Posts

Showing posts from February, 2020

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

*आरपीएस न्यूज 24 की खबर की असर , एजीएम अधिकारी ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा के अधिकारी कर्मचारियों को लगाई फटकार*

Image
                    निरीक्षण करने आये अधिकारी सलेहा ( रामप्रताप वर्मन ) - भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा की कार्य प्रणाली को लेकर एवं अधिकारी कर्मचारियों की काफी दिनों से शिकायतें आ रही थी और अखबारों की सुर्ख़ियों में बना रहता था जिससे ग्राहकों में आक्रोश देखने को मिल रहा था इसी के चलते वेब न्यूज पोर्टल आरपीएस न्यूज 24 के संवाददाता रामप्रताप वर्मन सलेहा ने बड़े प्रमुखता से समाचार प्रकाशित दिनांक 25 फरवरी 2020 को किया था जिसमें जिले एवं दमोह क्षेत्र के जबाबदार अधिकारियों तक खबर पहुंची जिससे खबर को तवज्जो देते हुए अधिकारी कर्मचारी निरीक्षण  में आए और तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच में लिया गया और दिनांक 27 फरवरी 2020 को क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक सलेहा ब्रांच मैनेजर एवं फील्ड ऑफिसर की क्लास ली गई और स्टेट बैंक सलेहा के अधिकारी कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए समझाइश भी दी गई की ग्राहकों के काम ठीक तरीके से करिए और ग्राहकों को संतुष्ट करोगे तो तुम्हें ग्राहक अधिकारी समझेंगे और ग्राहक तुम्हें अपना साहब मानेगे नही...

*देवेंद्रनगर थाना में थाना प्रभारी घनश्याम मिश्रा की हुई विदाई , नवागत थाना प्रभारी डी के सिंह ने कार्यभार सँभाला*

Image
                 घनश्याम मिश्रा का  विदाई समारोह                   नवागत थाना प्रभारी डीके सिंह देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - देवेन्द्रनगर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा का देवेन्द्रनगर से कोतवाली पन्ना तबादला होने के बाद उनके स्थान पर महिला प्रकोष्ठ से स्थानान्तरित होकर देवेन्द्रनगर आए धर्मेन्द्र कुमार उर्फ डीके सिंह निरीक्षक ने थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। डीके सिंह ने देवेन्द्रनगर थाने का प्रभार सँभालते ही सबसे पहले स्थानीय गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यातायात प्रबन्धन व ट्राफिक व्यवस्था पर लोगों के आपसी तालमेल के साथ सुलझाया जाएगा। क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दास्त नहीं की जाएगी।अवैध जुआं सट्टा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देवेन्द्रनग...

*भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा के फील्ड ऑफिसर पर कमीशन मांगने के आरोप*

Image
👉 बैंक प्रबंधन की लचर रवैया से  स्टेट बैंक सलेहा की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में*                    फील्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार              हितग्राही - अभिषेक कुमार मिश्रा सलेहा (रामप्रताप वर्मन )  - भारतीय स्टेट बैंक शाखा सलेहा आजकल सुर्ख़ियों में बना रहता है क्योंकि ग्राहकों को परेशान करने का तरीका बैंक कर्मचारियों कि आदत सी पड़ गई है क्योंकि आए दिन कर्मचारियों का रवैया ठीक दिखाई नहीं दे रहा है ग्राहक बेहद परेशान नजर आ रहे हैं और अब तो कर्मचारी लेन देन की भी बात करने लगे हैं जैसे ग्राहकों को कोई लोन सेंशन , प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा करवाया जाता है तो बैंक कर्मचारियों को उसका कमीशन चाहिए तभी ग्राहकों के काम किए जाते हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है हितग्राही अभिषेक कुमार मिश्रा पिता कामता प्रसाद मिश्रा ग्राम बछरवारा ने फील्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार स्टेट बैंक सलेहा के ऊपर आरोप लगाते हुए यह शिकायत दर्ज करवाई है की मैंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना पन्ना से लोन सेंशन करवा...

*अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल ने ब्लॉक गुनौर में किया ध्वज बंदन*

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन ) -  दिनांक 24 फरवरी 2020 को कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के आदेशानुसार एवं कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र यादव  के निर्देशन पर कांग्रेस सेवादल के जिला प्रभारी रामप्रताप कुशवाहा के मार्गदर्शन पर पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा के ब्लॉक गुनौर में मुख्य अतिथि के रूप में सेवादल के जिला अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी के मार्गदर्शन पर कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक। अध्यक्ष बद्री पटेल के नेतृत्व में किया गया ध्वज बंदन एवं राष्ट्रगान गाया गया तत्पश्चात  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित किए गए ततपश्चात इसके पूज्य बापूजी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा में एवं एनएस हार्डेकर जी की प्रतिमा में पुष्प माला अर्पित करते हुए वीर सपूतों को याद किया गया। तत्पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने तिलक बंदन किया और वीर पुरुषों को याद करते हुए बैठक में चर्चा की गई कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष रामबहादुर द्विवेदी ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने के निर्देश दिए एवं आगा...

*जीरो मॉडल स्कूल में विदाई समारोह आयोजित,विदाई की वेला में भावुक हुए छात्र*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश पाण्डेय) -  देवेन्द्रनगर में जीरो सेवा समिति द्वारा संचालित नगर के प्रतिष्टित विद्यालय जीरो मॉडल हाईस्कूल देवेन्द्रनगर में कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर कक्षा नोवीं के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर दसवीं के भैया बहिनों को विदाई पार्टी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीरो सेवा समिति के व्यवस्थापक सतीश जैन,विशिष्ठ अथिति सुरेन्द्र जैन कोषाध्यक्ष व अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य रामटेक पाण्डेय ने की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त रमेश अग्रवाल वरिष्ठ शिक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अथिति द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। ततपश्चात कक्षा नोवीं की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उपस्थित अथितियों का स्वागत शिक्षक अशोक जैन द्वारा किया गया। एवं छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ततपश्चात वहीं छात्रा पावनी शर्मा,सेजल वर्मा,ईशा सोनी,कंचन सिंह,महक परवीन,ज्योति वर्मा द्वारा एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं कक्षा नोवीं के छात्र...

*शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर में समर्पण वार्षिकोत्सव संपन्न,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बाँधा समा*

Image
देवेन्द्रनगर (कैलाश पाण्डेय) - शासकीय महाविद्यालय देवेन्द्रनगर का वार्षिकोत्सव 24 फरवरी को सम्पन्न हुआ।इसके मुख्य अथिति शिवदयाल बागरी विधायक गुन्नौर,विशिष्ठ अथिति प्रो.टी आर नायक पूर्व प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना,प्रो.एच एस शर्मा प्राध्यापक, आंनद शुक्ला विधायक प्रतिनिधि,रामकरण पाण्डेय ब्लॉक उपाध्यक्ष रहे है। कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती की आराधना से हुआ। अथितियों का स्वागत करने के उपरांत मुख्य अथिति के रूप में विधायक श्री बागरी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा महाविद्यालय की प्रगति हेतु सतत प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अथिति प्रो. शर्मा द्वारा रामचरित मानस को प्रसंगीत मानकर कहा कि शौर्य और सत्य के आधार पर हम मानव जीवन के लक्ष्य साकार कर सकते है। उन्होंने कहा कि हताशा तथा निराशा को दरकिनार कर जिस तरह मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम ने रक्षा के क्षेत्र में भारत की तस्वीर बदल दिया उसी प्रकार हमें उत्साह के साथ जुड़कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम विकसित करने होंगे। विशिष्ठ अथिति रामकरण पांडेय ने कहा कि महाविद्यालय के उन्नयन तथा विकास के ...

*रामरज कंट्रक्शन कंपनी द्वारा सलेहा से पवई , कटनी ,सतना सड़क निर्माण में किया जा रहा है गुणवत्ता विहीन कार्य*

Image
*👉 सड़क में उड़ रही धूल से जन जीवन अस्त व्यस्त प्रशासन मस्त* *👉 कई महीनों से धूल खा रहे ग्रामीणों में आक्रोश* सलेहा (रामप्रताप वर्मन ) -   सलेहा से कटनी , सतना सड़क मार्ग से इन दिनों लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है रामरज कंट्रक्शन कंपनी के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिस में धूल से सड़क के आसपास के गांव धूल में पटे दिखाई दे रहे हैं जिसमें ठेकेदार द्वारा पक्का बनाने के लिए मशीनों द्वारा खो दी गई सड़क के कारण रास्ते में काफी धूल है यहां हालत यह है कि अगर एक छोटा वाहन भी निकल जाए तो धूल का गुब्बारा उठ जाता है सबसे ज्यादा परेशानी इस रास्ते में पड़ने वाले गांव के लोगों को हो रही परेशानी वाटरिंग न होने के वजह से यहां के वसिन्दो को सर्दी खासी सहित सांस लेने की समस्या से जूझना पड़ रहा है लगभग दर्जनों गांव में यह सड़क परेशानी का सबब बनी हुई है सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को हो रही है। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व सड़क पर धूल को लेकर कुछ ग्राम वासियों द्वारा प्रशासन को जानकारी देते हुए शिकायत पहुंचाई गई थी इसके बाद शासन के जवाबदा...

