Posts

Showing posts from May, 2020

RPSNEWS24

शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में पन्ना के युवा नेता कुलदीप भी

Image
                             पन्ना -   महा राष्ट्र में शिवसेना में फूट पड़ने के बाद अन्य राज्यों में भी  शिवसेना नेताओं के बीच फूट पड़ी. अपने राजनीतिक भविष्य और महाराष्ट्र के शिवसेना नेताओं से अपने-अपने संपर्क व संबंधों के अनुसार यह नेता अलग-अलग भागों में बट गए. कुछ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ गए तो कुछ ने उद्धव ठाकरे  के प्रति अपनी निष्ठा कायम रखी.  मध्यप्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए उद्धव ठाकरे के आदेश पर मध्यप्रदेश में शिवसेना को मजबूत करने की जिम्मेदारी अशोक तिवारी को सौंपी.  संगठन में युवाओं को भी विशेष तवज्जो देने के उद्देश्य प्रदेश में युवा इकाई का गठन  करने योजना बनाई . शिवसेना की युवा इकाई का अध्यक्ष बनने शिवसेना में सक्रिय सक्रिय कुलदीप तिवारी, प्रभात पुराणी व नितेश तिवारी  अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे. लेकिन नितेश तिवारी  द्वारा कुलदीप का समर्थन किए जाने के बाद युवा सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनने की होड़ में कुलदीप की दावेदारी भी स...

खरीदी केन्द्र सलेहा में किसान खरीद कर ला रहे चना छानने का छन्ना फिर भी नही हो रही चना की खरीदी , किसान भारी परेशान

Image
* उपार्जन केंद्र सलेहा में हो रही घोर लापरवाही , अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान किसान हो रहे हैरान सलेहा / पन्ना (रामप्रताप वर्मन ) - जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत खरीदी केंद्र सलेहा मंडी में लापरवाहियों का सिलसिला जारी है किसानों का आरोप है की समन्यवक किशन लाल चौधरी की लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि हम लोग दो  चार दिनों से पड़े हुए हैं यहां पर ना किसी प्रकार की कोई व्यवस्था है और ना ही यहां कोई सुरक्षा गार्ड व पुलिस प्रशासन की कोई व्यवस्था है क्योंकि यहां मंडी के अंदर से ट्रैक्टरों की बैटरी भी चोरी हो गई है मंगर यहां पर कोई देखने और सुनने वाला नहीं है ना ही किसी प्रकार की किसानों के लिए कोई व्यवस्था है हम लोग काफी परेशानी से गुजर रहे हैं और हमारा गल्ला समय पर नहीं तोला जा रहा है नाही यहां बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था है हम लोगों का चना नहीं तोला जा रहा है सर्वेयर लोकेश यादव का कहना है की जरा भी कचड़ा एवं बटरा वा छोटा दाना होगा तो आपका चना नहीं लिया जाएगा इस तरह से हम गरीब किसान भाइयों को परेशान किया जा रहा है और जिले के जवाबदार अधिकारी भी किस...

पन्ना जिले में मिले तीसरे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को जिला अस्पताल के कोविड हेल्थ केयर सेंटर में किया गया भर्ती , ग्राम बिलघाड़ी को किया गया सील

Image
पन्ना - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार गुनौर तहसील के ग्राम घाट सिमरिया में पूर्व में एक पाॅजिटिव व्यक्ति पाया गया था। उसके प्रथम सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों के सेम्पल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला सागर भेजे गए थे। उनमें 44 वर्ष निवासी बिलघाडी की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी गयी है।  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर ग्राम को कान्टेंमेंट जोन घोषित किया गया। जिससे संक्रमण के फैलाव को पूरी तरह रोका जा सके। यहां पर अमानगंज एवं गुनौर की स्वास्थ्य टीमें भी मौके पर पहुंची। पाॅजिटिव व्यक्ति की स्क्रीनिंग, कांटेक्ट हिस्ट्री, ट्रबल हिस्ट्री एवं सेम्पलिंग की कार्यवाही की गयी। जिला आरआरटी टीम द्वारा पाॅजिटिव व्यक्ति से ट्रबल हिस्ट्री एवं कांटेक्ट हिस्ट्री लिए जाने के उपरांत कांटेक्ट में आए व्यक्तियों की पहचान कर सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।  जिला स्तर से पहुंची आरआरटी टीम द्वारा कोरोना पाॅजिटिव  को निर्धारित एम्बुलेन...

