Posts

Showing posts from April, 2020

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री द्वारा निराश्रितो व गरीबों की सेवा बड़ामलहरा भगवां क्षेत्र में सार्थक प्रयास: कोरोना वायरस से किया जागरूक सैनिटाइजर व मास्क किए वितरित खाद्यान्न सामग्रियां पहुंचाई*

Image
(पंकज पाराशर छतरपुर) - बुंदेलखंड अंचल में सामाजिक कार्य कर छतरपुर जिले में किसानों और युवाओं के लिए संघर्षरत भारतीय जनता युवा मोर्चा बड़ामलहरा मंडल के अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री जनता में स्वच्छता का संदेश देकर बड़ामलहरा भगवां क्षेत्र में सार्थक प्रयास किया जा रहा है, गंभीर बीमारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनता को जागरूक कर रहे है। शशिकांत अग्निहोत्री स्वयं निराश्रितो एवं गरीबों के दरवाजे दरवाजे पहुंच कर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित कर रहे है। वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना से जनता को बचाने एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गरीबी में जीवन यापन कर स्वयं जनता के पास पहुंच कर जनता से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दे रहे हैं। वह जनता के बीच जाकर बता रहे हैं कि अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित किये गए लॉक डाउन का भी सख्ती से पालन करें। भारतीय जनता युवा मोर्चा बड़ामलहरा मंडल के अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री ने जनता को समझाए दी कि कोरोना वायरस संक्रमण एक गंभीर समस्या है। लॉक डाउन का समय गरीब परिवारों के लिए बहुत व...

भाजयुमो प्रदेश प्रतिनिधि अरविंद तिवारी महतौल को जान का खतरा गोली चलाने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, जान से मारने की धमकी

Image
                         अरविंद तिवारी महतौल (पंकज पाराशर छतरपुर)  -   बुंदेलखंड के दिग्गज युवा नेता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रतिनिधि अरविंद तिवारी महतौल को लगातार जान का खतरा है, उन पर गोली चलाने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर, 307 जैसी संगीन धाराओं का अपराधी नीरज माफीदार  पुलिस से लिंक फंसाकर एफआईआर से नाम कटवाने की फिराक में।आपको बता दें कि बीते हप्ते यानी  कुछ दिवस पूर्व अरविंद तिवारी अपने आदर्श नगर चौबे कॉलोनी के निवास पर खड़ा था तब वहां सफेद मोटरसाइकिल से अंकित माफीदार, नीरज माफीदार एवं एक अन्य मुंह पर तोलिया बांधे आया था, जिसने अवैध गैर लाइसेंसी बंदूक( कट्टे) से फायर किया था जिससे अरविंद तिवारी बाल बाल बचे थे एवं गोली चलने की आवाज सुनते ही लोगों के इकठ्टा होने पर अपराधी भाग खड़े हुए थे,  "मीडिया में भी यह गोलीकांड सुर्खियों में रहा था की भूतपूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता महेश महतोल के छतरपुर निवास पर चली गोली"  बीते दिवस 7 अप्रैल की यह घटना झकझोर देने वाली थी हालांकि सि...

*दूध व सब्जी की तरह पान बेचने का भी दिया जाए समय पान व्यवसायियों ने लगाई गुहार*

Image
*पान व्यवसायियों पर चिंता की लकीर , सरकार से राहत पैकेज जारी करने की मांग सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -   नोबेल कोरोना  वायरस महामारी जैसी घातक बीमारी ने देश विदेश एवं जिले के हर छोटे तबके के व्यवसायी व गरीब किसान एवं मजदूरों को झकझोर कर रख दिया है जोकि आज दिनांक तक की स्थिति में कुछ छोटे-मोटे लोगों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर खाने के लाले पड़ रहे हैं कुछ इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत नयागांव की कटरा ग्राम से पान बरेजो को लेकर चौरसिया समाज के लोगों ने अपने पान की खेती के नुकसान को लेकर स्थानीय संवाददाता के  माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है की हमारे पान बरेजो में पान मंडी बंद होने एवं लॉक डाउन की वजह से लगभग एक एक किसान का लाखों का पान बरेजो  एवं घरों में पान सड़ा गला पड़ा हुआ है क्योंकि लगभग 1 महीने से हमारे पान का बिजनेस बंद है इसलिए पान का काफी नुकसान हो चुका है इसी के चलते प्रदेश सरकार एवं जिला कलेक्टर से हम सब चौरसिया समाज का अनुरोध है की हमारी व्यथा को गंभीरता से लेते हुए सरकार तक बात पहुंचाई जाए और हमारे नुकसान की भरपाई करवाई जाए जिससे हम गरीब परिव...

*पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं महिला बाल विकास विभाग पन्ना के निर्देशन सेक्टर सुपरवाइजर लगातार परिक्षेत्र के दौरा में जुटी*

Image
ककरहटी (विनय पाण्डेय) -  महिला बाल विकास विभाग इन दिनो सख्त है। पिछले दिनों कलेक्टर के निर्देशन के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न विकास खंडो मे निरीक्ष दल गठित कियो हुए है। जो सत्त निरीक्षण कर हितग्राहीयो से बात कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समूहो द्वार की पूरक पोषण आहार वितरण मे लापरवाही की पूरी रिर्पोट तैयार कर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सौपेंगे और इसके बाद सुनिश्चित होगा की लापरवाहो पर क्या कार्यवाही तय होना इसका निर्णय विभाग जिला प्रमुख द्वारा लिया जावेगा। इधर सीडीपीओ के निर्देशन में लगातार अपने भ्रमण मे जुटी ककरहटी,बराछ,देवेद्रनगर नगर की सेक्टर सुपर वाईजर करूणा अवस्थी द्वारा डेली भ्रमण कर सीधे हितग्राहियों से चर्चा कर आहार सत्तू,लड्डू वितरण का जायजा ले रही और कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रही है।की निर्धारित समय पर ही लाक डाउन और धारा 144 का पालन कर एक निर्धारित दूरी वना कर  डोर टू डोर सत्तू और लड़डू का वितरण करे उन्होंने खुद ही आज अपने रूटीन दौरा के तहत् ग्राम अमचुई ,गढ़ीपड़रीया के सभी केद्रो पर रानीपुरा ...