*प्राचीन स्थल सिद्धनाथ धाम एवं चौमुखनाथ में शिव पार्वती के विवाह में बैंड बाजों की धुन पर झूमे भक्त*

Image
👉 ग्राम पंचायत सलेहा के रामेश्वर धाम में मेले का क्षेत्रीय विधायक श्री बागरी द्वारा किया गया उदघाटन                        ( रामप्रताप वर्मन ) पन्ना / सलेहा - जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत सलेहा समीपस्थ प्राचीन स्थल सिद्धनाथ धाम के मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर शिव पार्वती विवाह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वेद मंत्र उच्चारण पंडितों द्वारा बड़े धूमधाम के साथ महादेव के जयकारों से गुंजायमान हुआ जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त एकत्रित हुए इस दिन सिद्ध स्थली मैं भगवान शिव और पार्वती का विवाह उत्सव मनाया गया इस विवाह उत्सव में भगवान शिव पार्वती के अलावा नंदी बाबा की भी उपस्थिति रही दोपहर में आयोजित इस विवाह कार्यक्रम में सर्वप्रथम विशाल मंदिर के प्रांगण में भगवान की बारात ग्राम मड़ैयन से होते हुए निकाली गई जिसमें काफी भीड़- की संख्या में बारातियों के साथ शिवजी नंदी बाबा के साथ साथ चलते नजर आए पश्चात इसके विधि विधान से विवाह एवं भक्तों के द्वारा कन्यादान एवं पैपखरी कार्यक्रम संपन्न कराया गया इसके बाद बारातियों ...

*देवेन्द्रनगर में विधायक शिवदयाल बागरी ने किया कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन*

Image
देवेन्द्रनगर (कैलाश पाण्डेय) -  शहर सरकार आपके द्वार अभियान अंतर्गत 22 फरवरी को शिवदयाल बागरी विधायक गुन्नौर के कर कमलों द्वारा स्थान वार्ड नम्बर 05 में कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम हाफिज हनीफ साहब ने फातिया दिलवाई। ततपश्चात मुस्लिम रीति रिवाज से कब्रिस्तान की भूमि पूजन हुआ। विधायक द्वारा भूमि पर कुल्हाड़ी चलाकर भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महमूद हसन सीएमओ,एम एस बुंदेला उपयंत्री सहित मुस्लिम समाज के लोग व अन्य जन उपस्थित रहे वहीं शिविर स्थल वार्ड नम्बर 15 में कृषि उपज मंडी के पास सुबह 10 बजे से हितग्राही मूलक योजना के लाभ के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया एवं साथ ही शहर सरकार आपके द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर का समापन भी विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अजया सिंह रानी साहिबा बमुरी,रामकरण पाण्डेय, डॉक्टर संतोष जैन,राजेश द्विवेदी,अक्षय जैन,घनश्याम मिश्रा थाना प्रभारी सहित आमजन व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847...

*देवेंद्रनगर पुलिस ने अपहर्ता नाबलिग को किया 24 घंटे में बरामद*

Image
देवेंद्रनगर (कैलाश कुमार पांडेय) - पुलिस थाना देवेन्द्रनगर अंतर्गत 21 फरवरी को फरियादी भीम कुशवाहा पिता प्रहलाद कुशवाहा निवासी वार्ड क्र 04 बस्ती देवेन्द्रनगर ने थाना मे इस आशय की रिपोर्ट किया कि उसकी भतीजी उम्र 17 साल जो कन्या हायर सेकंडरी देवेन्द्रनगर मे कक्षा 11वी मे पढती है।बिना बताए घर से कही चली गई थी। शंका अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला फुसला कर भगाकर ले जाने पर से रिपोर्ट लेख कराई जिस पर अपराध क्र 67/20 धारा 363 भादवि व गुम इंसान 04/20 कायम कर वरिष्ट अधिकारियो को सूचना भेजी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना व अति.पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्परता से व्यपह्ता को दस्तयाब किये जाने के निर्देश दिये गये। जिस पर एसडीओपी पन्ना के निर्देशन पर थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर घनश्याम मिश्रा द्वारा थाना से टीम गठित कर टीम प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका पटेल को हमराह लेकर थाना बल के साथ मोबाइल लोकेशन पर व्यपह्ता की तलास पतारसी तत्परता से किया तो आज दिनांक 22 फरवरी को नावालिक व्यपह्ता को 24 घंटे के अन्दर दस्तयाब कर उसके मां पिता को सुपुर्द किया गया है। उक्त अपराध के निकाल व नावालिक व्यपह्ता को 24 ...