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मिला तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज , ग्राम घटारी में मिले दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में था गुनौर तहसील के ग्राम बिलघाड़ी का युवक

Image
                  पन्ना - देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों चिंताजनक बात यह है कि जिले में बाहर से लौटने वालों में देश में कोरोना के हॉट स्पॉट बने इलाकों से आने वालों की संख्या सैंकड़ों में है। पहले बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन किया जाता था लेकिन अब होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। होम क्वारंटाइन का व्यक्ति द्वारा स्व अनुशासन और संयम के साथ जाने-अनजाने ईमानदारी से पालन न करने से कोरोना संक्रमण के प्रसार का खतरा बढ़ गया है। वहीं पन्ना जिले की गुनौर तहसील में ग्राम घाट सिमरिया के बाद बिलघाड़ी कोरोना का दूसरा केस सामने आने से इलाके के लोग खासे चिंतित हैं। पन्ना जिले में प्रवासियों की वापसी के बीच कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तीन हो गई है। जिले की गुनौर तहसील के ग्राम बिलघाड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना सैम्पल की जाँच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। सुबह-सुबह इसकी जानकारी मिलते ही पन्ना जिले का प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए। बिना किसी देरी के आनन-फानन में जिले क...

पन्ना जिले में यथावत 20 मई तक लागू रहेंगे धारा 144 के आदेश - कलेक्टर

Image
             पन्ना -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  कर्मवीर शर्मा द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में 5 मई को लॉकडाउन के अन्तर्गत दी गयी छूटों को आगामी 20 मई तक यथावत रखा गया है। यह आदेश 17 मई की अर्द्धरात्रि से पुन: प्रभावशील हो गया है जो 20 मई की अर्द्धरात्रि तक यथावत जारी रहेगा। जारी आदेश में आवश्यकतानुसार किसी भी समय संशोधन किया जा सकेगा।  यह आदेश पन्ना जिले की सम्पूर्ण राज्य सीमा के अन्तर्गत जनसामान्य के जानमाल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोकशांति भंग होेने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। इस आदेश का उल्लंघन करना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51-60 के तहत अपराध मानते हुए कार्यवाही की जाएगी। Editor - Sushil Barman

पन्ना पहुंचने पर प्रवासी श्रमिकों का पुष्पवर्षा से हुआ सम्मान , श्रमिकों की आंखों से छलके खुशी के आंसू

Image
पन्ना - कोरोना संक्रमण के चलते लाॅक डाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए शासन प्रशासन द्वारा श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने का प्रयास शुरू किए गए। बाहर फंसे श्रमिकों की मदद के लिये कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जहां श्रमिकों की समस्या की सूचना पर प्रशासन द्वारा सहायता की जा रही है। सोशल मीडिया में बीते समय की समस्या की खबरे वायरल होने पर कुछ श्रमिक भ्रमित और भयभीत देखे जा रहे थे। जिसे दूर करने एवं लोगों में राष्ट्र निर्माता श्रमिकों एवं अन्य लोगों को श्रमिकों की अहमियत का एहसास और सम्मान की भवना जगाने के लिए प्रभावी पहल की गयी। श्रमिकों के जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर उनका पुष्पवर्षा कर सम्मान किया गया। हेल्पलाइन नंबरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाईल नंबरों पर संपर्क कर मदद मागने वाले राजस्थान अजमेर में फंसे पन्ना जिले के पवई, अमानगंज और गुनौर के 527 प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा अजमेर की पत्रकार काॅलोनी से 10 बसों के माध्यम से सुक्षित तरीके से 17 मई 2020 को शाम लगभग 7ः00 बजे पन्ना लाया गया, जहां प्रशासनिक अधि...