*विद्या भारती के आह्वान पर सलेहा क्षेत्र के सरस्वती विद्यालय के पूर्व छात्रों ने श्री हनुमान चालीसा पाठ कर प्रार्थना किया*

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - सरस्वती विद्यालय के पूर्व छात्र एवं समाजसेवी हरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा जानकारी दी गयी कि मंगलवार को एक ही समय 08:30 बजे विद्या भारती(महाकौशल प्रान्त)के तत्वाधान में कोरोना जैसे संकट से निपटने के लिए संकट मोचन श्री हनुमान चालीसा के पाठ करने का आह्वान किया गया था जिसमे सलेहा मंडल के अंतर्गत सभी पूर्व छात्रों ने इस महायज्ञ में अपनी प्रार्थना रूपी आहूति दी एवं सैकड़ो युवाओं एवं वरिष्ठ जन एवं मातृशक्ति ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसमें मुख्य रूप से  रमाशंकर तिवारी(प्राचार्य),ईश्वर सिंह,हेतराम ,हरेन्द्र त्रिपाठी ,पवन शर्मा,नरसिंह सिंह, आदित्य गौतम, रामशिरोमणि पांडेय, शिवम मिश्रा,राजू मिश्रा,शिवनंदन गौतम, शिवम शर्मा, दीपक सोनी,सौरभ अवस्थी, मोनू नामदेव, छोटू पाठक,कुलदीप पाठक, हर्ष चतुर्वेदी, वेद , गोलू त्रिपाठी, दीपक चौरसिया, आनंद तिवारी, देवेंद्र सिंह,रामकुश जायसवाल, बाबूलाल यादव, रोहित चौरसिया , प्रमोद गर्ग, हिमांशु चौरसिया, ललित मिश्रा,सोनू त्रिपाठी, शैलू सिंह, चंदू राजा, अनुज मिश्रा, देवकीनंदन गर्ग, नीलेश पांडेय, अंकित मिश्रा ,अरविंद चौरसिया,प्रतीक...

*थाना प्रभारी यातायात नीतू ठाकुर द्वारा लगातार धारा 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध की चालानी कार्यवाही*

Image
                                     पन्ना /  दिनांक – 20 अप्रैल 2020 को धारा 144  एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध 62 वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 29000 रूपये समन शुल्क बसूल किया गया तथा 44 वाहन चालको के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।  कोरोना महामारी को देखते हुये जिला दण्डाधिकारी महोदय पन्ना द्वारा पन्ना जिले मे धारा 144 लागू की गई है, साथ ही सम्पूर्ण भारत मे लॉकडाउन भी घोषित है । जो पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी के एस परिहार एंव रक्षित निरीक्षक देविका सिह बघेल के निर्देशानुसार कस्वा में निवासरत व्यक्तियो को इस वैश्विक महामारी से बचाने हेतु धारा 144 एवं लॉकडाउन का पालन कराने हेतु समझाइस दिये जाने के बाद भी कुछ व्यक्ति लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाये गये है जो बिना किसी कारण के घर से बाहर घूमते पाये गये व धारा 144 एवं लॉकडाउन का पालन नही करने वाले वाहन चालको के विरूद्ध  मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 62 वाहन...

*कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी उधल सिंह द्वारा लगातार दिए जा रहे पूरक पोषण की जा रही मोनिटरिंग*

Image
ककरहटी (रिपोर्टर - विनय पाण्डेय) - जिला सशक्तिकरण अधिकारी  ज्योति पाण्डेय एवं पन्ना ग्रामीण में पदस्थ परियोजना अधिकारी एकीकृत वाल विकास अशोक विश्वकर्मा एवं सेक्टर सुपरवाईजर करूणा अवस्थी सहित जांच दल  ककरहटी पहुचा वार्ड़ नं 11 में एवं 12 एवं 15 मे निरीक्षण कर संवधित आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सत्तू वितरण एवं टी एच आर वितरण के सवंध मे जानकारी जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता  ने जानकारी देते हुए वताया की सत्तू  को विधिवत घर घर जाकर वितरण किया जा रहा है।  साथ ही देखने मे आया है कि समूह द्वारा विधिवत कोविड 19 को देखते हुए आंगनवाड़ी केद्र बंद है। जिससे स्वसहायता समूह द्वारा दिया गया सत्तू विधिवत डोर टू डोर जाकर वितरण किया जा रहा है। वही जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी ग्रामीण पन्ना अशोक विश्वकर्मा ने जान करी देते हुए बताया की हमारी टीम इस महामारी मे भी लगातार सेवा दे रही है। सुपरवाईजर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर रही है और निरीक्षण भी किया जा रहा है।  आज हमारे द्वारा ककरहटी मे कार्य कर रहे स्वसहायता समूह  द्वारा दिए जा रहे सत्...