*यमल मुनिराजों का आदिनाथ एकेडमी कन्या विद्यालय देवेंद्रनगर में हुआ मंगल प्रवेश*

Image
देवेंद्रनगर ( कैलाश पाण्डेय )  -  देवेंद्रनगर में  दिगम्बर जैन मंदिर देवेन्द्रनगर में आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के विशुद्घ रत्न यमल श्री आस्तिक्य सागर जी व श्री प्रणीत सागर जी महाराज विराजमान है। यमल जैन मुनिराजों द्वारा 20 फरवरी को आदि नाथ एकेडमी स्कूल देवेन्द्रनगर में समस्त छात्र छात्राओं के बीच पहुँचकर मंगल प्रवचन दिए गए। इससे पूर्व समिति के समस्त सदस्यों द्वारा मुनिश्री की जैन मंदिर से आदिनाथ स्कूल तक  आगवानी की गई। फिर सभी सदस्यों व स्टॉफ के लोगों ने मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से जैन मंदिर से आदिनाथ  एकेडमी कन्या विद्यालय तक प्रवचन सुनने के लिए जाने वाले भक्तों के आने जाने के लिए वाहन व्यवस्था भी प्रदान की गई एवं विद्यालय प्रबंधक एवं स्टाफ द्वारा श्री फल से स्वागत किया गया। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

*महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बहुचर्चित सिद्धनाथ धाम में तैयारियां शुरू शिव जी को आज किया जाएगा जलाभिषेक*

Image
सलेहा ( रामप्रताप वर्मन ) - हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी जिले की जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पटना तमोली एवं ग्राम पंचायत मड़ईन की जाने पहचाने बहुचर्चित सिद्ध नाथ धाम मैं महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है एवं छोटे-मोटे दुकानदार अपनी अपनी दुकाने सजाने में लगे हुए हैं जैसे चार्ट फुलकी खेल खिलौने के ठेले एवं धर्म प्रेमी पहुंचने लगे हैं और पुलिस प्रशासन की ही उपस्थिति होने लगी है पुलिस व्यवस्था ही चाक-चौबंद देखी जा रही है जिससे आज महाशिवरात्रि पर्व को लेकर आसपास सैकड़ों गांव की जनता एकत्रित होने लगी है और काफी भीड़ देखी जा रही है महाशिवरात्रि पर्व एवं भोलेनाथ की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह 4:00 बजे से भीड़ एकत्रित होने लगेगी पश्चात इसके ग्राम पटना तमोली मैं मेला का अनोखा संगम देखने को मिलेगा तरह-तरह की झांकियां एवं सर्कस दिखाए जाते हैं और दूरदराज से आए हुए दुकानदार जैसे मनिहारी एवं बर्तनों की दुकानें बहुत ही उच्च क्वालिटी के लगाए जाते हैं और क्षेत्र की जनता बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ भोलेनाथ के दर्शन कर मेले का आनंद लेते हुए देखे ज...

*शिक्षक की हत्या के आरोपियों को सलेहा पुलिस ने किया गिरफ्तार*

Image
*सलेहा पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा* सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -   पुलिस थाना सलेहा अंतर्गत बड़े तालाब के पास एक शव पड़े होने की सूचना  दिनांक 16 जुलाई 2019 को सूचनाकर्ता राजेश उपाध्याय निवासी रीछुल ने  नंदलाल लोधी के मोटे वाले मुड़वार खेत हार सलेहा में एक अज्ञात पुरुष के शव पड़े होने की सूचना दिया था सूचना पर देहाती नालसी लेख कर मर्ग कायम 29/19 धारा 174 जाफौ कायम कर जांच की गई मर्ग सदर की जांच की गई  जांच के दौरान मृतक की शव की शिनाख्त अमृतलाल कोल निवासी अकौरी थाना जवा जिला रीवा हाल पदस्थ शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती  रीछुल के रूप में हुई।मर्ग सदर की सम्पूर्ण जांच पर प्रथम दृष्टया आरोपी रामकिशुन पिता काशीप्रसाद ढीमर उम्र 41वर्ष निवासी छिजौरा थाना सलेहा एवं महेश विश्वकर्मा पिता नोनेलाल उम्र 41 वर्ष निवासी रीछुल थाना जसो जिला सतना के द्वारा अपराध धारा 302 , 328 , 201 , 34 ताहि , 3 ( 2 ) (va) एससी एसटी एक्ट घटित करना पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। मृतक अमृतलाल कोल अनुसूचित जनजाति होने से एसडीओपी गुनौर अभिमन्यु मिश्रा को विवे...