जिला चिकित्सालय में बनाए गए कोविड-19 वार्डो का निरीक्षण , कलेक्टर द्वारा किया गया जिला मुख्यालय के कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण

Image
पन्ना - कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिला मुख्यालय में स्थापित किए गए कोविड हेल्थ केयर सेंटरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय में कोविड केयर के लिए स्थापित वार्डो का निरीक्षण किया गया। इन वार्डो में 45 बेड रेगुलर ऑक्सीजन सुविधा से लेस तथा 25 आईसीयू बेडों की स्थापना का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इन वार्डो में सभी तरह की चिकित्सा सुविधा, मनोरंजन सुविधा के साथ मरीजों के लिए अन्य सुविधाओं की व्यवस्था का अवलोकन कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन वार्डो के मरीजों के लिए टीव्ही की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। वार्डो की निगरानी रखने के लिए सीसीटीव्ही कैमरा स्थापित किए जाए। इन वार्डो में आने जाने के लिए पृथक से सर्वसुविधायुक्त प्रवेश मार्ग बनाया जाए। इन वार्डो में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए डाॅक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के लिए सर्वसुविधायुक्त कमरा तैयार रखा जाए। उसी कक्ष में सीसीटीव्ही कैमरे की माॅनीटरिंग व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक वार्ड में पेयजल की व्यवस्था महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक-पृथक शौचालय की व्यवस्था की जाए।  इसके उपरांत उन्होंन...

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज , पन्ना जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत घाट सिमरिया में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज

Image
* संक्रमित मरीज प्राइवेट वाहन कर दिल्ली से अपने साथियों के साथ पहुंचा था घर * जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या पहुंची दो *  कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से गुनौर के स्थानीय प्रशासन के हाँथ पैर फूले *   पन्ना जिले के हरदी के संक्रमित मरीज के ठीक होने पर अस्पताल से मिली छुट्टी पन्ना -    दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोरोना वायरस पन्ना जिले में भी अपनी तेजी से आमद दर्ज कराने में लगा हुआ है। पहले से कोरोना संक्रमित जिला का खिताब पा चुके पन्ना जिले के लिए 16 मई को एक बेहद परेशान करने वाली खबर आई है जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत घाट सिमरिया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है जानकारी मिली है कि कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना हॉट स्पॉट शहर दिल्ली से पिछले दिनों आया हुआ था जिसकी तबियत खराब होने पर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जहां जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त मरीज को घाट सिमरिया क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। पन्ना जिले में यह दूसरा संक्रमित मरीज मिला है इसकी मिलने के साथ ही जिले के लोगों में हड़कंप मच गया है प्राप्त जानकारी के अनु...

अतिक्रमण की चपेट में शिक्षा का मंदिर , जिले के जवाबदार अधिकारियों पर खड़े हो रहे सवालिया निशान , प्रशासन बेखबर

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत दबंगों का कहर इन दिनों खूब फलता फूलता नजर आ रहा है और तहसील से लेकर जिले तक जवाबदार अधिकारी आंख मिचोली का खेल खेलते नजर आ रहे हैं क्योंकि कोई किसी प्रकार की आम आदमियों द्वारा जिले के अधिकारियों तक शिकायती आवेदन दिया जाता है मंगर उस पर किसी प्रकार का अमल नहीं किया जाता  ना ही उस पर किसी प्रकार का ध्यान दिया जाता है बल्कि सीधे तौर पर ठंडे बस्ते पर डाल दिया जाता है इससे जवाबदार अधिकारियों के लिए चुनौती भरी बात है क्योंकि ऐसा ही एक मामला निकलकर प्रेस में आया है की  ग्राम पंचायत भिटारी की ग्राम मंगरेला के शासकीय प्राथमिक शाला मझयारी जन शिक्षा केंद्र कठवरिया संकुल सलेहा के शासकीय विद्यालय की जमीन एवं अधूरी पड़ी किचन सेट व बोर एवं विद्यालय की खाली पड़ी जमीन पर कुछ यादव समाज के दबंगों द्वारा कई वर्षों से कब्जा किया गया है जिससे ग्राम वासियों एवं विद्यालय मैं पदस्थ  कर्मचारियों द्वारा हमारे स्थानीय दैनिक संवाददाता से जानकारी देते हुए बताया गया की हम सभी ग्राम वासियों के द्वारा कई बार ऐसडियम कार्यालय एवं कलेक्टर कार्य...