*ककरहटी महिला एवं बाल विकास की सुपर वाईजर करूणा अवस्थी ककरहटी में लगातार सक्रिय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मे अच्छी प्रशासनिक पकड़ लोग कर रहे कार्य की सराहना*

Image
 *श्रीमति अवस्थी के निर्देशन मे ककरहटी सहित क्षेत्र के समूह कर रहे अच्छा कार्य ककरहटी (रिपोर्टर - विनय पाण्डेय) - ककरहटी वैसे तो कर्मचारियो की लापरवाही को लेकर हमेशा से बदनाम रहा है। चाहे नगर पंचायत हो या शिक्षा विवस्था  हमेशा से विवस्थाए चरमराई रहती है। लेकिन  इन सभी विभागो को पीछे छोड़ते हुए महिला एवं वाल विकास विभाग पन्ना  के ग्रामीण  खंड  में पदस्थ सुपरवाईजर   करूणा अवस्थी ने ककरहटी क्षेत्र में आंगनबाड़ीयो की विस्थाए और स्तर सुधारने को  लेकर लगातार क्षेत्र में वेहतर प्रयास  किए जा रहे है। और हर आंगनबाड़ी कि विवस्थाए लगातार सुधार करने का सतत् प्रयास और सतत् मोनिटरिंग की जा रही है। जिसका परिणाम है। की ककरहटी सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र आज पूरी तरह से अपने कार्य मे डटे हुए है। यही नही आज ककरहटी के आगनवाड़ी केंद्र जिले में अब्बल है। और एक अलग छवि है। यही नही आगनबाड़ी केद्रो मे खुद ही सुपरवाईजर द्वारा समय समय में कार्यकर्ता की मीटिंग ली जा रही है।और केद्रो का निरीक्षण किया जा रहा है। साफ स्वछ छवि कि सुपरवाईजर करूणा अवस्थी के कार्य की चारो ...

*आशा कार्यकर्ता दीवार लेखन कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए फैला रही हैं जागरूकता*

Image
पन्ना / कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से गांव-गांव में दीवार लेखन कराया जा रहा है। दीवार लेखन के माध्यम से बताया जा रहा है कि सब लोग एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। आंख, नाक और चेहरे को हांथों से बार-बार न छुए। हांथों को बार-बार 20 सेकेंड तक साबुन से अच्छी धोए। मास्क का उपयोग करें। यात्रा करने से बचें, खाने-पीने का सामान आपस में शेयर न करें। भीडभाड में जाने से बचें। हर समय सुरक्षा कवच में रहे। सर्दी, जुखाम, खांसी, सांस फूलने की तकलीफ होने पर तुरंत डाॅक्टर से परामर्श लें, स्वयं उपचार न करें। यह सब करने से कोरोना के संक्रमण से स्वयं तथा समाज को बचाया जा सकता है।  Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*पन्ना जिले में 15 अप्रैल से किया जाएगा रबी फसलों का उपार्जन , कोरोना वायरस संक्रमण रोकने उपार्जन केन्द्रों पर भीड इकट्ठी न हो - कलेक्टर*

Image
पन्ना / कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने उपार्जन से संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गेंहू की खरीदी केन्द्र पृथक से स्थापित करने के साथ चना, मसूर, सरसों के खरीदी केन्द्र पृथक से स्थापित किए जाए। जिससे उपार्जन केन्द्रों पर भीड इकट्ठी न हो। उपार्जन केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना जरूरी है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की चलाई जा रही मुहिम सफल हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर किसान के लिए छायावान, पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सभी केन्द्रों पर आवश्यक उपकरण जैसे कम्प्यूटर, सिलाई मशीन, तोलाई मशीन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। केन्द्रों पर कम से कम श्रमिक रखे जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गेंहू एवं अन्य रबी फसलों के उपार्जन केन्द्र अलग-अलग स्थानों पर स्थापित किए जाएं। जिससे एक-दूसरे केन्द्र में आने वाले लोग आपस में मिले नही।  शासन द्वारा रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करते हुए नई दरें लागू कर दी गयी हैं। इस वर्ष गेहूं का समर्थन का मूल्य 1925 ...

*एसडीएम श्री रावत की मुस्कान नहीं हटेगी किसी की नजरों से , गुनौर एसडीएम भूपेन्द्र रावत की कार्य शैली याद रखेगी सलेहा क्षेत्र की जनता*

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - पन्ना जिले कि तहसील गुनौर अनुविभाग मे विगत दिनो पदस्थ रहे एसडीएम भूपेंद्र रावत की कार्यशैली को भूल नही पाएगी तहसील गुनौर एवं सलेहा क्षेत्र की जनता इस तरह प्रभावित हुई है कि उनके स्थानातंरण होने की खबर सुनते ही पूरे सलेहा क्षेत्र की जनता उदास हो गई है जब एसडीएम भूपेंद्र रावत ने गुनौर तहसील की कमान सम्हाली थी तब कुछ दिन बाद ही लोगो को उनकी सरल,सहज,हस कर बोल  चाल की आदत भी खूब भा रही थी यही नही जब भी पीड़ित कोई शिकायत लेकर पहुचता तो तत्काल ही संज्ञान में लेते थे। उनके सरल सुभाव के चलते लोग अपनी पूरी पीड़ा भी बयां कर देते थे पीड़ित को भी उचित मार्गदर्शन और संभव हो तो तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए जाते थे। यही नही श्री रावत जितने सरल थे उतने ही निर्भीक थे उन्होने गुनौर मे अतिक्रमण हटाने की कमान खुद अपने हाथो मे ली गरीब,अमीर और रसूखदार की मुह देख कर कार्यवाही ना करते हुए एक समान सभी के विरूद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गुनौर एवं सलेहा क्षेत्र में भी जब भी कोई परिस्थितियां सामने आई है तो एसडीएम महोदय तत्काल सलेहा क्षेत्र की जनता के साथ हाथ बटा लेते थे इ...

*पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा के विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा सार्वजनिक रसोई के माध्यम से देवेंद्रनगर में बांटा गया लोगों को भोजन*

Image
देवेंद्रनगर (रिपोर्टर - कैलाश कुमार पाण्डेय) - नॉवेल करोना वायरस की महामारी से समूचे भारत देश में गरीब तबके के लोग और दूरदराज से आए बाहर से फंसे हुए लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे  हैं जिनकी मदद के लिए देवेंद्रनगर क्षेत्र के सभी धर्म के समाज सेवी आगे आ रहे है वहीं देवेंद्रनगर में निरंतर गरीबों के भरण-पोषण के लिए चल रही  रसोई  में प्रतिदिन लगभग 300 लोगों का भोजन सुबह और शाम के लिए तैयार किया जाता है। जिसमें क्वॉरेंटाइन में जो लोग रुके हैं एवं बाहर से आने जाने वाले गरीब मजदूरों राहगीरों को आदिवासी बस्ती व देवेंद्रनगर में रह रहे लोगों को भोजन रसोई से ही कराया जा रहा है अभी तक शासन का इसमें कोई आर्थिक सहयोग नहीं नहीं लिया जा रहा है क्षेत्र के ही सर्वसमाज की ओर से यह नेक कार्य जनता को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोज 100 से 200 पैकेट रोज तैयार करवाए जाते हैं इसी कड़ी में दिनांक 9 अप्रैल 2020 को गुनौर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक शिवदयाल बागरी के साथ देवेन्द्रनगर शा.हाई स्कूल में ठहरे हुए प्रवासी मजदूरो एवं देवेन्द्रनगर के आदवासी मौहल्ले एवं निर्धन गरीब असहाय ब्यक...

*पन्ना जिले के देवेंन्द्रनगर थाना अंतर्गत सुंदरा चैकपोस्ट मुस्तैद*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार पन्ना जिले की सभी राजस्व सीमाओं को सील करने के साथ चैकपोस्ट स्थापित करने के निर्देश दिए गए।  इसी कड़ी में थाना देवेंन्द्र नगर अंतर्गत सुंदरा चेकपोस्ट को थाना प्रभारी देवेंन्द्र नगर द्वारा पूर्ण तरह सील करवाया  गया इन चैकपोस्टों से केवल वही व्यक्ति स्वास्थ्य जांच कराकर अन्दर आ सकते हैं जो इस जिले के निवासी हैं। इसके अलावा पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमाओं से लगने वाले गांवों में सघन चैकपोस्ट लगाई गयी हैं जिससे कोई भी व्यक्ति वहां से जिले में प्रवेश न कर सके। यह चैकपोस्ट रात-दिन निरंतर कार्य कर ही हैं। इन चैकपोस्टों से बगैर अनुमति के कोई भी वाहन अथवा व्यक्ति बिना विशेष कारण के आना जाना नही कर सकता। अतिआवश्यक सामग्री एवं कृषि कार्य में उपयोग किए जा रहे आदान एवं उपकरणों को इन चैकपोस्टों से आवश्यक जांच के उपरांत प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जा रही है। बाँदा मे संक्रमित मिलने से प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। उत्तरप्रदेश की सीमा को जोडने वाले सारे रास्ताओ में पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है।  प्रश...

*कोरोना वायरस संक्रमण रोकने जिला प्रशासन का सहयोग करें - कलेक्टर*

Image
पन्ना / कलेक्टर  कर्मवीर शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए कोई भी व्यक्ति अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। जिला प्रशासन द्वारा मानव जीवन की रक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों में आम नागरिक आवश्यक सहयोग प्रदान करें। जिससे कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके। जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान लोगों को जीवन निर्वाह संबंधी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता के लिए आवश्यक वस्तुओें की दुकानें खुलने का समय एवं दिन निर्धारित किया गया है। उसी अवधि में आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए परिवार का कोई भी एक व्यक्ति निकलकर आवश्यक सामग्रियां खरीदें। जिन स्थानों पर सामग्री खरीदने अथवा अन्य किसी कार्य बैंक, पोस्ट आफिस, विद्युत आदि से संबंधित कार्यो के लिए जाते हैं तो कम से कम प्रत्येक व्यक्ति के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर रखें। उन्होंने बेव मीडिया, सोशल मीडिया, वाट्सएप गु्रप, फेसबुक, ट्वीटर, इन्ट्राग्राम के गु्रप एडमिनों से अपेक्षा करने के साथ उपयोग कर्ताओं से अपेक्षा की है कि किसी भी तरह की अफवाह न तो डालें न ही लाइक करें। यदि भ्रामक स...

*लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 02 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 02 के विरूद्ध मोटर ब्हीकल एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 29 कार्यवाही*

Image
देवेन्द्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी द्वारा जिले में नोबेल कोरोना संक्रमण वायरस बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने एवं लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का अमल जनता से कराने के निर्देश संपूर्ण जिले के थाना प्रभारियों को दिए हैं यदि कोई व्यक्ति बिना कारण के रोड पर घूमता पाया जाता है तो वह धारा 144 एवं लाकडाउन का उल्लंघन है दिनांक  06/04/2020 को थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिह द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशों का पालन करते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में कस्वा देवेन्द्रनगर मे ऐसे व्यक्ति जो बिना वजह के पैदल या मोटर सायकिल से घूमते मिले जिसके विरूद्ध धारा 188 सहित अन्य धाराओ मे कार्यवाही की गई है। थाना देवेन्द्रनगर मे धारा 188 भादवि की अब तक 29 कार्यवाही की जा चुकी है आज की कार्यवाही का विवरण निम्नलिखित है। 1. गुप्पी आदिवासी पिता रामप्रसाद आदिवासी उम्र 48 साल निवासी गुखौर का चांदा ग...

*देवेंद्रनगर में संचालित सार्वजनिक रसोई के माध्यम से समाज सेवियों ने लोगो को कराया भोजन*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - नोबल करोना वायरस की महामारी से समूचे भारत देश में गरीब तबके के लोग और दूरदराज से आए बाहर से फंसे हुए लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे  हैं जिनकी मदद के लिए देवेंद्रनगर क्षेत्र के सभी धर्म के समाज सेवी आगे आ रहे है वहीं देवेंद्रनगर में निरंतर गरीबों के भरण-पोषण के लिए चल रही  रसोई  मैं प्रतिदिन लगभग 300 लोगों का भोजन सुबह और शाम के लिए तैयार किया जाता है। जिसमें क्वॉरेंटाइन में जो लोग रुके हैं एवं बाहर से आने जाने वाले गरीब मजदूरों राहगीरों को आदिवासी बस्ती व देवेंद्रनगर में रह रहे लोगों को भोजन रसोई से ही कराया जा रहा है अभी तक शासन का इसमें कोई सहयोग नहीं नहीं लिया जा रहा है भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर लिया जाएगा क्षेत्र की जनता को भोजन उपलब्ध कराने के लिए रोज 100 से 200 पैकेट रोज तैयार करवाए जाते  हैं इसी कड़ी में आज दिनांक 7 अप्रैल को क्वॉरेंटाइन सेंटर  में रह रहे लोगों को चाय, नमकीन बिस्किट एवं नाश्ते की व्यवस्था भारतीय स्टेट बैंक साखा देवेंन्द्रनगर के मैनेजर एस एस लाल जी के द्वारा की गई एवं संपूर्ण भोजन की व्यवस...

*सलेहा में आइसोलेट सेंटर में रह रहे व्यक्तियों को भाजपा के स्थापना दिवस पर कराया भोजन व पीएम फंड में भाजपा मंडल सलेहा के सदस्यों द्वारा 11 हजार रुपये जमा किए*

Image
                                        सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर से भाजपा का चालीसवां  स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मंडल सलेहा में स्थापना दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरेद्र  त्रिपाठी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मोहन पाण्डेय , मयंक पाण्डेय द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित की गई और यह संदेश दिया गया कि वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हो रहा है, सभी कार्यकर्ता  सभी से 1 मीटर की दूरी बनाकर कार्य करें, इस दौरान प्रदेश संगठन द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी कार्यकर्ता अपनी बूथों में 40 सदस्यों को जागरूक कर पीएम फंड में 100  रुपए अनुदान जमा कराएं एवं जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के 5+1 पैकेट प्रदान करें ,इस दौरान मंडल अध्यक्ष एवं सहयोगी कार्यकर्ताओं द्वारा सलेहा आइसोलेट सेंटर में रुके हुए 65 व्यक्तियों का 1 दिन का भोजन ,चाय ,...

*छोटा सहयोग,बड़ा उपयोग - देवेंद्रनगर के समाजसेवी तन - मन - धन से व निःस्वार्थ भाव से आमजनमानस की सेवा में तत्पर*

Image
                           देवेंद्रनगर ( कैलाश कुमार पाण्डेय) - इस संकट के समय मे वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए देवेन्द्रनगर में भी जरूरतमन्दों लोगों के लिए जीवनदान हेतु देवेन्द्रनगर के सर्व समाज के लोग आगे आ रहे है वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर सुरेन्द्र पिम्पिले द्वारा 5100 रुपए की राहत राशि जिला रेडक्रास आपदा कोष में दी। उन्होंने यह चेक देवेन्द्रनगर तहसीलदार दिव्या जैन को सौंपा। वहीं महावीर जयंती के अवसर में दिगम्बर जैन समाज देवेन्द्रनगर द्वारा भी जिला आपदा कोष में 25000 रुपए की चेक तहसील कार्यालय पहुँचकर तहसील देवेन्द्रनगर दिव्या जैन को चेक प्रदान किया एवं राष्ट्रीय आपदा/नोबल कोरोना वायरस महामारी से बचाव कार्य के सहायतार्थ पेंशनर्स एसोसिएशन के  तहसील देवेन्द्र नगर ने निर्णय लिया है कि समस्त पेंशनर्स अपनी एक दिन की पेंशन मुख्यमंत्री सहायता कोष मे सहायतार्थ देंगे। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम खिलावन बागरी, सेवा निवृत सँयुक्त कलेक्टर ने सभी पेँशनर्स सदस्यों से अपील की है कि एक दिन की पेंशन राशि क...

*दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाही*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - दिनांक 06 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज एवं एक मोटरसायकिल जप्त,तथा 04 के विरूद्ध मोटर ब्हीकर एक्ट की कार्यवाही, अब तक हुई कुल 27 कार्यवाहीकी गई। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा जिले में नोबेल कोरोना संक्रमण वायरस बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने एवं लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन का अमल जनता से कराने के निर्देश संपूर्ण जिले के थाना प्रभारियों को दिए हैं यदि कोई व्यक्ति बिना कारण के रोड पर घूमता पाया जाता है तो वह धारा 144 एवं लॉकडाउन का उल्लंघन है दिनांक  05/04/2020  को थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिह द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशों का पालन करते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में कस्वा देवेन्द्रनगर मे ऐसे व्यक्ति जो बिना वजह के पैदल या मोटर सायकिल घूमते मिले जिसके विरूद्ध धारा 188 के सहित...

*बच्चों ने भी कोरोना को हराने का लिया संकल्प , कटरा हनुमान मोहल्ला की चार वर्षीय रौनक वर्मन ने भी किया समर्थन*

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -   कोरोना जैसी महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है वही हमारे देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई मुहिम का पूरा देश पुरजोर समर्थन कर रहा है प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घर की सारी लाइट बंद कर दिए , फ्लैशलाइट , टॉर्च , मोमबत्ती आदि जलाने के लिए मुहिम चलाई गई थी। इसका समर्थन नन्हे मुन्हे बच्चों के द्वारा भी किया गया अपने छोटे छोटे हाथों से दीपक जलाकर इस महामारी से लड़ने का संकल्प लिया। पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा अंतर्गत ग्राम सलेहा में एक चार वर्षीय बच्ची रौनक वर्मन ने रात्रि में दीपक जलाकर कोरोना महामारी से लड़ने का संकल्प लिया व प्रधानमंत्री के मुहिम का पुरजोर समर्थन किया व यह भी अपील की है कि जब भी आप घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर निकलें , बेवजह घर से न जाएं , हाथों को सेनेटाइज करें , आप सावधानी बरतें और दूसरों को भी समझाएं। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*महावीर जयंती पर देवेंद्रनगर के जैन समाज द्वारा वितरित किये गए फल और अनाज*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - जैनसमाज देवेंद्र नगर ने जनसेवा का अत्यंत ही सराहनीय कार्य करके लाकडाउन के दौरान अद्भूत तरीके से यह त्यौहार मनाया है। नगर मे विराजमान क्षुल्लिका श्री विस्मिताश्री माताजी एवं क्षुल्लिका श्री विगम्याश्री माताजी के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम वांछित सफलतापूर्वक  व हर्षोल्लास से मनाया गया। समस्त जैन समाज देवेंद्रनगर ने पन्ना जिला आपदा राहत कोष में 25000 (पच्चीस हजार)रुपये की सहयोग राशि भेंट की तथा 10 क्विंटल गेंहू, 2 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल दाल तथा फल भी निर्धन असहाय जनों को वितरित किया गया।साथ ही जैन समाज के अनेक सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत रुप से भोजन,  वस्त्र ,अनाज वितरित कर गौरवशाली कार्य किया गया। शासन के आदेशों का पालन करते हुए जैन समाज ने अपने घरों में ही महावीर जयंती मनाते हुये प्रातःकाल अपने घरों में ध्वजारोहण झल्लरी घण्टा तथा शंखनाद कर दरवाजे पर रंगोली सजाई। प्रतिष्ठाचार्य  पं.संकेत जैन (विवेक) के आचार्यत्व मे प्रातःकाल मात्र एक ही व्यक्ति द्वारा मंदिर मे भगवान महावीर का अभिषेक व पूजन किया गया।जैन समाज अध्यक्ष प्रेमचंद जैन तथ...

*प्रधानमंत्री की अपील पर देवेंद्रनगर सहित गाँव गाँव के प्रत्येक घरों घरों में दीप प्रज्वलन किया गया*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - देवेंन्द्रनगर सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रो मे भी लोगों ने दीप जलाये एवं वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर लोगों ने अपने अपने घरों में लाइट बन्द करके घरों के दरवाजों पर दीप मोमबत्तियां जलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सभी लोगो ने एकजुटता दिखाई एवं देश की अखंडता एवं एकता का संदेश दिया। सभी ने वैश्विक महा मारी के खिलाफ जंग के साथ साथ  तमसो मा ज्योतिर्गमय इस संदेश के साथ • देश के डॉक्टर्स के नाम • देश के पुलिसकर्मियों के नाम • देश के प्रशासन के नाम • देश के सभी मेडिकल कर्मचारियों के नाम देश के सफ़ाई कर्मियों के नाम •देश के उन लोगों के नाम जो निशुल्क,निस्वार्थ जन सेवा कर रहे हे •सभी आपात कालीक सेवा देने वालो के नाम (बैंक, गैस, पेट्रोल पम्प, दूध, न्यूज़ पेपर, पानी आदि) •राष्ट्र के हर व्यक्ति के नाम जो देश हित में घर पर हे। • उस ईश्वर के नाम जो हमें इस अंधकार से उजाले की ओर ले कर जायेगा।  दीप जलाकर इन सभी का आभार व्यक्त किया। Editor - Sushil Barman Contact ...

