी घनश्याम मिश्रा के प्रयासों सेबाजार पूर्णता बंद रहा। कुछ समाजसेवियों  एवं पुलिस के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए गए श्री मिश्रा द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के सामने पानी तथा हैंड वॉश व डेटॉल रखवा कर दुकानदारों को यह हिदायत दी गई की दुकान के सामने भीड़ इकट्ठी ना करें एक-एक करके ग्राहकों को हाथ धुलवा कर सामान वितरित करें। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*प्रधानमंत्री द्वारा किया गया ऐलान 21 दिन का लॉक डाउन ग्रामीण क्षेत्रों कि सड़कों पर खिंचा सन्नाटा*

Image
                     सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - कोरोना वायरस ने देश भर को हैरान करके रख दिया है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है इसी के चलते कुछ जरूरतमंद दुकानों को शासन प्रशासन के द्वारा छूट दी गई है जिससे कुछ दुकानदार चांदी काटने में लगे हुए हैं जैसा कि आम नागरिकों द्वारा  मिली जानकारी के आधार पर बैंक एटीएम खुलते हैं मगर  बंद के बराबर है क्योंकि किसी का कोई काम नहीं होता और मेडिकल वाले  काट रहे  चांदी जैसे 5 रुपये का मास्क 15 से 20 रुपए में बेचा जा रहा है और सब्जी वाले हाई-फाई रेट से सब्जी बेच रहे हैं जिससे गरीब लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है जिससे आम नागरिक खासे परेशान हैरान नजर आ रहे और दिनांक 25 मार्च 2020 बुधवार को तहसीलदार एसडीएम के द्वारा सलेहा क्षेत्र का किया गया भ्रमण पुलिस प्रशासन चुस्त हमारे  प्रधानमंत्री जी ने पूरे भारत वासियों से 21 दिन का सहयोग मांगा है आज हमारा देश और देशवासी बहुत ही कठिन परिस्थिति से गुजर रहे हैं करोना को हराना है तो हम सबको मिलकर सहयोग करना है आजू बाजू ...

*प्रधानमंत्री के आवाहन पर किया गया जनता कर्फ्यू का पालन , डॉ. अजय चौधरी ने बताया कोरोना वायरस से बचने के सुझाव*

Image
* बाजार  में तीसरे दिन भी पसरा रहा सन्नाटा * सब्जी , किराना दुकान के अलावा नहीं खुली  किसी प्रकार की दुकाने * थमे रहे बसों के पहिए   सलेहा ( रामप्रताप वर्मन ) - दिनांक   22 मार्च  2020 रविवार से  24 मार्च  मंगलवार तक जिले के कोने कोने में प्रधानमंत्री के आह्वान पर किया गया जनता कर्फ्यू का पालन  इसी प्रकार जनपद पंचायत गुनौर के ग्राम  सलेहा में भी जनता कर्फ्यू का रहा  असर पूर्णरूप से  क्षेत्र में देखा गया है असर इस दौरान कल रविवार से मंगलवार तक के दिन भी लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे बाहर नही निकले।ओर लोगों द्वारा जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से पालन किया गया। इस बीच पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले की जनता से जनता कर्फ्यू का पालन करने का सूचना के तहत आग्रह किया था जिससे जिला कलेक्टर की सूचना का भी बड़ी गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों ने पालन किया है जिसमें प्रातः सात वजे से रात्रि 9:00 बजे तक जारी रखने का आग्रह किया था इस संबंध में उन्होंने बताया था कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जनता कर्फ्यू जितना लंबा होग...

*पन्ना जिले में 27 मार्च तक लाॅकडाउन घोषित*

Image
अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें-कलेक्टर पन्ना (रामप्रताप वर्मन ) - कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने पन्ना जिले के नागरिकों को बधाई देते कहा है कि तीन दिनों तक सयंम के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण से लडने के लिए स्वैच्छा से कार्य किया है। आगे आने वाले समय में भी जिले के नागरिक इसी तरह संयम के साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कार्य करेंगे।   आप सभी को विदित है कि यह समस्या बहुत बडी है और अभी आगे भी हमें इसके बचाव के लिए और अधिक संयमित होकर कार्य करना पडेगा। इसलिए 27 मार्च तक जिले में लाॅकडाउन घोषित किया जाता है। पूरी प्रक्रिया में जिले की सीमाओं को लाॅक किया जाएगा तथा समस्त प्रकार के आवागमन को निषिद्ध किया जा रहा है। अतिआवश्यक वस्तुओं छोडकर समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान जैसे अभी तक बंद है वैसे ही पूर्णताः बंद रहेंगे।   आप सभी से आग्रह है कि केवल अतिआवश्यक वस्तुओं के लिए परिवार का कोई एक सदस्य सीमित अवधि के लिए बाहर निकल सकता है। अनावश्यक सभी को बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा। आप लोगों से आग्रह है कि आप अपने घर में ही रहें तथा संक्रमण से मुक्त पन्ना जिले को करन...