*यमल मुनिराजों का जीरो मॉडल स्कूल देवेंद्रनगर में हुआ मंगल प्रवेश*

Image
                    (रिपोर्टर  - कैलाश पाण्डेय ) देवेंद्रनगर /    देवेंद्रनगर में  दिगम्बर जैन मंदिर देवेन्द्रनगर में आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के विशुद्घ रत्न यमल श्री आस्तिक्य सागर जी व श्री प्रणीत सागर जी महाराज विराजमान है। यमल जैन मुनिराजों द्वारा 19 फरवरी को जीरो मॉडल हाईस्कूल देवेन्द्रनगर में समस्त छात्र छात्राओं के बीच पहुँचकर मंगल प्रवचन दिए गए। इससे पूर्व जीरो सेवा समिति के समस्त सदस्यों द्वारा मुनिश्री की जैन मंदिर से जीरो मॉडल स्कूल तक बेंड बाजों व नगाड़ो के साथ आगवानी की गई। फिर सभी सदस्यों व स्टॉफ के लोगों ने मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया।  ततपश्चात आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के चित्र का अनावरण दीप प्रज्ववलन के साथ हुआ। छात्र सौमिक व शुभ जैन,अनुष्का जैन द्वारा मंगलाचरण एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत व पावनी शर्मा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया। जीरो सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष व समाजसेवी सुरेन्द्र जैन उर्फ कल्लू भाईसाब द्वारा मुनि श्री का जीवन परिचय व विद्यालय का प्रतिवेदन...

*रीछुल हत्याकाण्ड का सलेहा थाना पुलिस ने किया खुलासा*

Image
*अवैध संबंध का संदेह बना शिक्षक की मौत का कारण, महिला के रिश्तेदार ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या* *शिक्षक को पहले दारु-मुर्गा की पार्टी कराई फिर जबरन खिला दिया था जहर*  (रामप्रताप वर्मन) पन्ना/सलेहा - मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सलेहा थाना अंतर्गत करीब सात माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले शिक्षक अमृतलाल कोल की मौत की गुत्थी सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस के अनुसार शिक्षक की हत्या अवैध संबंध के संदेह पर सुनियोजित तरीके से की गई थी। विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में ग्राम रीछुल निवासी महेश बढ़ई और ग्राम छिजौरा निवासी रामिकशोर उर्फ़ रामकिशुन ढीमर को आरोपी बनाया है। पुलिस के अनुसार ग्राम रीछुल की शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक अमृतलाल कोल 35 वर्ष का इसी शाला में मध्यान्ह भोजन संचालित करने वाले समूह में कार्यरत एक महिला के घर पर अक्सर आना-जाना रहता था। महिला के रिश्तेदार रामकिशुन ढीमर को दोनों के बढ़ते मेल-जोल से उनके बीच अवैध संबंध होने का संदेह हुआ जिसके चलते उसने अपने दोस्त महेश बढ़ई के साथ मिलकर शिक्षक अमृतलाल की हत्या कर दी। दोनों...

*खेत में पानी लगा रहे वृद्ध पिता को बचाने आये पुत्र को भी लगा करंट*

Image
*खेत में पानी लगा रहे पिता व पुत्र की करंट लगने से मौत* *पन्ना जिले के सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा में हुआ हादसा* पन्ना ( रामप्रताप वर्मन ) /  जिले के सलेहा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी के मजरा ग्राम गर्रा में सोमवार 17 फरवरी को खेत में पानी लगाते समय एक वृद्ध किसान और उसके युवा पुत्र की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। आज दोपहर के समय हुए हृदय विदारक हादसे की खबर आते समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे रामनाथ लोधी 60वर्ष निवासी ग्राम गर्रा अपने खेत में फसल की सिंचाई करते समय अचानक विद्युत तार के सम्पर्क में आ गया और अगले ही क्षण उसके शरीर में करंट दौड़ गया। असहाय रामनाथ की चींख-पुकार सुनकर समीप काम कर रहा उसका पुत्र बृजकिशोर उर्फ बंदी लोधी 35 वर्ष बदहवास हालत में दौड़कर मौके पर पहुँचा और पिता को तड़पता हुआ देख बचाने के चक्कर में खुद भी करंट की चपेट में आ गया। इस तरह करंट लगने से चंद मिनिट में ही पिता-पुत्र का असमय दर्दनाक दुखांत गया। इस हादसे के बाद से पीड़ित...