ट्रक व बस चालक लूट रहे प्रवासी मजदूरों को , गांव , शहर तक छोड़ने के एवज में किराया के नाम पर वसूल रहे मोटी रकम , सेल्हा चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस आरक्षक जितेन्द्र सिंह व उनके साथियों ने प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -  इस वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है। वहीं प्रवासी मजदूर पैदल चलकर अपने गांवों के लिए आ रहे हैं। मजदूरों को अपने गांव , शहर तक पहुंचाने के लिये बड़े बड़े वायदे कर रही है कि सरकार मजदूरों को उनके घर तक अपने किराया से पहुंचाया जाएगा लेकिन ऐसा वास्तविक दृष्टि में नही हो रहा है। जब मजदूर अपने लिए स्वयं ट्रकों के माध्यम से एक आदमी का लगभग 2500 से 3000 रुपये देकर ट्रकों में आ रहें है। वह भी उनको बीच में छोड़ दिया जाता है 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में छोड़ दिया जाता है और वहां से भूखे प्यासे पैदल  चलकर वह अपने गांव तक पहुंचते हैं। मजदूरों से जब पूंछा गया कि सरकार बसें व ट्रेन चला रही है और आपको घर फ्री में पहुँचा रही है तो फिर आप लोग इतना किराया देकर क्यों आ रहे हैं। तो इस बात पर मजदूरों ने बताया कि ट्रक वाले तो एक आदमी का 2500 से 3000 रुपये तक लेते हैं लेकिन बस वाले तो 3500 से 4000 रुपये लेते हैं। मजदूरों ने कहा कि यह सरकार कहती कुछ है और करती कुछ और है। सेल्हा चैक पोस्ट पर तैनात पुलिस आरक्षक जितेन्द्र सिंह व उनके साथियों ने प्रवासी मजदूरों को...

देश की जनता की जान बचाने से ज्यादा जानलेवा शराब की जरूरत नहीं - सन्तोष मिश्रा , रामप्रताप वर्मन

Image
                   रामप्रताप वर्मन जिला मीडिया प्रभारी             संतोष मिश्रा  कांग्रेस जिला प्रवक्ता सलेहा (रामप्रताप वर्मन) - आज हमारे देश व दुनिया में महामारी का बहुत बड़ा संकट है।सारी दुनिया की स्थित बेहद खराब है।हमारा देश भी भारी मुसीबतों का सामना कर रहा है।महामारी के साथ साथ करोड़ों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।यह बात मीडिया में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले की गुनौर विधानसभा के कांग्रेस प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्रा व दैनिक संवाददाता रामप्रताप वर्मन ने कही उन्होंने यह भी कहा की वैसे भी हमारे देश में गरीबी और बेरोज़गारी बहुत अधिक है।लगभग डेढ़ माह से पूरा देश बंद था ।जिसके कारण करोड़ों लोगो का रोजगार छिन गया है। गरीबों व मजदूर वर्ग के लोगों के पास दो वक्त के भोजन की समस्या खड़ी हो गई है,हमारे देश की सरकार एवम् राज्य की सरकारों को पहले लोगो के भोजन व भरण पोषण की चिंता करनी चाहिए। लोगो को कैसे काम मिले यह सोचना चाहिए ।वैसे ही अभी महामारी का खतरा टला नहीं है अभी बढ़ रहा...

कांग्रेस नेता कमलनाथ सद्भावना मंच के प्रदेश महामंत्री व जिलाध्यक्ष पन्ना ने अपना वीडियो व बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बताया निराधार (असत्य) , देखें वीडियो

Image
              कांग्रेस नेता का जारी किया वीडियो पन्ना - कांग्रेस नेता सरफराज फारूकी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बताया निराधार जारी किया अपना बयान - मेरे और मेरे परिवार के ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से निराधार और असत्य है मेरे गांव मुडवारी के सरपंच पति जो कि भारतीय जनता पार्टी  एवं आरएसएस समर्थक होने के कारण उसके साथियों द्वारा क्योंकि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं मेरे खिलाफ कुछ दिनों पहले सरपंच पति राकेश सोनी और उसके गुर्गों द्वारा हरिजन एक्ट लगवाए जाने इसके बाद मेरे भाई को अकेला पाकर इन लोगों ने मारने की कोशिश की जिसका वीडियो भी मेरे पास है राकेश सोनी द्वारा यह भी कहा गया कि मैं गांव में हिंदू मुस्लिम दंगा करवा दूंगा जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो मीडिया का सहारा लेकर फर्जी न्यूज़ लगवाई जिससे मेरी और मेरे परिवार की भावनाएं आहत हुई है राकेश सोनी जोकि पवई थाना प्रभारी को मोटी रकम देकर अपनी गिरफ्त में लिए हुए हैं और कई लोगों के ऊपर हरिजन एक्ट 376 और ना जाने कितने फर्जी अपराध पंजीबद्ध कर कराए हुए हैं पवई थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद शुक्ला भी निस...

