Posts

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*हुई सत्य की जीत, जिला प्रशासन गिरा उल्टे मुंह माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश अनुसार परमानन्द शर्मा को जनपद उपाध्यक्ष पद की दिलाई गई शपथ*

Image
हुई सत्य की जीत, जिला प्रशासन गिरा उल्टे मुंह माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश अनुसार परमानन्द शर्मा को जनपद उपाध्यक्ष पद की दिलाई गई शपथ* (आर पी बर्मन) न्यूज पन्ना / सलेहा :-   मध्य प्रदेश सहित पन्ना जिले की जनपद गुनौर निर्वाचन आयोग के तहत त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव संपन्न होने पर जिला, जनपद, पंच, सरपंच, के चुनाव करवाए गए थे जिसमें संघर्ष करते हुए जनपद सदस्य का चुनाव जनता जनार्दन के आशीर्वाद से परमानंद शर्मा ने जीत हासिल की तदुपरांत जनपद पंचायत गुनौर के उपाध्यक्ष पद पर नवनियुक्त कर प्रमाण पत्र दिया गया बाद इसके किन्ही कारण बस समस्याएं उत्पन्न  हुई और 1 दिन बाद दूसरे प्रत्याशी को भी जीत का प्रमाण पत्र दिया गया, जिस कारण मामला तूल पकड़ते हुए माननीय उच्च न्यायालय हाई कोर्ट जबलपुर पहुंच गया, जहां कानून ही कानून के कटघरे में जा खड़ा हुआ, यह बड़े अफसोस और चिंताजनक बात है, परंतु कहीं ना कहीं सत्य की विजय होती है और वह जीता जागता उदाहरण सामने आ गया, जहां दिनांक 24 अगस्त 2022 को परमानंद शर्मा निवासी कृषि उपज मंडी के सामने ग्राम सलेहा जिला पन्ना मध्य प्रदेश मैं विश्वास के तहत जीत हासि...

*हिन्दू नव वर्ष एवं रामनवमीं की तैयारियों को लेकर सलेहा में रामनवमीं उत्सव समिति की बैठक संपन्न*

Image
  हिन्दू नव वर्ष एवं रामनवमीं की तैयारियों को लेकर सलेहा में रामनवमीं उत्सव समिति की बैठक संपन्न सलेहा न्यूज़ :-   हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमीं उत्सव समिति द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं रामनवमी के अवसर पर प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा को लेकर सलेहा बस स्टैंड के हनुमान मंदिर में  बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित समस्त वरिष्ठ जनों से चर्चा करते हुए सभी की सहमति से हरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि सभी प्रबुद्व जनों की सहमति से यह निश्चित किया गया है कि 6 अप्रैल 2022 को विशाल वाहन रैली व 11 अप्रैल 2022 को प्रभु श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाले जाने की तैयारी की गई है। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी वरिष्ठ जन एवं रामनवमीं उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं को हरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा यह शपथ दिलाई गई कि धर्म के प्रति रक्षा के लिए हम सब तन - मन - धन से समर्पित रहेंगे। कार्यक्रम के अंत मे श्री हनुमान जी मन्दिर प्रांगण से तिराहा तक सभी लोग श्रीराम नाम संकीर्तन व जय श्रीराम के नारे लगाते हुए वापस हनुमान जी मन्दिर में विराम किया गया। बैठक में सलेहा क्षेत्र के वरिष्ठ जन व रामनवमीं उत्...

कोरोना महामारी में गरीबों की मसीहा बनी सलेहा पुलिस , जरूरतमंदों की सहायता , पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना की नेक पहल

Image
कोरोना महामारी में गरीबों की मसीहा बनी सलेहा पुलिस , जरूरतमंदों की सहायता थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पाण्डेय उनके स्टॉफ व राजस्व टीम द्वारा घर घर पहुंचकर वितरित की राशन सामग्री पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना की नेक पहल ( ब्यूरो – आरपी वर्मन)  सलेहा  :-    पूरा देश इस वक्त कोरोना संक्रमण की मार को झेल रहा है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले एक माह से भी अधिक समय से जनता कर्फ्यू  लगा हुआ है। इस दौरान लोग अपने अपने घरों में कैद है। सबसे ज्यादा परेशान दिहाड़ी वर्ग है जिन्हें रोज कमाकर ही घर परिवार का भरण पोषण करते हैं। काम व दुकानदारी न होने से उनके सामने दो वक्त की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिये पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा पूरे जिले के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत ऐसे व्यक्तियों व परिवारों को चिन्हित करके उन्हें हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया हैं। इसी तारतम्य में सलेहा पुलिस द्वारा भी पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशों का पालन करते हुए थाना सलेहा छिजौरा ग्राम पंचाय...