*महाशिवरात्रि पर्व पर रामेश्वर धाम में होगा मेले का आयोजन*

Image
                         सलेहा ( रामप्रताप वर्मन )  / जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेहा में बड़े तालाब के पास रामेश्वर धाम का प्राचीन मंदिर है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर दर्शन करने आते हैं। जिसको देखते हुए इस वर्ष सभी ग्रामवासियों द्वारा सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया है कि रामेश्वर धाम सलेहा में महाशिवरात्रि पर्व से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाना है। ग्राम वासियों द्वारा एक समिति बनाई जिसका नाम रामेश्वर धाम मेला समिति रखा गया। मेले के आयोजन के लिए जोर - शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मेले में किसी प्रकार की बाधाएं उत्पन्न न हों इसके लिए सलेहा ग्राम पंचायत सरपंच राजेश्वरी शर्मा द्वारा थाना प्रभारी सलेहा व अनुविभागीय दण्डाधिकारी गुनौर से अनुमति ले ली गई है। सलेहा में मेले का आयोजन हो रहा है यह जानकर लोगों के मन काफी उत्साह भरा हुआ है। मेले का शुभारंभ गुनौर विधानसभा के विधायक शिवदयाल बागरी द्वारा किया जाएगा। मेले में कार्यक्रम की अध्यक्ष कविता रानी सिंह , ...

*अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के ब्लॉक प्रभारियों की हुई नियुक्ति*

Image
पन्ना /  अखिल भारतीय मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल जिला पन्ना के कांग्रेसी प्रिय साथियों को यह  जानकर बेहद प्रसन्नता हुई की संगठन में गहरी रुचि एवं सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के आदेशाअनुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह यादव की स्वीकृति से जिला मीडिया प्रभारी रामप्रताप बर्मन जी को तत्काल प्रभावसील से जिला कांग्रेस सेवादल पन्ना ब्लॉक गुनौर का ब्लॉक प्रभारी नियुक्त किया गया है एवं ब्लॉक अमानगंज का ब्लॉक प्रभारी उमेश गुप्ता को नियुक्त किया गया है जिसमें पत्र प्राप्त कर तत्काल आदेश का पालन कर संगठन गठन कार्य करावे जिससे कांग्रेस सेवादल एवं प्रदेश कांग्रेस को  मजबूती मिल सके यही कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंशा का स्वरूप होगा इसी से आपकी कार्यक्षमता वर्णित होगी और फरवरी माह में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर सफल हो सके ऐसी प्रदेश कांग्रेश कमेटी की मंशा एवं आशाएं हैं इसलिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के पदाधि...

*तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 छात्रों की दर्दनाक मौत, 24 गंभीर घायल, खिड़कियों के काँच तोड़कर घायलों को बाहर निकाला*

Image
*पहाड़ीखेरा-पन्ना मार्ग पर नवोदय विद्यालय के मोड़ पर हुआ हादसा *घायलों में अधिकाँश गजना-धरमपुर गाँव के स्कूली छात्र-छात्राएं       *प्रतिदिन की तरह बस में सवार होकर जा रहे थे बृजपुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल *हाई टेंशन विधुत लाइन की चपेट में आने से बाल-बाल बची दुर्घटनाग्रस्त बस *हादसे के समय चालक की जगह परिचालक दौड़ा रहा था बस, क्षेत्र में है चर्चा (रामप्रताप वर्मन ) पन्ना /  पन्ना जिले में बृजपुर थाना अंतर्गत सोमवार 10 फरवरी को हुए भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ़्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार रहे दो स्कूली छात्रों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 24 यात्रियों को चोटें आईं है। घायलों में अधिकाँश स्कूली छात्र-छात्राएं हैं, जोकि गजना-धरमपुर गाँव के रहने वाले हैं। स्कूली बच्चे प्रतिदिन की तरह अम्बे बस में सवार होकर पढ़ने के लिए बृजपुर हायर सेकेण्ड्री स्कूल आ रहे थे। राहगीरों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बस की खिड़कियों के काँच तोड़कर घायलों व सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में निजी वाहनों एवं बृजपुर थाना पुलिस...