Breaking News - ट्रक एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत

Image
                           सांकेतिक फोटो       ट्रक - मोटरसाइकिल की भिड़ंत  मोटरसाइकिल सवार पिता व पुत्र की घटनास्थल  पर ही मृत्यु सलेहा (रामप्रताप वर्मन ) - कटन -गुन्नौर  सड़क मार्ग पर रात्रि करीब 9:00 बजे गुनौर तरफ से चना लेकर कटन की ओर ट्रक आ रहा था उसी दौरान  सिंघासर  पड़रिया निवासी  पिता-पुत्र मोटरसाइकिल से गुनौर की ओर जा रहे थे, उसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा  गई जिससे घटनास्थल पर ही पिता व पुत्र की मृत्यु हो गई तथा चना से लोड ट्रक घटनास्थल पर ही पलट गया इस हृदय विदारक घटना घटने से पन्ना जिले में शोक व्याप्त हो गया। थाना प्रभारी  सलेहा निरंकार सिंह द्वारा बताया गया यह हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल पर ही  पिता -पुत्र की मृत्यु हो गई पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर कार्यवाही की जा रही है।                पुनः सलेहा थाना अंतर्गत कटन के पास ट्रक एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत में मोटरसाइकिल सव...

कांग्रसी नेता के भाई द्वारा कोरोना योद्धा पुलिस वालंटियर को दी गई जान से मारने की धमकी

Image
मुड़वारी (रिपोर्टर सुरजीत नामदेव) - वर्तमान में पूरा विश्व एवं भारत देश कोरोना संकट से जूझ रहा है जिससे निपटने के लिए शासन एवं प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है वहीं कुछ लोग आए दिन कोरोना योद्धाओं, डॉक्टर, पुलिस, नर्स आदि पर हमला कर रहे हैं एवं उनके साथ बदसलूकी की जा रही है ऐसा ही एक मामला मुड़वारी मैं देखने को मिला। विगत रात्रि करीब 9:00 बजे कांग्रेसी नेता सरफराज मोहम्मद का भाई कमर मोहम्मद पुलिस वॉलिंटियर बालमुकुंद नामदेव के घर में आकर धमकाया गया और उसे जान से मारने की धमकी दी गई तथा कई प्रकार के अपमानजनक अपशब्द भद्दी गालियां दी गई पूर्व में भी सरफराज मोहम्मद अपने आपको कांग्रेसी नेता बताकर कई लोगों के साथ गाली-गलौज कर चुका है और शासकीय माध्यमिक शाला मुड़वारी के कोराइन टाइनसेंटर में तैनात रमेश चौकीदार के साथ भी अभद्रता की जा चुकी है जिसकी सूचना पहले ही थाना पवई में दर्ज कराई जा चुकी है आरोपी के भाई सरफराज द्वारा सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट आए दिन डाली जाती हैं जिससे कभी भी समाज में अशांति भड़क सकती है जिसकी सूचना भी पवई थाना मैं दी जा चुकी है अतः उपरोक्त आरोपियों...

फूलों की बारिश कर सलेहा के जैन बंधुओं नें कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित दी बधाई

Image
सलेहा (रामप्रताप वर्मन) -   पन्ना जिले के थाना सलेहा में जैन समाज के व्यापारी एवं समाजसेवी व युवा वर्ग के द्वारा पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत के कर्मवीर कोरोना वायरस में कार्यरत एवं रात दिन ड्यूटी में तैनात कर्मवीरों  का पुष्प वर्षा फूल माला एवं मिठाई खिला कर  स्वागत वंदन किया गया और जैन समाज के समाजसेवी पवन जैन द्वारा यह भी कहा गया कि हमारे सलेहा  क्षेत्र के हर कोने कोने में पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है आज उसी का नतीजा सामने है कि हमारा क्षेत्र सुरक्षित है ऐसे संघर्षशील योद्धाओं को  बारंबार सलाम  पुलिस वा स्वास्थ विभाग के कर्मवीरों ने कहा की कोरोना के खिलाफ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे यह तो हमारा कर्तव्य है और आप लोगों का भी सराहनीय योगदान रहा है। इसी बीच सलेहा के सभी जैन समाज के  सम्मानीय बुजुर्गों द्वारा ग्राम पंचायत सलेहा सचिव प्रीतम सिंह , थाना प्रभारी निरंकार सिंह परिहार , सुयश पांडे  एवं समस्त पुलिस स्टाफ , पटवारी संजय शुक्ला , डॉ अजय कुमार चौधरी , इंद्रकुमार पाण्डेय एवं समस्त स्वास्थ्य विभाग स्टाफ , प...