*आज देवेंन्द्रनगर सार्वजनिक रसोई में सुशील जैन एवं धर्मेन्द्र ताम्रकार द्वारा की गई भोजन व्यवस्था*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - देश मे चल रहे लॉकडाउन एवं कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर बेसहारा लोग भोजन को परेशान लोगों को देवेंद्रनगर में चल रही सार्वजनिक रसोई बाहर से आए हुए मजदूरों को आदिवासी बस्ती में एवं जिन गरीब लोगों को  प्रशासन द्वारा रोका गया है प्रतिदिन इस रसोई के माध्यम से भोजन दोनों समय उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी व्यवस्था नगर वासियों  द्वारा स्वयं एवं निस्वर्थ भाव से की जा रही है। आज दिनाक 5 /4/2020 को कोरेन्टाईन सेंटर में रह रहे गरीब लोगों को बाहर से आने जाने वाले गरीब लगभक 200 से 300 लोगों के नाश्ता की व्यवस्था को  हमारे नगर के जैन व्यवसायी पूर्व पार्षद सुशील जैन द्वारा की गई है नास्ते में हलुआ ओर पोहा रखा गया है एवं दोनों टाइम के भोजन की व्यवस्था स्वर्गीय श्रीमती राजकुमारी ताम्रकार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र धर्मेन्द्र ताम्रकार द्वारा की गई है  देवेंन्द्र नगर में सर्व समाज सेवियो द्वारा संचालित सार्वजनिक रसोई जब से लॉक डाउन सुरू हुवा है तब से गरीब और भूखे बेसहारा लोगो का भोजन एवं पानी का सहारा बानी हुई है। Editor - Sushil Barman...

*दिनांक 05अप्रैल 2020 को लॉकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंधन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 03 लोगो पर एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 26 कार्यवाही*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - राष्ट्रीय आपदा महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण भारत लाकडाउन किया गया है इसी परिपेक्ष्य मे जिला पन्ना मे भी लाक डाउन होने के साथ ही जिला दंडाधिकारी पन्ना द्वारा जिले में धारा 144 जा. फौ. लागायी गई है। जिसका उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किये गये है इसी तारतम्य मे दिनाँक 05.04.2020 को पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी के एस परिहार तथा एसडीओपी पन्ना आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर डी. के. सिह के नेतृत्व मे कस्वा देवेन्द्रनगर मे धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने बालो पर कार्यवाही करने हेतु टीमे गठित कर डियूटी हेतु तैनात किया गया है। दौरान चेकिग कस्वा देवेन्द्रनगर मे अलग अलग टीमो द्वारा अनावश्यक रूप से आवागमन करते पाये जाने पर 03 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि सहित अन्य धाराओ मे कार्यवाही की गई है। थाना देवेन्द्रनगर मे धारा 188 भादवि की अब तक 26 कार्यवाही की जा चुकी है आज की कार्यवाही का विवरण न...

*बिहारी लाल अग्रवाल व उनके पुत्र द्वारा सार्वजनिक रसोई के माध्यम से आज देवेंन्द्र नगर से निकलने वाले पैदल यात्रियों के लिए कारवाइ गई भोजन व्यवस्था*

Image
देवेंद्रनगर (रिपोर्टर - कैलाश कुमार पाण्डेय) - आज भारतीय स्टेट बैंक शाखा देवेंन्द्र नगर के स्टाफ द्वारा फल वितरण किये गए देवेंन्द्र नगर के प्रतिष्टित व्यापारी बिहारी लाल अग्रवाल के पुत्र आनंद अन्नू अग्रवाल , अमित अग्रवाल अमु की तरफ से हैं दोनों टाइम का 300 से 400 व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था  करवाई गई नगर के समस्त समाज के लोग इस विपदा की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर निस्वर्थ भाव से सहयोग किया जा रहा है ।  04/04/2020 को थाना प्रभारी द्वारा नगर की सभी दुकानों को व्यापारी बन्धुवों से अपील कर बंद करवाया गया एवं चेक पोस्ट सुंदरा से निकलने वाले पैदल एवं वाहन से निकलने वाले राहगीरों के हाथ सेनेट्राइज करवाकर खाने के पैकेट वितरित किये गए  जैसा कि आप को बता दें जब से लॉक डाउन सुरू हुवा है नगर के सर्व समाज सेवियो द्वारा प्रतिदिन 200 से 400 लोगो को भोजन करवाया जा रहा है नगर के सभी वर्ग जाती के लोग इस नेक कार्य मे पूरा सहयोग दिया जा रहा है और आगे भी किया जाता रहेगा। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*दिनांक 04 अप्रैल 2020 को लाकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 02 लोगो पर एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 23 कार्यवाही*

Image
देवेंद्रनगर (रिपोर्टर - कैलाश कुमार पाण्डेय) - राष्ट्रीय आपदा महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सम्पूर्ण भारत लाकडाउन किया गया है इसी परिपेक्ष्य मे जिला पन्ना मे भी लाक डाउन होने के साथ ही जिला दंडाधिकारी पन्ना द्वारा जिले में धारा 144 जा. फौ. लागायी गई है। जिसका उल्लंघन करने वाले पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश जारी किये गये है इसी तारतम्य मे दिनाँक 03.04.2020 को पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन मे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी के एस परिहार तथा एसडीओपी पन्ना आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर डी. के. सिह के नेतृत्व मे कस्वा देवेन्द्रनगर मे धारा 144 जा. फौ. का उल्लंधन करने बालो पर कार्यवाही करने हेतु टीमे गठित कर डियूटी हेतु तैनात किया गया है। दौरान चेकिग कस्वा देवेन्द्रनगर मे अलग अलग टीमो द्वारा अनावश्यक रूप से आवागमन करते पाये जाने पर 02 व्यक्तियो के विरूद्ध धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर धारा 188 भादवि सहित अन्य धाराओ मे कार्यवाही कर वाहन जप्त किये गये। थाना देवेन्द्रनगर मे धारा 188 भादवि की अब तक 23 कार्यवाही की जा चुकी है आ...