भारतीय जनता पार्टी मंडल सलेहा के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत घर घर किए मास्क वितरण

Image
 भारतीय जनता पार्टी मंडल सलेहा के कार्यकर्ताओं ने सेवा ही संगठन अभियान के तहत घर घर  किए मास्क वितरण ( ब्यूरो - आरपी  वर्मन  )  सलेहा -  प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा जी द्वारा पूरे प्रदेश मे कोरोना महामारी के संकट के समय अपने सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया  है कि हर जरूरतमंदों तक सभी कार्यकर्ता  सहायता पहुचाएं  और पूरे प्रदेश में सेवा ही संगठन अभियान भी चलाया जा रहा है उसी अभियान के तहत मंडल सलेहा के कार्यकर्ता लगातार जरूरमंदों तक सहायता पहुँचा रहे हैं , मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में वनवासी वस्तियों (कुलगवां - मडैयन)में भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर - घर जा कर मास्क वितरित किये इस अभियान में मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र त्रिपाठी , महामंत्री शिवनारायण मिश्रा , सोनू भैया , रोहणी मिश्रा , शिवराज यादव , रामजनक मिश्रा , शिवकांत त्रिपाठी , भारत यादव , हैप्पी सिंह , कमलेश यादव , अवधेश आदिवासी , अजय तिवारी , अंतू ढीमर , जीतेन्द्र यादव इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंडल अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद व्यक्त किया और अपने मंडल अंतर्गत सभी क...

वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को सलेहा पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

Image
( ब्यूरो - आरपी  वर्मन  )  सलेहा   -  थाना सलेहा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुआडोल  में दिनांक 18 मई 2021 को फरियादी लव प्रताप सिंह पिता वीर विक्रम सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी वन परिक्षेत्र अधिकारी कल्दा दक्षिण वन मंण्डल पन्ना द्वारा अपने स्टाफ केपी अग्निहोत्री वनपाल कल्दा , बीरेन्द्र पटेल वन रक्षक को  मुखविर की सूचना दूरभाष से प्राप्त हुई की अमानगंज के व्यापारी ग्राम  संसद भवन महुआडोल के सामने  पिकप बाहन क्र  एमपी 19 जी ए 2062 मे  अबैध रूप से महुआ की सप्लाई के लिये महुआ लोड कर रहे है । सूचना पर तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के  मुखविर के बताये स्थान महुआडोल संसद भवन के पास करीब 4 : 30 बजे पहुँच कर बीट गार्ड राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा को बुला कर साथ लेकर तस्दीक किया तो ग्राम संसद भवन महुआडोल के सामने  पिकप बाहन क्र  एमपी 19 जी ए 2062 व दो ब्यक्ति खडे मिले जिनके  पिकप बाहन को चैक किया तो पिकप बाहन के अन्दर कुछ खुला महुआ एवं कुछ बोरियो मे भरा महुआ करीब 10 क्विंटल मिला जो फरियादी द्वारा  मौके पर पिकप बाहन मे वन उपज महुआ स...

सलेहा पुलिस नें पकड़ा अवैध पशु तस्करों सहित गोवंशों से भरा ट्रक , पवई गौशाला में सुरक्षित छोड़ा गया

Image
(ब्यूरो - आरपी  वर्मन ) सलेहा ---  पुलिस प्रशासन द्वारा  बड़ी तेजी से  अवैध तस्करों  एवं पशु क्रूरता अधिनियम व अवैध मादक पदार्थों  की रोकथाम  हेतु  काफी हद तक प्रयास किए जा रहे हैं  परंतु  अवैध कार्य  रुकने का नाम नहीं ले रहे इसी के चलते सलेहा पुलिस ने दिखाई वीरता और पशुओं से भरे एक ट्रक को धर दबोचा जो पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना  द्वारा चलायी जा रही अवैध पशु तस्करी की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी के एस परिहार , अनुविभागीय अधिकारी पियूष मिश्रा गुनौर के मार्गदर्शन मे मुखविर द्वारा दिनांक 20 मई 2021 को सूचना मिली की गिरवारा कटन रोड से सलेहा होकर इन्दौर तरफ अबैध रूप से गोवंश ट्रक मे परिवहन करके कुछ देर से ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी  अभिषेक पाण्डेय , चौकी प्रभारी कल्दा सुयश पाण्डेय ,  शिवमणि शुक्ला , बीके शुक्ला , कार्यवाहक  शिवेन्द्र सिंह परिहार , कार्यवाहक बुध्द सिंह यादव ,  सुजीत पटेल , अंकित त्रिपाठी ,  सुशील कुमार , मृगेन्द्र तिवारी , आनंद बागरी , राममूर्ति व तलविदा सा...