पुलिस थाना देवेंद्रनगर में दिनांक 04 मई 2020 को लॉकडाउन एवं धारा 144 जा. फौ. का उल्लंघन करने पर थाना देवेन्द्रनगर मे 01 व्यक्ति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज, अब तक हुई कुल 57 कार्यवाही

Image
पन्ना / देवेंद्रनगर (संवाददाता - कैलाश कुमार पाण्डेय) :- पुलिस अधीक्षक महोदय मयंक अवस्थी द्वारा जिले में नोबेल कोरोना संक्रमण वायरस बीमारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये गये है। लोगों को घरों में रहने तथा अति आवश्यक कार्य होने पर मास्क लगाकर  बाहर निकलना अनिवार्य किया गया है।  संपूर्ण देश में चल रहे लॉक डाउन तथा मास्क लगाने का अमल जनता से कराने के निर्देश संपूर्ण जिले के थाना प्रभारियों को दिए हैं यदि कोई व्यक्ति बिना कारण के या बिना मास्क लगाये रोड पर घूमता पाया जाता है तो वह धारा 144 एवं लॉक डाउन का उल्लंघन है दिनांक 04.05.2020 को थाना देवेन्द्रनगर क्षेत्र में थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशों का पालन करते हुए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना आर. एस. रावत के मार्गदर्शन में कस्वा देवेन्द्रनगर मे ऐसे व्यक्ति जो बिना वजह के पैदल या मोटर सायकिल से बिना मास्क लगाये घूमते मिले जिसके विरूद्ध धारा 188 सहित अन्य धाराओ मे कार्यवाही की गई है। थाना देवेन्द्रनगर मे धारा 188 भादवि की अब तक 56 कार...

मध्यप्रदेश के सतना जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, अहमदाबाद से लौटा था

Image
सतना / सतना में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पीड़ित मरीज कोटर तहसील के खम्हरिया गांव का रहने वाला है। सूचना मिलते ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम खम्हरिया पहुंचकर पीड़ित मरीज को रीवा मेडिकल कॉलेज भेजने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मरीज 6 मार्च को अहमदाबाद में निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। इस दौरान कोरोना टेस्ट होने पर रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उधर हालात खराब होते गए। जिस पर सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां से स्थिति बहुत गंभीर देखते हुए अंतिम समय घर जाने की सलाह दे दी गई। विगत दिवस वह एंबुलेंस से बेटे के साथ जिला अस्पताल पहुंच गया था। जिसके बाद गंभीर हालत देख तत्काल सेंपल भेजे गए। जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उधर उसके साथ आए बेटे को भी आइसोलेट कर दिया गया है। उसका भी सेंपल लेकर जांच के लिए रीवा भेजा रहा है। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

पन्ना जिले में कोरोना वायरस रोकथाम एवं बचाव हेतु कार्यवाही जारी

Image
पन्ना / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा बताया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित नोबल कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में निरंतर कार्यवाही जारी है। इनमें विदेश से आए 08 लोगों को पूर्व से ही कम्युलेटिव किया गया था। इन सभी यात्रियों का होम कोरेन्टाईन पूर्ण हो चुका हैै। अन्य राज्यों एवं जिलों से 03 मई को आए 561 व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार बाहर से आए कुल 15906 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। जिले के 561 व्यक्तियों का स्क्रीनिंग की गयी। जिले में अब तक 15906 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें आज दिनांक को 561 लोगों को होम क्वारेन्टाईन किया गया है। अब तक जिले में कुल 9470 व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाईन में रखा गया है। जिसमें 5132 व्यक्तियोें का होम कोरेन्टाईन पूर्ण किया गया। हाॅस्पिटल आईसोलेशन में अब तक 2 मरीज भर्ती किए गए थे। अब तक 224 नमूने लिए जा चुके हैं। कोरोना वायरस सैम्पल रिर्पोट में एक व्यक्ति पाॅजिटिव तथा 204 नमूने निगेटिव पाए गए हैं तथा 15 सेम्पल रिपोर्ट अप्राप्त हैं एवं पैथाॅलोजी द्व...