*बी एम ओ डॉ अभिषेक जैन द्वारा बाहर से आये हुवे लोगों के घर जाकर आइसोलेशन फार्म चस्पा किये गए*

Image
देवेन्द्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) -   कुछ लोग जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे उनमें से कुछ घर चले गए इसका पता जैसे ही खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक जैन देवेंद्र नगर को पता चला वैसे ही शासन के निर्देशों के परिपालन में तत्काल उसके घर पर मेडिकल टीम के साथ पहुंचकर उक्त व्यक्ति को घर में आइसोलेशन रहने के लिए बताया गया एवं घर पर आइसोलेशन फर्म चस्पा किया गया जिसमें कितने दिन तक उसको घर पर रहना है उक्त डेट को भी उसमेंलिखा गया ताकि ग्रामवासी भी उक्त दिनांक तक उस व्यक्ति से नहीं मिले एवं उसके हाथ पर सील भी लगाई गई जिसमें लिखा हुआ था मुझे दूसरों को सुरक्षित रखने पर गर्व है स्वैच्छिक आइसोलेशन तथा वहां पर उपस्थित सभी ग्राम वासियों को कोरना बीमारी के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई एवं सभी ग्राम वासियों से आग्रह किया गया कि जो भी व्यक्ति बाहर से आए उनको तत्काल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकने के लिए कहें और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सुनिश्चित करें कोई व्यक्ति घर से बाहर ना निकले एवं जिस व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा गया है उसको कोई व्यक्ति 1...

*पन्ना पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर अफवाह ,भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई*

Image
पन्ना / सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी लोगों से अपील है कि किसी भी खबर की पुष्टि के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना को अधिकृत माने और उसी पर विश्वास करें सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बातों पर ध्यान नहीं दे।  वर्तमान में जिले में धारा 144 लागू है अफवाह या फेक न्यूज़ फैलाना कानूनी अपराध है, लॉक डाउन का उल्लंघन करने व कोरोनावायरस के संबंध में भ्रामक जानकारी  पोस्ट करने वालों के विरुद्ध  धारा 188  एवं  राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के अंतर्गत  कार्यवाही की जावेगी | किसी भी जाति ,धर्म, संप्रदाय ,समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत् करने वाले पोस्ट डालना ,फॉरवर्ड करने बालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जावेगी।  अगर आप फेसबुक, व्हाट्सएप ,टिक -टॉक , यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक, भड़काऊ या फिर अलग-अलग समुदायों के बीच नफरत पैदा करने वाला पोस्ट, वीडियो या फिर तस्वीर शेयर करते हैं तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।  पन्ना पुलिस आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर सतत् निगरानी रखे हु...

*देवेंद्रनगर तहसीलदार दिव्या जैन द्वारा किया जा रहा सराहनीय कार्य*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनता कर्फ्यू के बाद 21 दिन का लॉक डाउन लागू किया गया था। जिसका उद्देश्य सोशल डिस्टेंशन का बढ़ावा देना एवं उन जगहों को साफ स्वच्छ एवं सैनिटाइजर करना जहां गंदगी की वजह से बीमारियां उत्पन्न होती हैं l कठिन समय में मदद को हजारों हाथ उठे हैं l  तहसीलदार दिव्या जैन जी द्वारा लगातार ड्यूटी करने के साथ युद्ध स्तर पर साफ स्वच्छ रखने का कार्य किया जा रहा है l देवेंद्र नगर तहसीलदार दिव्या जैन कोरोना वायरस से लड़ने की जंग में अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों के निर्वहन में लगातार 48 घंटे की ड्यूटी कर रही है l गंभीर बीमारी कोरोना वायरस से बचाने के लिए जनता को जागरूक कर रही हैं l प्रशासनिक टीम के साथ वह स्वयं निराश्रितो एवं गरीबों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित कर रही हैं l वैश्विक स्तर की महामारी कोरोना से जनता को बचाने एवं उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में गरीबी में जीवन यापन कर स्वयं जनता के पास पहुंच कर जनता से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह भी दे रहे हैं l जनता क...

*देवेंद्रनगर में लॉकडाउन में नगरवासियों द्वारा संचालित सार्वजनिक रसोई*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पाण्डेय) - देश में फैली महामारी संकट के दौर में  देवेंद्रनगर में नगर वासियों के सहयोग से संचालित सार्वजनिक रसोई में निरंतर नगरवासियों का सहयोग मिल रहा है इसी कड़ी में हमारे नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई बिहारीलाल अग्रवाल अनूप अग्रवाल अमित अग्रवाल द्वारा दिनांक 4 अप्रैल के दोनों समय के भोजन के लिए अपना सहयोग प्रदान किया गया है रसोई के माध्यम से आने जाने वाले राहगीरों को आदिवासी बस्तियों में गरीबों को एवं ऐसे स्कूल में शासन द्वारा रोके गए बाहर से आए हुए मजदूरों को लगभग प्रतिदिन  300 लोगों का भोजन कराया जा रहा है इस रसोई में सहयोग करने के लिए  अग्रवाल परिवार एवं संचालित सार्वजनिक रसोई में ऋषि गैस एजेंसी शिवराज पुर ने 5 सिलेंडरों की मदद दी गई है   और आगे भी देवेंद्रनगर में सार्वजनिक रसोई के माध्यम से यह कार्य निरंतर किया जाता रहेगा। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847