*आज से झारखण्डन देवी में अठारह पुराण एवं श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का होगा शुभारंभ*

Image
* भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ होगी अठारह महापुराण एवं श्रीमद भागवतकथा की  बैठकी देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) -   पन्ना सतना नेशनल 39 सकरिया के पास से उत्तर दिशा में  लगभग 4 कि. मी. की दूरी पर स्थित झारखण्डन में विराजमान मातारानी  के मंदिर  में अठारह महापुराण और संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 4 मार्च से 14 मार्च तक  ग्राम वासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा है  वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार  अठारह महापुराण एवं संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी एवं देवी भक्तगण  के सहयोग से 4 मार्च से 13 मार्च 2020 तक झारखण्डन देवी  मन्दिर पर आयोजित होगा और 4 मार्च को दोपहर 12  बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी एवं वैदिक मंत्रोच्चारण हिन्दू रीत रिवाज  के साथ होगी अठारह पुराण एवं श्रीमद भागवतकथा की  बैठकी  और दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रतिदिन वृंदावन से पधारे कथा प्रवक्ता  श्री कांत शास्त्री जी महाराज जी के मुखारविंद से लोगों को कथा सुनने का अवसर  मिला है  वहीँ समस्त दे...

*छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया*

Image
                    पन्ना / मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत शासकीय  छत्रसाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय पन्ना के रसायन विभाग में स्नाकोत्तर छात्र-छात्राओं के लिए विषय विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनोरमा गुप्ता ने की एवं महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ. ए के खरे द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट वक्ता डॉ. प्रदीप मिश्रा का पुष्पमाल्यार्पण से स्वागत किया डॉ. प्रदीप मिश्रा (विषय विशेषज्ञ रसायन शास्त्र, पीजी कॉलेज सतना ) जिन्होंने कार्यशाला में पॉलीथिन के दुष्प्रभाव पॉलीथिन से होने वाली हानियां एवं पॉलिथीन से छुटकारा पाने के उपाय बताएं साथ ही रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ.  मनोरमा गुप्ता ने मौजूद समस्त छात्र-छात्राओं से अपील की पॉलीथिन का उपयोग बंद करें और कपड़े के थैले का उपयोग करें जिससे वातावरण स्वस्थ रहें कार्यक्रम के दौरान यह रहे उपस्थित ,डॉ. ए के खरे प्राचार्य शासकीय छत्रसाल स्नाकोत्तर महाविद्यालय पन्ना ,डॉ. एच  एस शर्मा प्रशासनिक अधिकारी , ...

*अवैधानिक रूप से रात मे तेज आवाज से डी.जे.बजाने वालो के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) -  आगामी हाईस्कूल एंव हायर सेकण्ड्री सकूल परीक्षाओ को द्रष्टिगत रखते हुये कस्बा मे रात मे तेज ध्वनि से डी.जे./लाउड स्पीकर बजाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना  मयंक अवस्थी द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था, जो उक्त निर्देश के पालन मे अति पुलिस अधीक्षक बी के  एस परिहार  एवं एसडीओपी आर एस रावत के मार्ग दर्शन मे दिनाँक .01.03.2020 को रात करीब 11.00 बजे थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना  प्राप्त हुई थी, की आर.एस.एस.ग्राउण्ड के पास तेज वाज मे डी.जे, बज रहा है, जो थाना प्रभारी द्वारा तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित करते हुये चौकी प्रभारी को रवाना किया गया जो मौके पर पहुच कर एक छोटा हाथी वाहन क्र MP-35L.A.0527 मे रखे डी.जे साउण्ड के चालक जावेद खान पिता हमीद खान उम्र 35 साल निवासी कटरा मोहल्ला पन्ना को रात मे तेज ध्वनि से डी.जे मे गाना बजाते पाये जाने पर कोलाहल अधिनियम एंव जिला मज्सिट्रेट पन्ना के आदेस के उल्लघन करते पाये जाने पर उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 188 ताहि. एंव म. प्र. कोलाहल ...

*रामनवमीं की तैयारियों को लेकर सलेहा में बजरंग दल की बैठक सम्पन्न*

Image
*सलेहा में बजरंग दल की बैठक संपन्न* सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा को लेकर सलेहा बस स्टैंड के हनुमान मंदिर में  बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समस्त वरिष्ठ जनों से चर्चा करते हुए सभी की सहमति से हरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि सभी प्रबुद्व जनों की सहमति से यह निश्चित किया गया है कि 03 अप्रैल को प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की गई है। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ जन एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा यह शपथ दिलाई गई कि धर्म के प्रति रक्षा के लिए हम सब तन - मन - धन से समर्पित रहेंगे। बैठक में सलेहा क्षेत्र के वरिष्ठ जन व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए। Editor - Sushil Barman Contect - 7000606753 Whatsapp - 8517866847