सी.एम. हेल्पलाइन से 5 लाख से अधिक लोगों को मिली राहत

Image
पन्ना / प्रदेश में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन में सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 आम नागरिकों और सभी जरूरतमंदों के लिये सबसे बड़ा आसरा केन्द्र बन गया है। इस नम्बर पर अब तक 5 लाख 24 हजार 465 लोगों को फोन करने पर भोजन, राशन, दवाओं, परिवहन तथा अन्य प्रकार की राहत उपलब्ध कराई गई है। सी.एम. हेल्पलाइन किसानों के लिये भी मददगार साबित हो रही है। इस पर अब तक किसानों की फसल कटाई, फसल परिवहन आदि की 1023 समस्याओं का तुरंत निराकरण सुनिश्चित किया गया है।     प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार सी.एम. हेल्पलाइन नम्बर 181 पर अब तक भोजन संबंधी 4 लाख 25 हजार 402, परिवहन संबंधी 29 हजार 361, दवाइयों संबंधी 28 हजार 409, आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध, सब्जी आदि संबंधी 14 हजार 713 तथा अन्य प्रकार की 26 हजार 580 समस्याओं की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर सहायता मुहैया कराई गई। Editor - Sushil Barman Contact - 7000606753 Whatsapp - 8517866847

पन्ना जिले के नागरिकों को चिंतित होने की आवश्यकता नही - कलेक्टर , जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला

Image
पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा         पन्ना /  कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिले में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी कोबिड केयर सेंटर बनौली छात्रावास के लिए रवाना हुए। यह छात्रावास बनौली बस्ती से बाहर स्थित है। जहां लोगों का आना-जाना नही होता। कोबिड केयर सेंटर रहवासी क्षेत्र से बाहर होने के कारण क्षेत्र के लोग सम्पर्क में नही आए। संबंधित कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले समस्त लोगों की पहचान कर ली गयी है। उन सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर आइसोलेट कर दिया गया है। देर रात तक कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ संबंधित अमले ने संक्रमण को रोकने संबंधी चाकचौबंध सुरक्षा सुनिश्चित की गयी। यह व्यवस्था सुनिश्चित कराने के उपरांत कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले के लोगों को घबराने एवं चिंतित होने की आवश्यकता नही है।     मुख्य ...

*बून्द बून्द पानी को तरस रहे ग्राम पंचायत नयागांव के कटरावासी , आज तक नही मिला ग्राम कटरा वासियों को नल जल योजना का पानी*

Image
* कलेक्टर द्वारा आश्वासन देकर फिर नही ली ग्रामीणों की सुध *ग्राम पंचायत नयागांव की टँकी बनी शोपीस पन्ना /   पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत नयागांव में वर्ष 2010 -11 में केंद्र सरकार द्वारा नल जल योजना के तहत ग्रामवासियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी स्वीकृत की गई थी जिसके तहत ठेकेदार द्वारा टंकी निर्माण कार्य करने में करीब 10 वर्ष से अधिक का समय व्यतीत हो गया लेकिन टंकी का संचालन आज भी नहीं किया गया जिसको लेकर ग्रामवासियों द्वारा कई बार जिला प्रशासन तथा प्रदेश के आला अधिकारियों एवं नेताओं को आवेदन देकर अवगत कराया गया इसके उपरांत विगत समय हुए लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर ग्रामवासियों द्वारा जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया की नल जल योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण नहीं होता तब तक हम मतदान नहीं करेंगे जिस पर कलेक्टर द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया की टंकी का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा तब कहीं ग्रामवासियों द्वारा मतदान किया गया जिस पर विभागीय एजेंसी एवं ठेकेदार द्वारा प्रशासन के दबाव में कुछ दिनों से कार्य को प्रारंभ किया गया लेकिन वह सिर्फ खान...